मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 20 फरवरी से 28 फरवरी 2018 { MP Current affair in Hindi }
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2004 में विद्यालयों में बच्चों को पका हुआ भोजन देने की व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के प्रथम चरण में यह योजना केवल प्राथमिक विद्यालयों में लागू की गई थी।
वर्ष 2008 से माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के लिये भी मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था प्रारंभ की गई है ।
प्रदेश के 85 विकासखण्ड के 25 हजार विद्यालयों के 11.50 लाख विद्यार्थियों को योजना के माध्यम से अतिरिक्त पोषण-आहार सप्ताह में तीन दिन प्रदान किया जा रहा है।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल 22 फरवरी को सागर जिले में गढ़ाकोटा तहसील मुख्यालय पर आयोजित किये जा रहे रहस मेले का शुभारंभ किया। यह 5 दिवसीय मेला वास्तव में बुन्देलखण्ड की कला, संस्कृति और कल्याणकारी योजनाओं का त्रिवेणी संगम है।
रहस मेले में 24 फरवरी को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत के मुख्य अतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों का सम्मेलन, जिला स्तरीय स्पर्श मेला एवं नशामुक्ति सम्मेलन तथा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
देश में सबसे पहले आनंद विभाग गठित करने वाली मध्यप्रदेश सरकार ने आनंद विभाग की गतिविधियों का निरंतर विस्तार करते हुए एक अभिनव पहल की है। भोपाल में 22 और 23 फरवरी को हैप्पीनेस इंडेक्स के संबंध में एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 22 फरवरी को 'दुनिया में भाषायी संदर्भ' विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है।
प्रदेश में गर्भवती माताओं की बेहतर देखभाल से नवजात शिशु मृत्यु दर 51 से घटकर 32 हो गई है।
रोशनी क्लीनिक व्यवस्था में गर्भवती महिलाओं की प्रसव संबंधी तथा अन्य बीमारियों की जाँच एवं उपचार के लिये सप्ताह में प्रत्येक बुधवार जिला चिकित्सालय में गई है।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना में माह की 9 तारीख को सरकारी अस्पताल में प्रायवेट और सरकारी डॉक्टरों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की जाँच की जा रही है।
न्यू बोर्न केयर इकाई नवजात शिशुओं की देखभाल करने के लिये 1536 प्रसव केन्द्रों पर संचालित की जा रही हैं।
बारह वर्ष तक के बच्चों में अति गंभीर लक्षणों के होने पर उन्हें तत्काल उपचार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बाल गहन चिकित्सा इकाई का निर्माण किया गया है। अभी यह इकाइयाँ 7 जिलों मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, रतलाम, भोपाल और छिन्दवाड़ा में चल रही हैं।
पीडियाट्रिक-इमरजेंसी ट्रायऐज एवं ट्रीटमेंट यूनिट में गंभीर रूप से बीमार शिशु के चिकित्सालय आने पर लक्षणों के आधार पर उपचार किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में यह यूनिट कार्य कर रही है।
कुपोषित बच्चों को भर्ती कर उपचार करने के लिये पोषण पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की गई है।
जन-समुदाय को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के मकसद से दस्तक अभियान वर्ष 2017 से शुरू किया गया है। इसमें 76 लाख 68 हजार 973 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। गंभीर कुपोषित 26 हजार 973 बच्चों की पहचान की गई। इसमें से 8 हजार 256 बच्चों को पोषण-पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचारित किया गया।
वर्ष 2005 में शिशु मृत्यु दर 76 और नवजात शिशु मृत्यु दर 51 से घटकर वर्ष 2016 में क्रमश: 47 एवं 32 प्रति हजार जीवित जन्म रह गई है।
मध्यप्रदेश संदेश का प्रकाशन 1905 में ग्वालियर से शुरू हुआ था। उस वक्त इसका नाम जयाजी प्रताप था। बीच में इसका प्रकाशन मध्य भारत संदेश नाम से भी किया गया। नये मध्यप्रदेश के गठन के साथ ही इसे मध्यप्रदेश संदेश नाम दिया गया। यह वर्ष इसके प्रकाशन का 114वाँ वर्ष है।
मध्यप्रदेश शासन की आमुख मासिक पत्रिका मध्यप्रदेश संदेश अब जनसंपर्क की मुख्य वेबसाइट 'ई-मैगजीन' के रूप में उपलब्ध है
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा निवासी फ्लांइग ऑफिसर सुश्री अवनी चतुर्वेदी को अकेले फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पॉयलेट बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मध्यप्रदेश में आनंद विभाग मेटिव सेन्टर, इजरायल और रेखी फाउंडेशन के सहयोग से प्रदेश के विद्यालयों तक पहुंचेगा। इसके जरिये आनंद विभाग की गतिविधियों के विस्तार से विद्यार्थी वर्ग भी लाभान्वित होगा
'नमामि देवी नर्मदे' सेवा यात्रा के दौरान 2 जुलाई 2017 को विभाग द्वारा नर्मदा तट एवं बेसिन क्षेत्रों के 24 जिलों में 14 हजार 422 कृषकों की निजी भूमि पर 11 हजार 104 हेक्टेयर क्षेत्र में 41 लाख 72 हजार फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस वर्ष 2 जुलाई 2018 को होने वाले पौध रोपण के लिए विभाग को 75 लाख पौध रोपण का लक्ष्य दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मुरैना में शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए एक करोड़ 60 लाख रूपये की लागत के शहीद स्मारक का लोकार्पण किया।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा सत्र 2018-19 से मुरैना में सैनिक स्कूल खोले जाने की घोषणा की है।
मध्यप्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की पहल पर ऐसे सभी घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है जो वर्षों से इसके अभाव में रोशनी से वंचित थे। प्रदेश के 3 जिले ऐसे हैं जिनके शत-प्रतिशत घर सौभाग्य योजना के शुरू होने के बाद बिजली से जगमग हो चुके हैं। इनमें इंदौर, नीमच, मंदसौर जिलों ने शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर ली है।
सौभाग्य योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। शेष 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्य-तिथि पर गीतांजलि चौराहे भोपाल में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
आधार अधिनियम के अन्तर्गत बच्चों की 5 और फिर 15 वर्ष की आयु पर आधार की बायोमैट्रिक सूचना को अद्यतन करवाना अनिवार्य है।प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री मनु श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है कि दो वर्ष की अवधि में आधार को अद्यतन नहीं करवाने पर वह निष्क्रिय हो जायेगा तथा आगामी एक वर्ष में अपडेशन नहीं करवाने पर आधार को लोप कर दिया जायेगा। तद्नुसार 15 वर्ष की आयु पर बायोमैट्रिक अपडेशन नहीं करवाने पर आधार का 18 वर्ष पर लोप हो जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के बजट में अधोसंरचना विशेषकर सिंचाई और कृषि के लिये किये गये कार्य राज्य की समृद्धि के आधार हैं। कृषि एवं कृषि सम्बद्ध कार्यों के लिए 37 हजार 498 और ऊर्जा के लिये 17 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
राज्य शासन ने जबलपुर संभाग कमिश्नर श्री गुलशन बामरा को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ कमिश्नर रीवा संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
Post a Comment