MP ka namak satyagrah | मध्यप्रदेश में नमक सत्याग्रह |Salt Satyagraha in Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में नमक सत्याग्रह Salt Satyagraha in Madhya Pradesh
वर्ष 1930 में महात्मा गांधी का असहयोग आंदोलन अपने पूर्ण उत्कर्ष पर था। गांधीजी ने दांडी मार्च करके नमक सत्याग्रह के मध्यम से सरकार को चुनौती दी थी।
6 अप्रैल, 1930 को जबलपुर में सेठ गोविंद दास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में नमक सत्याग्रह की शुरुआत हुई। नमक सत्याग्रह के दौरान सिवनी जिले के श्री दुर्गाशंकर मेहता ने गांधी चौक पर नमक बनाकर सत्याग्रह किया । मध्यप्रदेश में जबलपुर और सिवनी के अतिरिक्त खंडवा , सीहोर , रायपुर आदि नगरों में भी नमक कानून तोड़ा गया।
Post a Comment