Sohaval ka Narsanhar |सोहावल का नरसंहार | Massacre of Sohaval |माजन गोलीकांड
सोहावल का नरसंहार Sohaval ka Narsanhar
सतना जिले में बिरसिंहपुर के समीप हिनौता गांव में 19 जुलाई , 1938 को सोहावल रियासत में ब्रिटिश शासन के विरोध में पगार खुर्द निवासी लाल बुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक आम सभा आयोजित आयोजित की जा रही थी।
इस सभा में सम्मिलित होने जा रहे लाल बुद्ध प्रताप सिंह प्रताप सिंह , रामाश्रय गौतम और मंधीर पांडे की माजन गांव के समीप ब्रिटिश सैनिकों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को माजन गोलीकांड के नाम से भी जाना जाता है।
इस सभा में सम्मिलित होने जा रहे लाल बुद्ध प्रताप सिंह प्रताप सिंह , रामाश्रय गौतम और मंधीर पांडे की माजन गांव के समीप ब्रिटिश सैनिकों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को माजन गोलीकांड के नाम से भी जाना जाता है।
Post a Comment