मध्यप्रदेश में लिंगानुपात |Sex Ratio in Madhya Pradesh

MP me linga nu paat
MP Sex Ratio Map


मध्यप्रदेश में लिंगानुपात MP me Linganupaat

  •  मध्यप्रदेश में 1000 पुरूषों  में 931 महिलायें हैं, अर्थात् लिंगानुपात 931 है। जो राष्ट्रीय औसत (943) से कम है।  2001 की तुलना में 2011 में प्रदेश में लिगानुपात में 12 की वृद्धि हुई है।
  • राज्य के 26 जिलों का लिंगानुपात देश के औसत से अधिक है। प्रदेश के 29 जिलों में लिंगानुपात में वृद्धि हुई है।
  • रीवा जिले का लिंगानुपात राज्य के औसत लिंगानुपात 931 के बराबर है।
  • मध्य प्रदेश में शिशु लिंगानुपात 918 है जो भारत के शिशु लिंगानुपात 919 से कम है।
  • 1901 में राज्य का लिंगानुपात 990 था जो 1971 के दशक को छोड़कर लगातार कम होता गया है।
  • 1971 और 1981 दोनों जनगणना में लिंगानुपात 941 था।
  • 1991 की जनगणना में यह प्रदेश में लिंगानुपात न्यूनतम 912 था।
  • दशक 1999-2001 में इसमें वृद्धि होना शुरू हुई है।
  • 2011 की जनगणना में कुल लिंगानुपात ग्रामीण लिंगानुपात और शहरी लिंगानुपात सभी मामलों मेे बालाघाट सर्वोच्च जिला है।
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला - बालाघाट
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाले तीन जिले- बालाघाट, अलीराजपुर, मंडला
  • न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला - भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
  • 1000 से अधिक लिंगानुपात वाले जिले- 04 (बालाघाट, अलीराजपुर, मंडला, डिंडोरी)
  • लिंगानुपात में म.प्र. का देश में क्रम- 18वॉ (राज्यों  में) 20वॉ (राज्य तथा संघ क्षेत्रों में) है।
  • ग्रामीण लिंगानुपात-936
  • नगरीय लिंगानुपात- 918

लिंगानुपात मध्यप्रदेश भारत एवं अन्य देश 
लिंगानुपात भारत एवं मध्यप्रदेश 1991-2011

मध्य प्रदेश मे संभाग के अनुसार लिंगानुपात
मध्य प्रदेश में लिंगानुपात के अनुसार Top 5 and Bottom 5 Districts

TOP 05
Bottom 05

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.