मध्यप्रदेश में वन संबंधित योजनाएं एवं पुरस्कार |Forest related schemes and awards in MP
मध्यप्रदेश में वन संबंधित योजनाएं एवं पुरस्कार
वन संबंधित योजनाएं
एकल्व्य शिक्षा विकास योजना
- लघु वनोपज संघ द्वारा वर्ष 1991 में भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से इस योजना का प्रारंभ किया गया। इस योजना का उद्देश्य तेंदूपत्ता संग्राहकों की आकस्मिक मृत्यु अथवा दिव्यांगता की दशा में सहायता एवं बीमा राशि प्रदान करना है।
चरण पादुका योजना
- यह योजना तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए 19 अप्रैल 2018 को सिंगरौली जिले से प्रांरभ की गई थी। इस योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते एवं चप्पल उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
दीन दयाल वनांचल सेवा
- इस योजना का प्रारंभ 20 अक्टूबर 2016 को किया गया था। जिसका उद्देश्य सूदूर वनांचलो में विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों व योजनाओं का लाभ वनवासियों तक पहुँचाना है।
वन संरक्षण से संबंधित पुरस्कार Forest Conservation Awards
शहीद अमृता विश्नोई पुरस्कार
- यह पुरस्कार मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2008-09 से प्रतिवर्ष वन रक्षा एवं वन संवर्द्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।
- यह पुरस्कार पॉच वर्गों में प्रदान किया जा रहा है। इसमें उत्कृष्ट संस्था को एक लाख रूपये एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 50-50 हजार रूपये तथा वन्य प्राणियों की रक्षा में अदम्य साहस एवं सुझबूझ का प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को 50-50 हजार रूपये नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाते हैं।
बसामन मामा स्मृति प्राणी संरक्षण पुरस्कार
मध्यप्रदेश में वर्ष 2010 से वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण हेतु
बसामन मामा स्मृति प्राणी संरक्षण पुरस्कार दो श्रेणियों में प्रदान किया जाता है
- विंध्य क्षेत्र हेतु- वनों एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण, संवर्द्धन हेतु उत्कृष्ट कार्य, योगदान एवं वीरता हेतु ( प्रथम 2 लाख, द्वितीय 1 लाख, तृतीय 50 हजार रूपए)
- राज्य स्तरीय- निजी भूमि पर उत्कृष्ट वृक्षारोपण के लिए हेतु ( प्रथम 2 लाख, द्वितीय 1 लाख, तृतीय 50 हजार रूपए)
वन्य प्राणी पुरस्कार
- वन्य प्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य शासन द्वारा वर्ष 2008 में वन्य प्राणी संरक्षण पुरस्कार संस्थापित किया गया है। इस पुरस्कार के अंतर्गत उप वनसरंक्षक/सहायक वन संरक्षक स्तर के लिए एक वन क्षेत्रपाल स्तर के लिए एक तथा उप वन क्षेत्रपाल वनपाल/ वनरक्षक स्तर के लिए चार पुरस्कारों का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक पुरस्कार की राशि 50 हजार रूपये है।
Also Read....
Post a Comment