Rajya Nirvachan Ayog MP| राज्य निर्वाचन आयोग

राज्य निर्वाचन आयोग
राज्य निर्वाचन आयोग Rajya Nirvachan Ayog
  • वर्तमान मे मध्यप्रदेश  राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह हैं।    
  • मध्यप्रदेश शासन ने सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना दिनांक 1 फरवरी ,1994 द्वारा राज्य निर्वाचन अयोग का गठन किया गया ।
  • संविधान के अनुच्छेद 243-य क में यह उपबन्ध है कि नगरपालिकाओं के लिये कराए जाने वाले सभी निर्वाचनों के लिए निर्वाचक नामावली तैयार कराने का और उन सभी निर्वाचनों के संचालन का अधीक्षण ,निदेशन और नियंत्रण संविधान के अनुच्छेद 243 ट के अन्तर्गत गठित राज्य निर्वाचन आयोग में निहित होगा ।
  • अनुच्छेद 243- ट के अनुसार राज्य निर्वाचन आयेग में राज्यपाल द्वारा नियुक्त एक राज्य निर्वाचन आयुक्त होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त को उसके पद से उसी रीति से और उन्हीं आधारों पर हटाया जा सकेगा जो उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के मामले में निर्धारित है।
  • राज्य निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्तों में नियुक्ति के पश्चात् उसके लिए अलाभकारी परिवर्तन नहीं किए जायेंगे । यह भी उपबन्ध है कि जब राज्य निर्वाचन आयोग ऐसे अनुरोध करे तब उसे अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए राज्यपाल द्वारा आवश्यक कर्मचारी उपलब्ध कराये जाएँगे ।

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में राज्य निर्वाचन आयुक्तों कि पदावधि निम्नानुसार है :
राज्य निर्वाचन आयुक्त
नाम
पदावधि
श्री एन. बी. लोहनी
15.02.1994 - 16.02.2000
श्री गोपाल शरण शुक्ल
16.02.2000 - 14.08.2006
श्री आदित्य विजय सिंह
14.08.2006 - 10.12.2010
डा. अजीत रायज़ादा
10.12.2010 - 30.09.2013
श्री आर. परशुराम
01.10.2013 - 31.12.2018
श्री बसंत प्रताप सिंह
              01-01-2019  से

1 comment:

  1. Hamri giram panchat kabula jila vidisha me bhahut se nam farji jode ja rahe hea Or bahut logo ke nam do jagah hea

    ReplyDelete

Powered by Blogger.