पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा स्व-सहायता समूहों को 3 लाख रुपये तक के बैंक ॠण पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान राज्य शासन द्वारा वहन करने के प्रस्ताव को भी मंत्रि-परिषद ने स्वीकृति प्रदान की।
वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में अनुमानित बैंक ॠण 1600 करोड़ रूपये होगा, जिस पर अनुमानित ब्याज अनुदान की राशि 48 करोड़ रूपये होगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को मण्डला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस और आदि महोत्सव में शामिल हुये।
मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा 24-25 अप्रैल को हरदा के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह, नगर पालिका परिसर में पं. माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति समारोह आयोजित किया गया ।
म.प्र. उर्दू अकादमी द्वारा विश्व विख्यात शायर अल्लामा इकबाल की 80वीं बरसी पर 'यादे इकबाल' 26-27 अप्रैल को रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित किया गया ।
उपन्यास '42 डेज़, धुंधले ख्वाब से तुम, भीगी आंख सी मैं उपन्यास की रचनाकार सुश्री संगीता पाटीदार हैं।
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने एस.जी.एस इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, इन्दौर में हाल ही मे सेंटर फॉर इनोवेशन, डिजाइन एवं इन्क्यूवेशन (सी.आई.डी.आई.) सेंटर का लोकार्पण किया।
तीन करोड़ रूपये की लागत के इस सेंटर में तकनीकी विषयों से संबंधित टेस्टिंग एवं केलीब्रेशन के उपकरण उपलब्ध हैं।
मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक 13 लाख 21 हजार 188 घरों में बिजली कनेक्शन देकर रोशनी पहुँचाई जा चुकी है।
राज्य के 6 जिलों आगर-मालवा, मंदसौर, इंदौर, खण्डवा, नीमच और देवास में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर सभी घरों को रोशन कर दिया गया है।
सौभाग्य योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। शेष 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश की नगरपालिका परिषद झाबुआ को हाल ही मे नई दिल्ली में वर्ष 2017-18 के लिए नगरीय जल आपूर्ति व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
हुडको (हाउसिंग एंड शहरी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद झाबुआ को केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामले (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
उप राष्ट्रपति श्री एम. वैंकेया नायडू और केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिल्ली में 15वें विश्व ग्रामीण स्वास्थ्य सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को 'हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड'' से नवाजा।
मध्य प्रदेश को यह अवार्ड देश में मरीज की जेब से सबसे कम खर्च करने वाले राज्य के लिये मिला।
भारत भवन में बहुकला केन्द्र कालजयी रचनाकार शेक्सपियर पर केन्द्रित तीन दिवसीय शेक्सपियर समारोह हुआ । इसका शुभारंभ 28 अप्रैल को क्लब लिटराटी, भोपाल की प्रस्तुति 'शेक्यपियर लाइव्स' से हुआ।
Post a Comment