प्रपत्र क्या होता है | प्रपत्र केसे लिखते हैं | Praptra Kya hote hai


Praptra Kya hote hai

प्रपत्र

परिभाषा
  • प्रपत्र एक निश्चित ढाँचा, नमूना, फार्म होता है जो विशेष कार्य के लिए ही उपयोग में लाया जाता है।
  • तार प्रपत्र- दूर-दराज के उन क्षेत्रों मे जहाँ अभी टेलीफोन की सुविधा नहीं है वहाँ सामान्य डाक की अपेक्षा जल्दी संदेश भेजने के लिए टेलग्राम या तार भेजा जाता है। इसे भेजने के लिए तार-घर में जाना होता है। तार द्वारा भेजे जाने वाला संदेश तार के लिए विशेष रूप से बने प्रपत्र पर ही लिख दिया जाता है। प्राप्त करने वाले को यह डाकिए के द्वारा चिट्ठी के रूप में ही मिलता है।

मनीआर्डर प्रपत्र
  • भारत में आज भी दूर-दराज के क्षेत्रों में अपनो को रोकड़ रूप में धन पहुँचाने का सबसे विश्वसनीय, सस्ता व सरल साधन मनीऑर्डर ही है। अपने घर से दूर नौकरी, व्यवसाय व पढ़ाई-लिखाई आदि के लिए धन लेन-देन के साधन मनीऑर्डर ही है। यह सेवा डॉक विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
  • यहविभाग पत्रों की भॉति ही धन को भी आपके अपनों तक सुरक्ष्ज्ञित पहुॅचाता है। इसके लिए धन भेजने वाले को डाकघर में जाकर मनीआर्डर प्रपत्रभरकर देना होता है।

मनीआर्डर प्रोफार्मा-
मनीआर्डर प्रोफार्मा

रेलवे आरक्षण प्रपत्र-
  • रेलवे आरक्षण प्रपत्र, आरक्षण/रद्दकरण मॉग फार्म इत्यादि
  • रेलवे में भी रिजर्वेशन कराने के लिए यात्रियों को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर आरक्षण करना होता है।

रेलवे आरक्षण प्रपत्र

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.