World Press Freedom Day 3 May | vishwa press swatantrata diwas |विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
World Press Freedom Day |
अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ कब मनाया जाता है ?
3 मई को ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता
दिवस’ (World Press Freedom Day) मनाया जाता है।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ प्रथम बार कब मनाया गया था ?
यूनेस्को की जनरल कॉफ्रेंस की सिफारिश के बाद दिसंबर 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा
ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की थी। तब से हर वर्ष 3 मई (विंडहोक घोषणा की सालगिरह) को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में
मनाया जाता है।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ किसके द्वारा आयोजित किया जाता है ?
यूनेस्को UNESCO
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की थीम world press freedom day 2020 theme
- 2020 विश्व प्रेस स्वतंत्रता
दिवस की थीम Journalism without
Fear or Favour"
- 2019 विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘Media for Democracy: Journalism and
Elections in Times of Disinformation’ है।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य
- दुनिया भर में प्रेस की स्वतंत्रता की स्थिति का आकलन करना ।
- मीडिया पर होने वाले हमलों से मीडिया की रक्षा करना.
- पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने कर्तव्य की
पंक्ति में अपना जीवन खो दिया है
- प्रेस की आजादी के महत्त्व के प्रति जागरूकता फैलाना है।
- प्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने की आवश्यकता की सरकारों को याद दिलाना।
- प्रेस की आजादी और समाचारों को लोगों तक पहुंचाकर, सशक्त हो रहे मीडियाकर्मियों का व्यापक विकास करना इसका उद्देश्य है.
World Press Freedom Day Important fact
- यूनेस्को द्वारा वर्ष 1997 से हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज भी दिया जाता है. यह पुरस्कार उस व्यक्ति अथवा संस्थान को दिया जाता है जिसने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए उल्लेखनीय कार्य किया हो.
- भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है.
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020
- रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (Reporters Without Borders) नामक गैर-सरकारी संगठन द्वारा जारी 180 देशों के ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक’ (World Press Freedom Index) 2020 में भारत 142वें स्थान पर पहुँच गया है, जबकि बीते वर्ष भारत इस सूचकांक में 140वें स्थान पर था।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक
- विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक प्रत्येक वर्ष रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) द्वारा जारी किया जाता है। RSF द्वारा जारी ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक’ का प्रथम संस्करण वर्ष 2002 में प्रकाशित किया गया था।
- इस सूचकांक में पत्रकारों के लिये उपलब्ध स्वतंत्रता के स्तर के आधार पर 180 देशों की रैंकिंग की जाती है।
- यह सूचकांक बहुलतावाद के मूल्यांकन, मीडिया की स्वतंत्रता, विधायी ढाँचे की गुणवत्ता और प्रत्येक देश तथा क्षेत्र में पत्रकारों की सुरक्षा पर आधारित मीडिया स्वतंत्रता की स्थिति का एक सरल विवरण प्रस्तुत करता है।
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स
- रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी संगठन है, जो सार्वजनिक हित में संयुक्त राष्ट्र, यूनेस्को, यूरोपीय परिषद, फ्रैंकोफोनी के अंतर्राष्ट्रीय संगठन और मानव अधिकारों पर अफ्रीकी आयोग के साथ सलाहकार की भूमिका निभाता है।
- रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स को रिपोर्टर्स संस फ्रंटियर (Reporters Sans Frontières-RSF) के नाम से भी जाना जाता है।
- इसका मुख्यालय पेरिस में है।
Post a Comment