उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा इंदौर में नॉन स्पेशल इकनॉमिक जोन (नॉन एसईजेड) आईटी पार्क तैयार किया जा रहा है।
क्रिस्प-जैकवार प्लम्बिंग प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना भोपाल मे की गयी है।
उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल द्वारा सुप्रसिद्ध सारंगी वादक पद्मश्री उस्ताद अब्दुल लतीफ खाँ की स्मृति में 2 और 3 मई को दुर्लभ वाद्य प्रसंग का आयोजन रवीन्द्र भवन में प्रतिदिन सायं 7 बजे से किया गया ।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा देश में रीवा सौर परियोजना को मॉडल रूप में स्थापित करने के बाद शाजापुर, आगर और नीमच में भी सोलर पार्क सौर परियोजनाओं की तैयारी कर ली गई है।
शाजपुर सोलर पार्क 500 मेगावॉट, आगर 550 और नीमच सोलर पार्क 450 मेगावॉट का होगा।
विश्व की सबसे बड़ी सौर परियोजनाओं में से एक मध्यप्रदेश की रीवा सौर परियोजना को केन्द्र शासन द्वारा देश के अन्य राज्यों के समक्ष मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसे विश्व बैंक प्रेसिडेंट अवार्ड भी मिल चुका है।
प्रधानमंत्री के पेरिस समझौते के तहत देश में वर्ष 2022 तक 100 गीगावाट क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रदेश में 2000 मेगावाट के सौर पार्क की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।
प्रदेश में वर्ष 2017-18 में 4 हजार 281 करोड़ रूपये की खनिज राजस्व आय प्राप्त हुई है। पिछले 14 वर्षो में राजस्व आय में 400 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।
मध्यप्रदेश देश के आठ खनिज सम्पन्न राज्यों में से एक है। राज्य के विपुल खनिज भण्डार प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास की प्रमुख कड़ी है। खनिज राजस्व का प्रदेश की राजकोषीय आय में महत्वपूर्ण स्थान रहा है।
हीरा उत्पादन में प्रदेश का राष्ट्र में एकाधिकार होने के साथ ताम्र अयस्क, मैंगनीज के उत्पादन में देश में पहला स्थान है।
रॉक फास्फेट और चूना पत्थर के उत्पादन में दूसरा और कोयले के उत्पादन में प्रदेश का देश में चौथा स्थान है।
हाल ही में राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने जबलपुर में दादा देवजी नेत्रालय में अत्याधुनिक तकनीक वाली मशीन विटीज हाइपरसोनिक विक्टोटॉमी मशीन का लोकार्पण किया।
मध्यप्रदेश को सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मध्यप्रदेश में सुव्यवस्थित वेबसाइट बनाने और फिल्म अनुकूल बुनियादी ढांचा स्थापित करने के साथ विभिन्न तरह की सहूलियतें दी गई हैं। ज्यूरी ने 16 राज्यों में से सर्व-सम्मति से मध्यप्रदेश का चयन किया।
प्रदेश में वाणिज्यिक कर विभाग ने उपभोक्ताओं को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कर की दरों में कमी का लाभ दिलाने और शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के लिये एंटी प्रोफेटियरिंग अथॉरिटी का गठन किया है।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) द्वारा अल्पकालीन फसल ऋण भुगतान किया जाता है ।
मिशन इन्द्रधुनष में मध्यप्रदेश की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों के मद्देनजर केन्द्र शासन द्वारा राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला को अफ्रीका के रवाण्डा देश में 7 से 11 मई तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण में भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 मई को सागर में पिछड़ा वर्ग महाकुंभ और रामजी महाजन पिछड़ा वर्ग सेवा राज्य पुरस्कार-2015 वितरण समारोह का शुभारंभ किया ।
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्व-रोजगार योजना अंतर्गत वर्ष 2017-18 में 110 करोड़ 98 लाख रूपये व्यय कर युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने में सहायता दी गई है।
बसामन मामा गौवंश वन्य विहार रीवा जिले के सेमरिया में निर्माणाधीन है।
मध्यप्रदेश में भारत सरकार के 'एक्सेसेबिल इंडिया' की तर्ज पर एक्सेसेबिल एम.पी. अभियान चलाया जायेगा। इसके लिये मध्यप्रदेश दिव्यांगजन अधिकार नियम-2017 के अन्तर्गत दिव्यांगजन के लिये बेहतर माहौल बनाने में राज्य सलाहकार बोर्ड मदद करेगा।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 40 प्रतिशत विकलांगता पर विकलांग पेंशन दी जा रही है, जबकि भारत सरकार द्वारा 80 प्रतिशत विकलांगता पर पेंशन दी जाती है।
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा वर्ष 2017-18 के लिये उर्दू भाषा के अखिल भारतीय स्तर के 6 और प्रादेशिक स्तर के 13साहित्यकारों को 12 मई को सम्मानित किया जायेगा।
अखिल भारतीय सम्मान की श्रेणी में 'हकीम क़मरुल हसन सम्मान'' श्री माजिद हुसैन (भोपाल), जोहर करैशी सम्मान श्री मुस्तुफा कमाल, हैदराबाद, मीर तक़ी मीर सम्मान श्री महमूद अहमद सहर, उज्जैन, हामिद सईद खाँ सम्मान श्री रहबर जौनपुरी, भोपाल, शादाँ इंदौरी सम्मान श्री अज़ीज़ अन्सारी, इंदौर और इब्राहीम यूसुफ सम्मान श्री हमीद उल्ला खाँ मामूँ, भोपाल को दिया जायेगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में राज्य स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 12 मई को रवीन्द्र भवन परिसर में राज्य-स्तरीय स्वच्छता सम्मेलन होगा।
Post a Comment