MP Ke Pramukh Vaktitava मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व 02 { Famous Personalities of Madhya Pradesh }
पंडित रविशंकर शुक्ल Pandit Ravi Shankar Shukl
- पंडित रविशंकर शुक्ल का जन्म ब्रिटिशकालीन भारत में 2 अगस्त, 1877 ई. में सीपी और बेरार के सागर शहर
में हुआ था।
- इनके पिता पंडित जगन्नाथ शुक्ल और माता श्रीमती तुलसी देवी थीं।
- सन 1901 में इन्होंने
सरकारी नौकरी छोड़ कर जबलपुर के 'हितकारिणी स्कूल' में अध्यापन कार्य शुरु किया।
- 1936 में प्रांतीय
धारा सभा के चुनाव में शुक्ल जी विजयी हुए और डॉ. खरे द्वारा त्यागपत्र देने
के बाद अगस्त,
1938 से 10 नवम्बर, 1939 तक मुख्यमंत्री रहे।
- सन 1952 में प्रथम आम
चुनावों के बाद पुन: मुख्यमंत्री बने।
- रविशंकर शुक्ल जी राज्य पुर्नगठन के पश्चात् गठित नए मध्य प्रदेश के
सर्वसम्मति से प्रथम मुख्यमंत्री बनाए गए
- पण्डित रविशंकर शुक्ल जी का निधन 31 दिसम्बर, 1956 को दिल्ली में हुआ।
शंकर दयाल शर्मा Shankar Dayal Sharma
- शंकर दयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1918 को भोपाल में 'दाई का मौहल्ला' में हुआ था।
- पिता का नाम 'पण्डित
खुशीलाल शर्मा'
था और वह एक प्रसिद्ध वैद्य थे।
- माता का नाम 'श्रीमती
सुभद्रा देवी'
था।
- 7 मई 1950 में श्री शंकरदयाल शर्मा का विवाह 'विमला शर्मा' के साथ सम्पन्न हुआ।
- 1942 में महात्मा
गांधी के आह्वान पर जब भारत छोड़ो आंदोलन के तहत समस्त भारतवर्ष उठ खड़ा हुआ
तो वह भी इसके सिपाही बने।
- 1948 में 'भोपाल स्टेट' का भारतीय गणतंत्र में विलय हेतु
आंदोलन किया गया।
- शंकरदयाल शर्मा 1952
से 1956 तक भोपाल
राज्यसभा के सदस्य चुने गए और प्रथम मुख्यमंत्री बने।
- 1972-1974
में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
- शंकरदयाल शर्मा 21
अगस्त,
1987 को उपराष्ट्रपति पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए
- डॉ शर्मा 16
जुलाई,
1992 को राष्ट्रपति पद के लिये निर्वाचित हुए
- 26 दिसंबर, 1999 को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका
देहांत हो गया।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया Raj Mata Vijya Raje Sindhiya
- राजमाता विजयाराजे सिंधिया का जन्म 1919 ई. सागर, मध्य प्रदेश के राणा परिवार में हुआ था।
- विजयाराजे सिंधिया का विवाह के पूर्व का नाम 'लेखा दिव्येश्वरी' था।
- विजयाराजे सिंधिया का विवाह 21 फ़रवरी, 1941 ई. में ग्वालियर के महाराजा जीवाजी राव सिंधिया से हुआ
था।
- विजयाराजे सिंधिया के पुत्र माधवराव सिंधिया, पुत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और
यशोधरा राजे सिंधिया हैं।
- 25 जनवरी, 2001 में राजमाता विजयाराजे सिंधिया का
निधन हो गया।
अलाउद्दीन ख़ाँ Allauddin Khan
- अलाउद्दीन ख़ाँ का जन्म सन 1881 में शिवपुर गांव में हुआ था, जो भारत की आज़ादी के बाद
बांग्लादेश में चला गया।
- अलाउद्दीन ख़ाँ को साधू ख़ाँ के नाम से भी जानते थे
- महान् उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ भारतीय संगीत के सबसे बड़े घरानों में से एक
मैहर घराने की नींव रखी थी
- 90 साल पुराने
मैहर बैंड को अब 'वाद्य-वृंद' के रूप में जाना जाता है,
- उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ ने मैहर कॉलेज ऑफ म्यूजिक की स्थापना की।
- अलाउद्दीन ख़ाँ की मृत्यु 6 सितम्बर, 1972 में हुई थी।
उस्ताद अमीर ख़ाँ Ustad Aamir Khan
- उस्ताद अमीर ख़ाँ का जन्म 15 अगस्त, 1912 को इंदौर में एक संगीत परिवार में हुआ था।
- इनके पिता शाहमीर ख़ान भिंडी बाज़ार घराने के सारंगी वादक थे
- संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये उस्ताद अमीर ख़ान को 1967 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और 1971 में पद्म भूषण से सम्मानित किया
गया।
- उस्ताद अमीर ख़ाँ साहब को 13 फ़रवरी, 1974 के दिन हम से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गये।
अब्दुल लतीफ़ ख़ान
- भोपाल के प्रसिद्ध सारंगी वादक।
Download PDF File Famous Personalities of Madhya Pradesh
Also Read...
Also Read...
सामान्य प्रशासन, पारितोषिक एवं अलंकरण,पुलिस व्यवस्था { MP General Administration
मध्य प्रदेश के प्रमुख जिले एवं उनकी विशेषताएँ ( District of MP and their Features
मध्यप्रदेश की वृहद् सिंचाई परियोजनाएं{Major Irrigation Projects in Madhya Pradesh
MP Rivers | मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियाँ
मध्य प्रदेश के प्राकृतिक विभाग {Natural Region Of MP}
मध्य प्रदेश के प्रमुख जिले एवं उनकी विशेषताएँ ( District of MP and their Features
मध्यप्रदेश की वृहद् सिंचाई परियोजनाएं{Major Irrigation Projects in Madhya Pradesh
MP Rivers | मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियाँ
मध्य प्रदेश के प्राकृतिक विभाग {Natural Region Of MP}
Post a Comment