Endorsement kya hota hai | पृष्ठांकन क्या होता है
पृष्ठांकन Endorsement in Hindi
सम्प्रेषण के स्वतंत्र रूप में पृष्ठांकन का
प्रयोग तब किया जाता है, जब कोई कागज अपने मूल रूप में भेजने
वाले को लौटाना हो अथवा उसकी प्रति जानकारी, कार्यवाही, सूचनार्थ या आदेशार्थ के लिए अन्य
विभाग, अधिकारी अथवा कार्यालय को भेजनी होती
है। इसके अन्य प्रकार का प्रयोग भी उस
स्थिति में किया जाता है,
जबकि, पत्रादि पाने वाले को छोड़कर उसकी
प्रति अन्य पार्टियों को भेजी जानी होती है, जैसे कि पत्र या अधिसूचना के मामले में होता है। राज्य सरकारों को
प्रतियां भेजते समय किसी प्रकार के पृष्ठांकन का प्रयोग सामान्यतः नहीं किया जाना
चाहिए। इसके लिए पत्र ही लिखना उचित होता है।
पृष्ठांकन में कोई संबोधन और समापन नहीं होता, सिवाय इसके कि जो अधिकारी पृष्ठांकन पर
हस्ताक्षर करेगा, उसका नाम (कोष्ठक में), पदनाम, फोन नंबर मूल पाठ के दाई्रं ओर लिखे जाते हैं।
सम्प्रेषण के स्वतंत्र रूप के पृष्ठाकंन के फार्मेट का नमूना
Endorsement Format in hindi
पृष्ठांकन नमूना- 01
मध्यप्रदेश शासन
परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय
पृ.सं.- 105/20/2020 दिनांक 16.06.2020
अधोलिखित पत्र की प्रतिलिपियां निम्नलिखित
अधिकारियों के सूचनार्थ तथा अनिवार्यतः प्रेषित हैं-
1. सहायक निदेशक (नियुक्ति)
2. सहायक निदेशक (कार्यक्रम)
(नाम)
अपर सचिव
मध्यप्रदेश शासन
पृष्ठांकन नमूना- 02
पृ.संख्या 455/12/2020 भोपाल दिनांक 16.06.20250
अधोलिखित पत्र की प्रतिलिपियां निम्नलिखित
अधिकारियों के सूचनार्थ तथा अनिवार्यतः विचारार्थ प्रेषित हैं।
3. सहायक निदेशक (नियुक्ति)
4. सहायक निदेशक (कार्यक्रम)
(नाम)
अपर सचिव
मध्यप्रदेश शासन
पृष्ठांकन नमूना- 03
Post a Comment