भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 1 जून, 2020 को ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों’ (Micro,
Small & Medium Enterprises- MSME) की समस्याओं के समाधान में सहायता करने हेतु ‘चैंपियंस’
(CHAMPIONS) नामक
एक पोर्टल को लॉन्च किया गया है।
1 जून, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने‘स्पिक मैके अनुभव’ (SPIC
MACAY Anubhav) नामक
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। यह पहली
बार है जब इस सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन किया गया है।
स्पिक मैके (Society for the Promotion
of Indian Classical Music And Culture Amongst Youth- SPIC MACAY) एक गैर-राजनीतिक, राष्ट्रव्यापी, स्वैच्छिक आंदोलन है
जिसकी स्थापना IIT-दिल्ली में प्रोफेसर रह चुके डॉ. किरण
सेठ ने वर्ष 1977 में की थी। उल्लेखनीय है कि कला के क्षेत्र में योगदान के लिये
डॉ. किरण सेठ को वर्ष 2009 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया गया था।
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स को ड्रग कंट्रोलर
जनरल ऑफ इंडिया (Drug Controller General of India-DCGI) द्वारा वैश्विक महामारी COVID-19 से पीड़ित मरीज़ों पर फैवीपिराविर
एंटीवायरल टेबलेट्स (Favipiravir Antiviral Tablets) के चिकित्सीय परीक्षण करने की अनुमति
दी गई है।
फैवीपिराविर एंटीवायरल टेबलेट्स जापान की
फार्मास्युटिकल कंपनी फुजीफिल्म टोयामा (Fujifilm Toyama) द्वारा निर्मित एविगन ड्रग (Avigan
Drug) के फार्मुलेशन
पर आधारित जेनेरिक दवा है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक ‘मीडिया नीति-2020’ (Media
Policy-2020)
को मंज़ूरी दी है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य और प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में लोगों
तक पहुँचने के लिये एक मानक संचालन प्रक्रिया को लागू करना है।
वित्तीय वर्ष 2020 में ‘स्टैंडर्ड एंड पूअर्स’
(Standard and Poors- S&P) और ‘क्रिसिल’ (Crisil) जैसी रेटिंग एजेंसियों ने सकल घरेलू उत्पाद में
5% तक
की गिरावट का अनुमान लगाया है।
भारत के ‘रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन’
(Defence Research and Development Organisation-DRDO) ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (Personal
Protective Equipments- PPEs), इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों, कपड़े सहित विभिन्न प्रकार की
सामग्रियों को कीटाणुरहित करने के लिये ‘अल्ट्रा स्वच्छ’ (Ultra
Swachh) नामक
एक कीटाणुशोधन यूनिट विकसित किया है।
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरन रीजीजू (Kiren
Rijiju) ने
खेलो इंडिया कम्युनिटी कोच डेवलपमेंट प्रोग्राम (Community Coach
Development Program) का
उद्घाटन किया। यह शारीरिक शिक्षा अध्यापकों (Physical Education Teachers) और सामुदायिक प्रशिक्षकों (Community
Coaches) से
संबंधित 25 दिवसीय
कार्यक्रम है।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (Credit
Rating Agency) मूडीज़
ने भारत की सावरेन क्रेडिट रेटिंग को ‘Baa2’ से घटाकर ‘Baa3’ कर दिया है,साथ ही चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में देश की सकल घरेलू उत्पाद (Gross
Domestic Product-GDP) दर
में गिरावट का भी अनुमान लगाया है
मूडीज़ की रेटिंग प्रणाली में Baa3 निवेश ग्रेड में सबसे खराब स्तर की
श्रेणी है।
मूडीज़ ने नवंबर 2017 में भारत की रेटिंग को Baa3 से अद्यतन कर Baa2 किया था किंतु तीन वर्ष बाद वर्तमान
में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इसे घटा दिया है।
सेंट्रल मरीन फिशरीज़ रिसर्च इंस्टीट्यूट (Central
Marine Fisheries Research Institute- CMFRI) के शोधकर्त्ताओं द्वारा मन्नार की
खाड़ी में स्थित सेतुकराई तट पर एक दुर्लभ प्रजाति की मछली की खोज की गई है।
28 मई, 2020 को भारतीय पूर्वी नौसेना कमान (Eastern
Naval Command-ENC) ‘आईएनएस
कलिंग’ में
एक मिसाइल पार्क (Missile Park) 'अग्निप्रस्थ'
(Aganeeprastha) की
आधारशिला रखी गई है।
आईएनएस कलिंग भारतीय नौसेना का पूर्वी नौसेना
कमान क्षेत्र है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Department
of Science & Technology-DST) के अधीन स्वायत्त संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन साइंस
एंड टेक्नोलॉजी (Institute of Advanced Study in Science and
Technology) के
वैज्ञानिकों ने एक ऐसी स्मार्ट बैंडेज (Smart Bandage) विकसित की है, जो घाव तक दवा की सही डोज़ पहुँचाकर उसे
ठीक कर सकती है।
‘केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय’
(Ministry of Housing and Urban Affairs- MoHUA) द्वारा छोटे दुकानदारों और फेरीवालों (Street
Venders) को
आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स
आत्मनिर्भर निधि (The Pradhan Mantri Street Vendor’s AtmaNirbhar
Nidhi- PM SVANidhi) या
पीएम स्वनिधि नामक योजना की शुरुआत की गई है।
निजी कंपनी SpaceX के रॉकेट से दो अंतरिक्ष यात्रियों को 'अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन'
(International Space Station- ISS) भेजा है। इसी के साथ दुनिया में ‘वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्रा’ की शुरुआत हो गई है।
अंतरिक्ष यात्री डग हार्ले (Doug
Hurley) और
बॉब बेनकेन (Bob Behnken) SpaceX के रॉकेट Falcon 9 की मदद से ‘अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन‘ पहुँचे हैं।
यात्रियों को जिस क्रू कैप्सूल के माध्यम से ले
जाया गया है उसे ‘क्रू ड्रैगन’ (Crew Dragon) नाम दिया गया है।
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच ‘गैर-सैन्य क्षेत्र’ (Demilitarised Zone- DMZ) में दोनों पक्षों में हुई गोलीबारी की
एक घटना के बाद ‘यूनाइटेड नेशंस कमांड’ (United Nations Command- UNC) ने दोनों देशों को वर्ष 1953 के ‘कोरियाई युद्धविराम समझौते’ (Korean Armistice Agreement) के उल्लंघन का दोषी पाया है।
3 मई 2020 को उत्तर कोरियाई सैनिकों ने DMZ के पास उसकी सुरक्षा चौकियों पर
गोलीबारी की, जिसके जवाब में दक्षिण कोरियाई सैनिकों
ने चेतावनी के रूप में उत्तर कोरियाई चौकियों की तरफ कुछ गोलियाँ चलाई थीं।
दक्षिण कोरिया में अमेरिका की ‘थाड’ (Thaad) मिसाइल रक्षा प्रणाली की मौजूदगी को लेकर चीन ने पुनः आपत्ति दर्ज
कराई है।
थाड का पूरा नाम ‘टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ (Terminal High Altitude Area
Defence) है, जिसे विश्व की सर्वश्रेष्ठ मिसाइल
रक्षा प्रणालियों में गिना जाता है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955में ऐतिहासिक संशोधन को मंज़ूरी दी है, जो कि कृषि क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव
लाने और किसानों की आय में बढ़ोतरी करने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है।
आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन के माध्यम
से अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेलों, प्याज और आलू जैसी वस्तुओं को आवश्यक
वस्तुओं की सूची से हटा दिया जाएगा। इस व्यवस्था से निजी निवेशक अत्यधिक
नियामकीय हस्तक्षेप के भय से मुक्त हो जाएंगे।
विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) ने 3 जून, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से
देशभर में वास्तविक समय (Real
Time) में विद्युत की
खरीद-बिक्री हेतु बाज़ार की शुरुआत की है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and
Broadcasting) के
तहत संचालित फिल्म मीडिया इकाइयों के युक्तिकरण को लेकर गठित बिमल जुल्का समिति ने
मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
भारतीय प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन द्वारा आयोजित
आभासी ‘ग्लोबल वैक्सीन शिखर सम्मेलन’ (Global Vaccine Summit) को संबोधितकिया । भारत ने 'अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन' (International Vaccine Alliance), ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन एंड
इम्युनाइज़ेशन ' (Global
Alliance for Vaccines and Immunisation- GAVI) को 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने की
प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है।
आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labor Force Survey- PLFS) के अनुसार, वर्ष 2018-19 में भारत की बेरोज़गारी
दर में कमी आई है, जहाँ एक ओर वर्ष 2017-18 में यह 6.1 प्रतिशत
थी, वहीं वर्ष 2018-19 में यह घटकर 5.8
प्रतिशत हो गई।
केंद्र सरकार ने देश में अपनी तरह का पहला ‘द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप
प्रोग्राम-ट्यूलिप’ (The
Urban Learning Internship Program-TULIP) लॉन्च किया है।इस कार्यक्रम में स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी कर चुके छात्रों को
देश भर के शहरी स्थानीय निकायों (Urban Local Bodies-ULBs) एवं स्मार्ट सिटी जैसी परियोजनाओं में
इंटर्नशिप (Internship) करने का अवसर मिलेगा।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (United Nations Children's Fund-
UNICEF) द्वारा
जारी एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष
2019 में भारत में प्राकृतिक आपदाओं, संघर्ष
और हिंसा के कारण 5 मिलियन से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं।
वर्ष 2019 में भारत में आंतरिक रूप से सर्वाधिक
विस्थापन हुआ है। भारत के बाद क्रमश: फिलीपींस, बांग्लादेश
और चीन का स्थान है।
रूस के 'आर्कटिक
क्षेत्र' में स्थित अंबरनाया (Ambarnaya) नदी में बड़े पैमाने पर ‘तेल रिसाव’ (Oil Spill) की दुर्घटना के बाद रूसी राष्ट्रपति
द्वारा आपातकाल की घोषणा की गई।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development
Organisation- DRDO) ने
सुमेरु पैक्स (SUMERU
PACS)नाम से एक उपकरण
विकसित किया है जो स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (Personal Protective Equipment-PPE) के प्रयोग के दौरान आने वाली समस्याओं
को समाप्त कर PPE के प्रयोग को और अधिक आरामदायक बनाएगा।
चीन भारत की आपत्ति के बावज़ूद चीन -पाकिस्तान
आर्थिक गलियारा (China–Pakistan
Economic Corridor- CPEC) के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir-PoK) में 1124 मेगावाट वाली ‘कोहाला जल विद्युत परियोजना’ (Kohala Hydropower Project) को स्थापित करने की योजना बना रहा है।
राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (National Aeronautics and Space
Administration-NASA) ने
घोषणा की है कि एक विशाल क्षुद्रग्रह के पृथ्वी (सुरक्षित दूरी पर) से गुजरने की
उम्मीद है। इस विशाल क्षुद्रग्रह को ‘163348(2002 NN4)’ नाम
दिया गया है। क्षुद्रग्रह की खोज जुलाई 2002 में की गई थी।
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से
भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve
Bank of India-RBI) ने
हाल ही में 500 करोड़ रुपए का ‘भुगतान
अवसंरचना विकास कोष’
(Payments Infrastructure Development Fund-PIDF)स्थापित किया है।
ओडिशा सरकार जनजातीय जिलों में ‘मेगा शैक्षणिक परिसरों’ (Mega Educational Complexes) का निर्माण करने की योजना बना रही है, जहाँ छात्रों को शैक्षणिक (Academi) तथा खेल कौशल (Sporting Skills) दोनों से संबंधित शिक्षा प्रदान की
जाएगी।
‘येल
विश्वविद्यालय’ (Yale University)
द्वारा द्विवार्षिक रूप से जारी किये
जाने वाले 'पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक' (Environment Performance Index-
EPI) में भारत 180
देशों में 168वें स्थान पर रहा है। EPI- 2018 में भारत का स्थान 177वाँ तथा स्कोर 30.57 के स्कोर (100 में
से) रहा था। जबकि EPI- 2020 में भारत का स्थान 168 वाँ तथा
स्कोर 27.6 रहा है।
विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day- WED) के अवसर पर पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and
Climate Change) द्वारा
अगले पाँच वर्षों में देश भर में 200 शहरी वन विकसित करने के लिये ‘नगर वन योजना’के कार्यान्वयन की घोषणा की गई हैI
कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited- CIL) की सहायक कंपनी ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (Western Coalfields Ltd- WCL) ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 3 नई
कोयला खदानों की शुरुआत की है।
नए कोयला खदान:
अदसा खदान (महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र
में), जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1.5
मिलियन टन होगी।
शारदा भूमिगत खदान (मध्य प्रदेश के कन्हान
क्षेत्र में), जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 0.4
मिलियन टन होगी।
धनकसा भूमिगत खदान (मध्य प्रदेश के पेंच
क्षेत्र में), जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1 मिलियन
टन होगी।
पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण
रेखा ( Line of Actual
Control-LAC) पर
भारत-चीन के मध्य उत्पन्न हुए गतिरोध को समाप्त करने के लिये दोनों देशों के मध्य ‘चुशुल-मोलडो सीमा बिंदु’ (Chushul-Moldo Border Point) पर लेफ्टिनेंट जनरल स्तरीय बैठक संपन्न
हुई।
इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व 14 वीं कोर
के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह द्वारा किया गया तथा चीन का प्रतिनिधित्व
दक्षिण शिनज़ियांग सैन्य ज़िले के कमांडर मेजर जनरल लिन लियू द्वारा किया गया।
इस वार्ता में शामिल मुख्य मुद्दों में पैंगोंग
त्सो क्षेत्र (Pangong
Tso Area) तथा
गालवान क्षेत्र ( Galwan
Region) रहे।
असम के तिनसुकिया ज़िले में ‘ऑयल इंडिया लिमिटेड’ (Oil India Limited- OIL) के बागान (Baghjan) गैस कुएँ में तेल रिसाव के बाद गैस
रिसाव को रोकने के लिये सिंगापुर की एक फर्म को बुलाया गया।
दुर्घटना के बाद आसपास के गाँवों के लोगों की
निकासी की गई परंतु अनेक प्रकार की मत्स्य प्रजातियों तथा लुप्तप्राय गंगा डॉल्फिन
की मृत्यु हो गई है।
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (Asian Football Confederation-AFC) ने पुष्टि की है कि भारत वर्ष 2022 में
आयोजित होने वाले महिला एशियाई कप (Women’s Asian Cup) की मेजबानी करेगा।
नस्लभेद को लेकर अमेरिका में शुरू हुए विरोध
प्रदर्शनों के चलते बेल्जियम में प्रदर्शनकारियों ने लियोपोल्ड द्वितीय (Leopold II) की प्रतिमा को गिरादिया है, जिनकी
हिंसक और शोषक नीतियों का प्रयोग बेल्जियम को समृद्ध बनाने के लिये किया गया था।अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन
अब यूरोप के विभिन्न देशों में भी फैल गया है।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) सूची जारी की गई जिसमें भारतीय
प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (Indian Institute of Technology-IIT Bombay) ने 172वाँ स्थान प्राप्त कर लगातार
तीसरे वर्ष भारत का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बना रहा।
QS वर्ल्ड
यूनिवर्सिटी रैंकिंग की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी।
विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day- WED) के अवसर पर उत्तराखंड वन विभाग द्वारा
हल्द्वानी (Haldwani) में उत्तराखंड का सबसे बड़ा जैव विविधता
उद्यान(Biodiversity Park) खोला गया है।
हाल ही में ओडिशा सरकार ने कांतकवि लक्ष्मीकांत
महापात्र (Kantakabi
Laxmikanta Mohapatra) द्वारा
रचित एक देशभक्ति गीत ‘वंदे उत्कल जननी' को राज्यगीत का दर्जा दिया है।
राजनयिक
मोनिका कपिल मोहता को स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) में
भारत की नई राजदूत नियुक्त किया गया है।
केरल सरकार ने त्रिशूर ज़िले में चालक्कुडी नदी
(Chalakudy River) पर प्रस्तावित विवादास्पद ‘अथिरापल्ली जल विद्युत’ (Athirappally Hydel Power) परियोजना पर फिर से आगे बढ़ने का
निर्णय लिया है।
163 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाली इस
परियोजना को केरल के त्रिशूर ज़िले में पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील चलक्कुडी नदी
पर स्थापित करने की योजना सर्वप्रथम वर्ष 1979 में बनाई गई थी
आंध्रप्रदेश तथा ओडिशा राज्य के मध्य
उत्पन्न‘वंशधारा जल विवाद’ (Vamsadhara Water Dispute) के समाधान को लेकर शीघ्र ही आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा ओडिशा सरकार से
वार्ता की बात की गई है।वंशधारा नदी ओडिशा तथा आंध्र प्रदेश
राज्यों के बीच प्रवाहित होती है।
‘भारतीय
खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण’ (Food Safety and Standards Authority of India- FSSAI) द्वारा ‘राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक, 2019-20’ (State Food Safety Index, 2019-20) जारी किया गया है।
वर्ष 2019-20 के खाद्य सुरक्षा सूचकांक में देश
के बड़े राज्यों में गुजरात,
तमिलनाडु और महाराष्ट्र शीर्ष पर रहे।
इस सूचकांक में छोटे राज्यों में गोवा पहले
जबकि मणिपुर और मेघालय क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कश्मीर के
प्रतिष्ठित वकील जावेद इकबाल वानी को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के संयुक्त उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया
है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource
Development-MHRD) द्वारा
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework-NIRF) के तहत जारी ‘इंडिया रैंकिंग्स 2020’ (India Rankings 2020) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
मद्रास (IIT-Madras) को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत के
सबसे सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
हाल ही में आए चक्रवात ‘अम्फान’ (Amphan) के कारण ‘सुंदरबन’ (Sunderbans) का 28% से अधिक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
अम्फान के कारण लगभग 1200 वर्ग किमी. में फैले मैंग्रोव वन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
‘कृषि
एवं किसान कल्याण मंत्रालय’
(Ministry of Agriculture & Farmers Welfare) द्वारा ‘राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम’ (National Cooperative Development Corporation- NCDC) की पहल ‘सहकार मित्र: इंटर्नशिप कार्यक्रम पर योजना’ (Sahakar Mitra: Scheme on
Internship Programme)का शुभारंभ किया गया।
वाइस एडमिरल बिश्वजीत दासगुप्ता (Biswajit Dasgupta) ने पूर्वी नौसेना कमान (Eastern Naval Command-ENC) में चीफ ऑफ स्टाफ (Chief of Staff) के रूप में कार्यभार संभाला है।
‘यूनाइटेड
किंगडम’ (United Kingdom)
ने उड्डयन क्षेत्र में ग्रीनहाउस गैसों
के उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से 'जेट
ज़ीरो' (Jet Zero) योजना पर कार्य करने की घोषणा की है।
भारत ‘ग्लोबल
पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (Global Partnership on Artificial Intelligence-GPAI) में एक संस्थापक सदस्य के तौर पर शामिल
हो गया है।
भारत के अतिरिक्त इस पहल से जुड़ने वाले अन्य
सदस्यों में विश्व की तमाम बड़ी अर्थव्यवस्थाएँ, जैसे-
अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ (EU), ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांँस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर आदि शामिल
हैं।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय’ (Ministry of Petroleum &
Natural Gas) द्वारा
एक ई-समारोह के माध्यम से भारत के प्रथम राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन वितरण-आधारित गैस
ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, ‘इंडियन गैस एक्सचेंज’ (Indian Gas Exchange- IGX) का शुभारंभ किया गया है।
‘इंडियन
गैस एक्सचेंज’ प्राकृतिक गैस के लिये एक वितरण-आधारित
(Delivery Based) ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म होगा।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice &
Empowerment) द्वारा
पंजाब के फिरोजपुर में एडिप योजना (ADIP Scheme)के तहत पहली बार वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिव्यांगजनों को
सहायक यंत्रों व उपकरणों का वितरण किया गया है।
चीन स्थित एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट
बैंक (Asian
Infrastructure Investment Bank-AIIB) ने भारत को गरीब एवं कमज़ोर परिवारों पर COVID-19 महामारी के प्रतिकूल प्रभाव से
निपटने में मदद करने के लिये 750 मिलियन डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दी है।
अपनी क्षमता में तेजी से वृद्धि करने और
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने के लिये दिल्ली सरकार
ने दक्षिणी दिल्ली में राधा स्वामी स्पिरिचुअल सेंटर (Radha Swami Spiritual Center) को 10,000 बेड वाले विश्व के सबसे बड़े अस्थायी COVID-19 फैसिलिटी सेंटर के रूप में निर्मित
करने का निर्णय लिया है
हाल ही में एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank- ADB) द्वारा जारी एशियाई विकास आउटलुक (Asian Development Outlook) के अनुसार, मौजूदा वित्तीय वर्ष में भारतीय
अर्थव्यवस्था में कुल 4 प्रतिशत का संकुचन आ सकता है।
भारत के विरोध के बावजूद नेपाल की राष्ट्रपति
बिद्या देवी भंडारी (Bidhya
Devi Bhandari) ने
नेपाल के नए मानचित्र को अपनी स्वीकृति दे दी है, राष्ट्रपति की इस मंज़ूरी के साथ ही नेपाल का नया मानचित्र अब नेपाल
के संविधान का हिस्सा बन गया है नवीन मानचित्र के
अनुसार जिसमें
उत्तराखंड के कालापानी (Kalapani)
लिंपियाधुरा (Limpiyadhura) और लिपुलेख (Lipulekh) को नेपाल का हिस्सा बताया गया था।
21 जून, 2020
को भारत के उत्तरी हिस्सों में वलयाकार सूर्य ग्रहण दिखाई दिया यह वर्ष 2020 का पहला सूर्य ग्रहण है , जो कि सर्वाधिक भारत के उत्तरी हिस्से
में दिखाई देगा।इससे पूर्व वलयाकार सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर, 2019 को दक्षिण भारत में देखा गया था।अगला वलयाकार सूर्य ग्रहण भारत में 21
मई 2031 को दिखाई देगा, जबकि अगला पूर्व सूर्य ग्रहण 20 मार्च, 2034 को देखा जाएगा।
चीन के किनझोउ शहर (Qinzhou City) में ‘इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंज़र्वेशन ऑफ नेचर’ (The International Union for
Conservation of Nature- IUCN) के ‘हॉर्सशूक्रैब स्पेशलिस्ट ग्रुप’ (Horseshoe Crab Specialist Group) की बैठक में 20 जून, 2020को प्रथम ‘इंटरनेशनल हॉर्सशूक्रैब डे’ (International Horseshoe Crab Day) के रूप में घोषित किया गया है।
वर्ष 2020 के लिये संयुक्त राष्ट्र द्वारा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘स्वास्थ्य
के लिये योग- घर पर योग’
(Yoga for Health-Yoga at Home) दी गई।
विश्व बैंक द्वारा जारी व्यापार
सुगमता रिपोर्ट- 2020 में भारत
190 देशों में 63वें
स्थान पर है। सरकार के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत पिछले 5 वर्षों (वर्ष 2014-19) में ’व्यापार सुगमता सूचकांक’ में अपनी
रैंकिंग में 79 पायदानों का उल्लेखनीय सुधार
करने में सफल रहा
राज्य पुरातत्त्व विभाग'(State Department of Archaeology), चेन्नई ने तमिलनाडु के इरोड ज़िले में
कोडुमानल (Kodumanal) खुदाई स्थल से 250 केयर्न-सर्कल (Cairn-Circles) की पहचान की है।केयर्न-सर्कल
प्रागैतिहासिक पत्थरों की समानांतर रैखिक व्यवस्था होती है।
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’(Life Insurance Corporation- LIC) के ‘इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग’ (Initial Public Offer-IPO) को जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी
गई है।
देश के सबसे पुराने और सबसे बड़े जीवन बीमाकर्त्ता
के आकार और पैमाने को देखते हुए भारतीय पूंजी बाज़ार में भारतीय जीवन बीमा निगम का IPO सबसे बड़ा होने की उम्मीद है क्योंकि LIC का IPO देश का सबसे बड़ा IPO माना
जाता है।
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ने H-1B वीज़ा
समेत अन्य सभी विदेशी वर्क-वीज़ा (Work Visas) पर इस वर्ष के अंत तक लिये प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति
ट्रंप के अनुसार, यह कदम उन लाखों अमेरिकी नागरिकों की
मदद करने के लिये काफी आवश्यक है जो कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण उत्पन्न हुए आर्थिक संकट के चलते बेरोज़गार हो गए
हैं।
राजस्थान सरकार जल्द ही राजस्थान में गरीबों और
ज़रूरतमंदों को रियायती दरों पर दो वक्त का पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिये
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर एक नई रसोई योजना शुरू करेगी। आधिकारिक
सूचना के अनुसार, राज्य सरकार ‘इंदिरा रसोई योजना’ पर प्रत्येक वर्ष तकरीबन 100 करोड़
रुपए खर्च करेगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' (Pradhan Mantri Mudra Yojana- PMMY) के तहत सभी शिशु ऋण (Shishu Loan) खातों पर 12 माह की अवधि के लिये 2% की
‘ब्याज सब्सिडी योजना’ (Scheme of Interest Subvention) को मंज़ूरी प्रदान की है।
COVID-19 महामारी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में आई स्थिरता के कारण ‘अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ ( International Monetary Fund- IMF)
द्वारा वर्ष 2020 में भारतीय
अर्थव्यवस्था में 4.5% तक की गिरावट आने का अनुमान लगाया है। जो अपने आप में एक
ऐतिहासिक गिरावट हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय
हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आभासी मंच के
माध्यम से जम्मू-कश्मीर में ऊधमपुर और डोडा ज़िलों में दो अहम सेतु क्रमशः देविका
और पुनेजा का शुभारम्भ किया है। तकरीबन 10 मीटर लंबा देविका पुल जम्मू-कश्मीर में
ऊधमपुर ज़िले में स्थित है,
2021 को मोपला विद्रोह की 100 वीं वर्षगांठ के
रूप में चिन्हित किया गया है। केरल के मालाबार क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी
वरियामकुननाथ कुंजाहम्मद हाजी (Variyamkunnath Kunjahammed Haji) ने अंग्रेजों के खिलाफ मोपला विद्रोह का
नेतृत्व किया था।मोपला केरल के मालाबार तट पर खिलाफत आंदोलन के साथ जुड़ने वाला
प्रमुख किसान आंदोलन था।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य में पशु
मालिकों से गाय के गोबर को खरीदने के लिये ‘गौधन
न्याय योजना’ (Gaudhan
Nyay Yojana)की
शुरुआत की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य में ‘गौधन न्याय योजना’की
शुरुआत 11 जुलाई, 2020 से राज्य के लोकप्रिय ‘हरेली त्यौहार’ (Hareli Festival) के दिन की जाएगी।
इस योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिये एक
पाँच सदस्यीय कैबिनेट उप समिति का गठन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर
उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान’ का
शुभारंभ किया है। यह अभियान रोज़गार प्रदान करने, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोज़गार के अवसर मुहैया कराने के
लिये औद्योगिक संघों और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी करने पर विशेष रूप से
केंद्रित है।
छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर
अमेरिका के लॉस एंजेल्स (Los
Angeles) में
भारत के बाहर‘विवेकानंद योग विश्वविद्यालय’ नाम से विश्व के पहले योग
विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद योग फाउंडेशन
के कुलाधिपति एवं प्रसिद्ध योग गुरु डॉ. एच. आर. नागेंद्र (H. R. Nagendra) इस विश्विद्यालय के पहले अध्यक्ष
होंगे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 'हरीथा हरम' (Haritha Haaram) कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारंभ किया
है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, हरीथा
हरम कार्यक्रम के छठे चरण के दौरान लगभग 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। ध्यातव्य है
कि राज्य मेंयह वृक्षारोपण कार्यक्रम
बड़े पैमाने पर रोज़गार पैदा करने में भी मदद करेगा, क्योंकि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम
(मनरेगा) के तहत पौधे रोपने हेतु गड्ढे खोदने का कार्य दिया जाएगा। तेलंगाना का ‘हरीथा हरम’ कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा
कार्यान्वित व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम है, जिसके
तहत राज्य में वृक्षों के क्षेत्र को 24 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने का
लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 3 जुलाई, 2015 को तेलंगाना के तत्कालीन
मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes-OBC) के उप-श्रेणीकरण के मुद्दे के परीक्षण
हेतु गठित आयोग के कार्यकाल विस्तार को स्वीकृति दे दी है।सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति
जी. रोहिणी की अध्यक्षता में गठित आयोग के कार्यकाल को 6 माह के लिये विस्तृत कर
दिया गया है।
‘सामाजिक
न्याय और अधिकारिता मंत्रालय’ (Ministry of Social Justice and Empowerment) द्वारा ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय
दिवस’ (Nternational Day
Against Drug Abuse and Illicit Trafficking) के अवसर पर देश के 272 ज़िलों के लिये
एक नशीली दवा-रोधी कार्य योजना/’नशा
मुक्त भारत’ (Drug-Free
India Campaign) अभियान
की शुरुआत की गई है।
यू.के में शोधकर्त्ताओं ने COVID-19 से प्रेरित लॉकडाउन अवधि का उल्लेख
करने के लिये एक शब्द 'एंथ्रोपाॅज़' (Anthropause) गढ़ा है और वे अन्य प्रजातियों पर इस
अवधि के प्रभाव का अध्ययन करेंगे। 'एंथ्रोपाॅज़' (Anthropause) दो शब्दों [एंथ्रोपो (Anthropo) अर्थात् मनुष्य से संबंधित और पाॅज़ (Pause) अर्थात् ठहराव] से मिलकर बना है।
‘खाद्य
और कृषि संगठन’ (Food and
Agriculture Organization- FAO) द्वारा इस बात के लिये चेतावनी दी गई है कि विश्व में लगभग 40% ‘अकशेरुक परागणक प्रजातियाँ’ (invertebrate pollinator species ) विलुप्त हो सकती हैं, जिनमें मधुमक्खियाँऔर तितलियाँ प्रमुख
रूप से शामिल हैं।
22 से 28 जून, 2020 को परागणक सप्ताह (Pollinator Week) के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अमेरिका समेत विश्व के कई अन्य
देशों में नस्लीय भेदभाव के विरुद्ध चल रहे अभियानों का समर्थन करते हुए अपने
मुख्यालय का नाम ‘मैरी डब्लयू. जैकसन’ (Mary W. Jackson) के नाम पर रखने की घोषणा की है।
ध्यातव्य है कि ‘मैरी जैकसन’ नासा (NASA) की सबसे पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला इंजीनियर थीं।
कुपोषण और मातृ मृत्यु दर से मुकाबला करने हेतु
त्रिपुरा सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मातृ पुष्टि उपहार योजना’ (Mukhyamantri Matru Pushti Uphaar) की शुरुआत की है, जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा गर्भवती
और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मुफ्त में पोषण किट प्रदान की जाएगी। इस योजना
की घोषणा करते हुए राज्य के समाज कल्याण एवं सामाजिक शिक्षा मंत्री संताना चकमा (Santana Chakma) ने कहा कि योजना के तहत सरकार द्वारा
प्रदान की जा रही किट से कम-से-कम 40,000
महिलाओं को लाभ होगा, उल्लेखनीय है कि प्रत्येक किट का मूल्य
लगभग 500 रुपए प्रति किट होगा।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग’ (Department for Promotion of
Industry and Internal Trade- DPIIT) द्वारा तमिलनाडु में ‘भारतनेट
परियोजना’ (Bharat Net
project) की
1,950 करोड़ रूपए की निविदाओं को रद्द
करने का आदेश दिये गए हैं।
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने क्रिप्टोकरेंसी की
माइनिंग के रूप में ‘क्रिप्टो-जैकिंग’ (Crypto-Jacking) नामक साइबर हमलों की पहचान की है।
‘क्रिप्टोजैकिंग’ एक प्रकार का साइबर हमला है, जिनका प्रयोग हैकर्स क्रिप्टोकरेंसी की
माइनिंग (Mining) करने के लिये करते हैं।
माइनिंग बुनियादी तौर पर ऐसी प्रक्रिया है
जिसके माध्यम से किसी आभासी मुद्रा के लेन-देन को सत्यापित किया जाता है।
केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश, जिसके तहत भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) के पर्यवेक्षण के अंतर्गत सभी शहरी एवं
बहु-राज्यीय सहकारी बैंकों को लाया जाएगा, को
मंज़ूरी दे दी।
युगांडा ‘निर्वनीकरण
और वन निम्नीकरण से होने वाले उत्सर्जन में कटौती’ (Reducing Emissions from Deforestation and Forest
Degradation- REDD+) कार्यक्रम
के माध्यम से उत्सर्जन में कमी के परिणाम प्रस्तुत करने वाला पहला अफ्रीकी देश बन
गया है।
भारत बायोटेक’ द्वारा भारत में विकसित की जा रही पहली COVID-19 वैक्सीन 'कोवाक्सिन' (COVAXIN), के मानव क्लीनिकल परीक्षण के लिये ‘ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया’ (Drug Controller General of India-
DCGI) द्वारा अनुमति
दे दी गई है।
'खाद्य
प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय' (Ministry of Food Processing Industries- MoFPI) ने 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के
एक भाग के रूप में ‘PM फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड
प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज’
(PM Formalization of Micro Food Processing Enterprises - PM FME) योजना की शुरुआत की है।
भारत एवं भूटान ने 600 मेगावाट क्षमता वाली
खोलोंगछु जलविद्युत परियोजना (Kholongchhu Hydropower Project) हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।यह भारत एवं
भूटान के बीच पहली संयुक्त उद्यम परियोजना होगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठ अधिवक्ता
के. के. वेणुगोपाल (K.K.
Venugopal) को
एक बार पुनः अटॉर्नी जनरल (Attorney General-AG) के पद पर नियुक्त कर दिया है। के. के. वेणुगोपाल की नियुक्ति एक वर्ष
की अवधि के लिये की गई है।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के प्रसार को रोकने के
लिये राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि वे 1 जुलाई, 2020 से राज्य में ‘किल कोरोना अभियान’ (Kill Corona Campaign) की शुरुआत करेंगे, ताकि राज्य के सभी घरों की स्क्रीनिंग
की जा सके। इस अभियान की शुरुआत राज्य की राजधानी भोपाल से की जाएगी।
Post a Comment