मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 11 फरवरी से 20 फरवरी 2018
ग्वालियर में 11 फरवरी 2018 को 'नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह' आयोजित किया गया।
इस आयोजन में सहायक उपकरण वितरण के साथ-साथ
1400 दिव्यांगों को स्वरोजगार, रोजगार तथा नौकरी देने का काम भी किया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार सरकार प्रतिमाह 500 रूपए की
दिव्यांग पेंशन दे रही है।
एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल
उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी पर ग्वालियर में दिव्यांग एवं वृद्धजनों के
सहायतार्थ पुनीत आयोजन 'नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह हुआ था ।
चतुर्थ् डॉ. राममनोहर लोहिया स्मृति
व्याख्यान-2018 ग्वालियर में आईटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा की डॉ. राममनोहर लोहिया भारतीय राजनीति के
कबीर थे।
भोपाल के जम्बूरी मैदान में 12 फरवरी को
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भावांतर भुगतान योजना का
प्रमाण-पत्र वितरण और कृषि महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ।
हाल ही मे राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने
ग्वालियर जिले के ग्राम अड़ूपुरा की शासकीय एवं प्राथमिक व माध्यमिक शाला तथा
आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।
ग्राम अड़ूपुरा आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र पहुँचीं
स्नेह सम्मेलन का किया शुभारंभ किया।
छिन्दवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड के ग्राम
कोकनपिपरिया में अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के 13वें राष्ट्रीय अधिवेशन के
समारोह आयोजित हुआ।
यहाँ पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृति विभाग
गोंडी भाषा के शब्दकोष का प्रकाशन करायेगा।
इस वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा गेहूँ का समर्थन
मूल्य 1735 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है, जिसे इस योजनांतर्गत प्रोत्साहन राशि
जोड़कर 2000 रूपये प्रति क्विंटल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह अगले वर्ष
धान में भी 200 रूपये प्रति क्विंटल बोनस राशि दी जाएगी ।
प्रदेश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल दतिया
में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का परिसर
शीघ्र प्रारंभ होगा।इलेक्ट्रॉनिक और प्रिन्ट मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के
विस्तार के दृष्टिगत दतिया में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के परिसर की आवश्यकता थी।
भारत भवन की 36वीं वर्षगाँठ को समारोहपूर्वक
भोपाल में 13 से 23 फरवरी तक आयोजित किया जागया । इस समारोह में कला प्रदर्शनियाँ, गायन, वादन, कला शिविर, लोक संगीत, नृत्य, कविता-पाठ, कहानी-पाठ, फिल्म नाटक पर केन्द्रित प्रस्तुतियाँ
की गयी।
केन्द्र प्रवर्तित नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना
को योजना के प्रथम चरण में रतलाम, विदिशा, छिन्दवाड़ा, शिवपुरी, दतिया, खण्डवा और शहडोल में मेडिकल कॉलेज के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं
परिवार कल्याण मंत्रालय ने 528 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी।
छिंदवाड़ा जिले के परासिया विकासखंड के ग्राम
झुर्रेमाल की कुमारी पायल सल्लाम ने मलेशिया में 14 से 18 दिसंबर 2017 तक आयोजित
43वीं गोशिन रियू अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप-2017 में भाग लिया। इस
चैम्पियनशिप में पायल ने व्यक्तिगत काता स्पर्धा (ब्लेक बेल्ट वर्ग) में बेहतरीन
प्रदर्शन करते हुये रजत पदक जीता।
'चम्बल संभाग में बीहड़ को कृषि योग्य
बनाने के लिये 1200 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे''
पण्डित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय एवं
संस्थान भोपाल में 20 फरवरी से 30 मार्च, 2018 तक नि:शुल्क वमन शिविर का आयोजन
किया जा रहा है।
देवास जिले में भौंरासा को तहसील बनाने की
घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की है।
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के आंवली घाट को
धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा ने 15
फरवरी को रायसेन के गोपालपुर में प्रदेश के पहले तितली पार्क का लोकार्पण किया।
राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में विकास
गतिविधियों के संचालन के लिये दी जाने वाली पंच परमेश्वर योजना की राशि के उपयोग
के लिये नवीन दिशा-निर्देश जारी कर दिए गये हैं। अब इस योजना मद से कम से कम 75
प्रतिशत राशि का उपयोग ग्राम में अधोसंरचना विकास पर तथा 10 प्रतिशत राशि पेयजल
व्यवस्था पर खर्च करना अनिवार्य होगा।
मंदसौर जिले के पर्यटन स्थल गांधी सागर में 17
से 26 फरवरी को झील महोत्सव आयोजित हुआ पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
श्री सुरेन्द्र पटवा 19 फरवरी को शुभारंभ करेंगे। म.प्र.राज्य पर्यटन विकास निगम
के अध्यक्ष श्री तपन भैमिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर बांध चम्बल
नदी पर निर्मित है। यह बाँध घने जंगल के बीच असीम प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण
होने के कारण पर्यटकों को आकर्षित करता है। बांध के 19 द्वार हैं। 1960 में हुआ
था। बांध के निकट एक उद्यान विकसित किया गया है। इसमें चम्बल माता की प्रतिमा
स्थापित है जिसके हाथ में धारित कलश से निरंतर जल प्रवाहित होता है।
मंदसौर जिले में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर, सम्राट यशोवर्धन संग्रहालय, श्री नटनागर शोध संस्थान, सौंधनी, सेवा कुंज, लदूना, खेजड़िया भोप की गुफाएँ, दूधाखेड़ी, धर्मराजेश्वर मंदिर, पोला डुंगर (गरोठ) एवं हिंगलाजगढ़ का
किला महत्वपूर्ण है।
विदिशा निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री चक्रेश जैन
का हाल ही मे निधन हो गया ।
सतना जिले में मुकुन्दपुर टाईगर सफारी के नाम
से स्थित सफारी 30 अप्रैल 2010 को स्थापित किया गया है।
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में 12 फरवरी
2018 की स्थिति में पात्र परिवारों के लिए कुल 29 करोड़ 34 लाख 82 हजार 985
किलोग्राम खाद्यान्न आवंटित किया गया है। इसमें से 21 करोड़ 92 लाख 60 हजार 554
किलोग्राम गेहूं और 7 करोड़ 42 लाख 22 हजार 431 किलोग्राम चावल और एक करोड़ 16 लाख
39 हजार 786 किलोग्राम नमक आवंटित किया गया है
अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों को 35
किलोग्राम एवं प्राथमिकता परिवारों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान
से एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरित किया जाता है।
मध्यप्रदेश की नगरपालिकाओं एवं पंचायतों के बीच
वर्ष 2020-2025 की पंचवर्षीय अवधि के लिये राज्य के करों, शुल्कों, फीस और पथकर आदि वितरण की नीति तैयार
करने के लिये पाँचवें राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया है। पूर्व मंत्री श्री
हिम्मत कोठारी को आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
Post a Comment