MP ke durg evam kile ki suchi |मध्यप्रदेश के किले एवं दुर्ग की सूची

मध्यप्रदेश के किले एवं दुर्ग की सूची
List of Fort in MP in Hindi

संबलगढ़ का किला

  • इस किले की नींव 18वीं शताब्दी में सबला गुर्जर द्वारा रखी गई थी, जिसका पूर्ण निर्माण करौली के युदवंशी राजा गोपीसिंह द्वारा किया गया था। इस किले में नवल सिंह की हवेली तथा बुर्जों की लंबी श्रृंखला स्थित है।

दतिया का किला

  • यह किला 1626 ई. में राजा वीरसिंह बुंदेला द्वारा निर्मित करवाया गया था। इस किले के प्रवेश द्वार पर महाराजा भवानी सिंह ने न्याय राजमुकट का रत्न लिखवाया था। इस किले में सतखण्डा महल, वीर महल, गोपाल महल, मुण्डा स्थित है। किले के अंदर दीवारों पर गैंडा, हाथी तथा उसके विपरीत दिशा में हिप्पो चिड़िया का सिर टंगा हुआ है।
 अन्य किलों के बारे में विस्तृत में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

List of fort and fort of MP मध्यप्रदेश के किले एवं दुर्ग की सूची




नाम
जिला

चंदेरी का किला
अशोक नगर

ओरछा दुर्ग
निवाड़ी

अजयगढ़ दुर्ग
पन्ना

मंडला दुर्ग
मंडला

मंदसौर का किला
मंदसौर

गिन्नौरगढ़ का किला
रायसेन

सबलगढ़ का किला
मुरैना

विजयपुर का किला
श्योपुर

भिण्ड का किला
भिण्ड

करैरा का किला
शिवपुरी

पिछौरा का किला
शिवपुरी

कछौआ गढ़ी
शिवपुरी

सानोधा किला
सागर

रेहली का किला
सागर

मालथौन का किला
सागर

गढ़ाकोटा किला
सागर

राहतगढ़ का किला
सागर

खिमलासा किला
सागर

गौरझामर किला
सागर

देवरी का किला
सागर

सिंगोरगढ़ किला
दमोह

मुड़ियादो किला
दमोह

जटाशंकर किला
दमोह

राजनगर किला
दमोह

दमोह की गढ़ी
दमोह

देवरा का किला
छतरपुर

तोपची की हवेली
निवाड़ी

हिंगलाजगढ़ का किला
मंदसौर

चंद्रावत की गढ़ी
मंदसौर

जीरन की गढ़ी
नीमच

रतनगढ़ का किला
नीमच

महीदपुर का किला
उज्जैन

कुशलगढ़ का किला
इंदौर

कजलीगढ़ का किला
इंदौर

धार दुर्ग
धार

फतेहगढ़ का किला
भोपाल

शेरगढ़ किला
बैतूल

हुशंगशाह का किला
होशंगाबाद

बागरा किला
होशंगाबाद

मकड़ाई किला
हरदा

जोगा का किला
हरदा

रानी दुर्गावती किला
जबलपुर

विजयराघवगढ़ का किला
कटनी

आदेगांव का किला
सिवनी लखनादौन

रामगढ़ का किला
डिंडोरी

लांजी का किला
बालाघाट

क्योटी का किला
रीवा

गोविंदगढ़ का किला
रीवा

माधवगढ़ का किला
सतना

Also Read.... 

मध्य प्रदेश के समाधि एवं मकबरे की सूची
मध्य प्रदेश के महलों   की सूची
मध्य प्रदेश की गुफाएँ

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.