मात्रकों की परिभाषाएँ- एस.आई. मूल राशि
एस.आई. मूल राशियों के मात्रकों की परिभाषाएँ
मीटर (m)-
प्रकाश द्वारा
निर्वात में 299,792, 458 समय-अंतराल
में तय किए गए पथ की लंबाई एक मीटर है (सत्राहवाँ सी.जी.पी.एम., 1983)।
किलोग्राम(kg)-
किलोग्राम
द्रव्यमान का मात्रक है। यह अंतरराष्ट्रीय मानक किलोग्राम द्रव्यमान के बराबर है (तृतीय
सी.जी.पी.एम. 1901)
सेकंड(s)-
एक सेकंड Cs-133
परमाणु की निम्नतम अवस्थाओं के दो हाइपरपफाइन स्तरों के बीच के संक्रमण के संगत
होने वाले विकिरण के 9192631770 आवर्तों की अवधि के बराबर है। (तेरहवाँ सी.जीपी.एम.
1967)
ऐम्पियर(A)-
वह स्थिर विध्युत
धारा है, जो निर्वात में 1 मीटर की
दूरी पर स्थित दो सीधे अनंत लंबाई वाले समानांतर एवं नगण्य वृत्तीय अनुप्रस्थ काट
में प्रवाहित होने पर तारों के बीच प्रति मीटर लंबाई पर 2×10 की घात 7 न्यूटन का बल उत्पन्न करती है (नौवाँ
सी.जी.पी.एम. 1948)
केल्विन (K)-
जल के
त्रिक बिंदु के ऊष्मागतिक ताप के 1/273.16वें भाग को ‘केल्विन’ कहते हैं (तेरहवाँ सी.जी.पी.एम.
1967)
मोल (mol)-
मोल किसी निकाय
में पदार्थ की वह मात्रा है, जिसमें मूल कणों
की संख्या उतनी ही है, जितनी 0.012 kg कार्बन-12 में उपस्थित परमाणुओं की संख्या। जब मोल प्रयुक्त हो, तो मूल कणों (जो परमाणु अणु आयन, इलेक्ट्रॉन अथवा दूसरे कण हों) इंगित करना
चाहिए (चौदहवाँ सी.जी.पी.एम, 1971)।
केंडेला (cd)-
केंडेला किसी दिशा में 540 × 10 की घात 12 आवृत्ति वाले
स्रोत की ज्योति-तीव्रता है, जो उस दिशा में (1/683)
वाट, प्रति स्टिरेडियन की
विकिरण-तीव्रता का एकवर्णीय प्रकाश उत्सर्जित करता है। (सोलहवाँ .जी.पी.एम.1979)।
Post a Comment