मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 1 मार्च से 10 मार्च 2018
अंतराष्ट्रीय एथेलेटिक सिंथेटिक ट्रेक का शुभारंभ भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने किया।
विश्व वन्य प्राणी दिवस 3 मार्च के अवसर पर भोपाल के वन विहार में आज वृहदकार बिल्लियों (शेर, चीता, बाघ आदि) के संरक्षण के संबंध में 'वॉक इन वर्कशॉप' जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
अशोकनगर जिले की तहसील पिपरई के ग्राम ढोढिया एवं गुन्हेरू में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन हुआ।
फरवरी-2018 में ओला-वृष्टि से 50 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति पर सिंचित फसल के लिये 30 हजार रुपये तथा वर्षा आधारित फसल के लिये 16 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के मान से अनुदान सहायता राशि दी जायेगी। अभी यह राशि क्रमश: 15 हजार और 8 हजार रुपये है।
भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 8,9 एवं 10 फरवरी को वन्य प्राणी संख्या आंकलन गणना वर्ष 2018 सम्पन्न की गई। गणना में 1575 से अधिक वन्य प्राणी पाए गये। इनमें स्वतंत्र विचरण करने वाले लगभग 1282, केप्टिव वन्य प्राणी 261 और रेस्क्यू सेंटर में 32 वन्य प्राणी पाए गये।
राज्य सरकार ने मनरेगा योजना में कराये गए कार्यों की मॉनिटरिंग सेटलाइट के माध्यम से करवाने का फैसला किया है।
मनरेगा के तहत इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) की 'भुवन' मोबाइल एप्प के माध्यम से जियोटेग फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड की जा रही है।
1 अप्रैल से ‘‘एम- शिक्षा मित्र मोबाईल एप‘‘ के माध्यम से कर्मचारियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति ऑनलाईन दर्ज की जाएगी। साथ ही बच्चों की उपस्थिति के आधार पर मध्यान्ह भोजन की भी ऑनलाईन मॉनीटरिंग होगी।
8 मार्च को भोपाल में राज्य स्तरीय सम्मान, सुरक्षा, स्वरक्षा महिला सम्मेलन आयोजित किया गया ।
सतना जिला चिकित्सालय नेशनल क्वालिटी एश्योरेन्स स्टेन्डर्ड (NQAS) सर्टिफिकेशन हासिल करने वाला मध्यप्रदेश का पहला चिकित्सालय बन गया है।
एन क्यू ए एस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्टिफाइड स्टेडर्ड है, जिसके तहत भारत सरकार द्वारा राज्य की स्वास्थ्य संस्थाओ के लिये मानक बनाये गये हैं।
इससे अस्पताल को प्रति वर्ष 40 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि केन्द्र शासन से प्रति वर्ष मिलेगी।
सिंधी साहित्य अकादमी, भोपाल द्वारा सिंधी महिला कवयित्री सम्मेलन 11 मार्च को रवीन्द्र भवन में आयोजित होगा।
वर्तमान में सिंधी साहित्य अकादमी, भोपाल के निदेशक राजेन्द्र प्रेमचन्दानी 'कमल' हैं।
मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के संयोजन में राजा भर्तृहरि व्याख्यान 12 मार्च को शाम कालिदास अकादमी, उज्जैन में आयोजित होगा।
Post a Comment