अनुस्मारक क्या होते हैं | स्मरण पत्र का नमूना

 स्मरण पत्र का नमूना

अनुस्मारक (स्मरण पत्र)

जब कोई पत्र ध्यानाकर्षण के लिए भेजा जाता है, तो इस प्रकार के पत्र को स्मृति-पत्रया ध्यानाकर्षण पत्र भी कहते हैं। किसी भी मंत्रालय या विभाग अथवा किसी कार्यालय से पूर्व-प्रेषित पत्र पर माँगी गयी कोई सूचना, निर्णय अथवा कोई टिप्पणी उपयुक्त समय पर अगर प्राप्त नहीं होती है, तब इस प्रकार के प्रारूपण का प्रयोग किया जाता है। ये प्रारूप प्रायः सामान्य शासकीय पत्रों की ही भांति होते हैं। इन पत्रों में पत्र का वही रूप होता है, जो पूर्व में प्रथम पत्र में प्रयोग हुआ था। इसकी जो विषय सामग्री प्रथम पत्र की तुलना में संक्षिप्त होती है क्योंकि इसका मूल जो उद्देश्य मात्र विषयगत या ध्यानाकर्षण होता है, जो प्रथम पत्र के संदर्भ का उल्लेख कर पूर्ण हो जाता है।

अनुस्मारक का नमूना



 स्मरण पत्र का नमूना

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.