"ब्लैक होल" के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था ? एस चंद्रशेखर ने
नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?ग्रेफाइट को
विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है ?टंगस्टन का
वायु भरे गुब्बारे में हीलियम गैस को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता क्यों दी जाती है ?क्योंकि वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
इंडेन गैस किन दो का मिश्रण है ?ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
कौन सी गैस प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है ? Co2
गोल्डन धान में सर्वाधिक किस विटामिन की मात्रा होती है ?विटामिन ए की
मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है ?आंख
आंख के रेटिना की परंपरागत कैमरे के किस भाग से तुलना की जा सकती है ?शटर से
एनोस्मिया किसे कहते हैं ? घ्राण संवेदना की कमी को
मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली कौन सी है ?गैम्बूसिया
थोमब्रिन का सम्बन्ध किस प्रक्रम से है ?रक्त जमाव से
एड्स किस से होता है ?विषाणु से
BMD परीक्षण किस की पहचान करने के लिए किया जाता है ?ऑस्टियोपोरोसिस की
एमनियोसेन्टोसिस एक तरीका है क्या पता लगाने का ? भ्रूण के लिंग का
कुछ वनस्पति जातियां कीटहारी होती हैं। ऐसा क्यों है ?वे नाइट्रोजन न्यून मृदा में उगने के लिए अनुकूली हैं, तथा इस लिए पर्याप्त नाइट्रोजन पोषण प्राप्त करने के लिए वे कीट पर निर्भर करती हैं।
नीले हरे शैवाल की कुछ जातियों की कौन सी विशेषता उन्हें जैविक खाद के रूप में उपयोग करने में सहायक होती हैं ?उनमें ऐसी क्रियाविधि होती है जो वायुमंडलीय नाइट्रोजन को आसानी से ग्रहण कर सकते हैं।
"किंग कोबरा" एकमात्र ऐसा सर्प है, जो अपना घोंसला बनाता है। वह अपना घोंसला क्यों बनाता है ? यह अण्डप्रजक सर्प है जो घोंसलों में अंडे देता है। और अंडे से बच्चे निकलने तक घोंसले की पहरेदारी करता है।
अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के संदर्भ में भुवन क्या है ?इसरो का भू पोर्टल जिसमें भारत के त्रिविम प्रतिबिंम्बन की क्षमता है।
अगर एक आलू को कागज की सफेद विना छपी प्लेट के ऊपर रखकर सूक्ष्म तरंग ओवन में रख दिया जाए तो आलू गर्म हो जाता है परंतु प्लेट नहीं। यह क्यों संभव है ?आलू में पानी होता है जबकि कागज में पानी नहीं होता।
Post a Comment