प्रमुख भारतीय संस्थान एवं संगठन | Indian Institution
निर्वाचन आयोग
- निर्वाचन आयोग, जिसे
चुनाव आयोग के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वायत्त
संवैधानिक निकाय है जो भारत में संघ और राज्य चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करता
है।
- यह निकाय भारत में लोकसभा, राज्यसभा,
राज्य विधानसभाओं, देश में राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्र्पति के पदों के लिये निर्वाचनों का
संचालन करता है।
- संविधान के अनुसार निर्वाचन आयोग की
स्थापना 25 जनवरी, 1950 को की गई थी। प्रारम्भ में, आयोग में केवल एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त थे। वर्तमान में इसमें एक मुख्य
निर्वाचन आयुक्त और दो निर्वाचन आयुक्त हैं।
राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग
- मई, 2000
में गठित राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं।
- आयोग को राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के
क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षा करने, निगरानी करने और
निर्देश देने, स्वास्थ्य संबंधी, शैक्षणिक,
पर्यावरणीय और विकास कार्यक्रमों में सहक्रिया को बढ़ावा देने और कार्यक्रमों
की योजना बनाने व क्रियान्वयन करने में अंतर क्षेत्रीय तालमेल को बढ़ावा देने का
शासनादेश प्राप्त है।
- इस आयोग के अंतर्गत, द नेशनल पॉपुलेशन स्टेबलाइज़ेशन फंड (राष्ट्रीय जनसंख्या स्थिरता कोष) की स्थापना की गई, लेकिन बाद में इसे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
National Commission for Protection
of Child Rights – NCPCR
- राष्ट्रीय
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना संसद के एक अधिनियम बालक अधिकार संरक्षण आयोग
अधिनियम, 2005 के अंतर्गत मार्च 2007 में की गई थी।
- यह महिला और बाल विकास मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है।
आयोग के कार्य
- बाल अधिकारों के संरक्षण के लिये उस समय मौजूद कानून के तहत बचाव की स्थिति संबंधी जाँच और समीक्षा करना तथा इनके प्रभावी कार्यान्वयन के उपायों की सिफारिश करना।
- उन सभी कारकों की जाँच करना जो आंतकवाद, साम्प्रदायिक हिंसा, दंगों, प्राकृतिक आपदाओं, घरेलू हिंसा, एचआईवी/एड्स, अनैतिक व्यापार, दुर्व्यवहार, यंत्रणा और शोषण, अश्लील चित्रण तथा वेश्यावृत्ति से प्रभावित बाल अधिकारों का लाभ उठाने का निषेध करते हैं तथा उपयुक्त सुधारात्मक उपायों की सिफारिश करना।
- किशोर संरक्षण गृह या निवास के अन्य किसी स्थान, बच्चों के लिये बनाए गए संस्थान का निरीक्षण करना या निरीक्षण करवाना, ऐसे संस्थान जो केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी अन्य प्राधिकरण के अधीन हैं (इनमें किसी सामाजिक संगठन द्वारा चलाए जाने वाले संस्थान भी शामिल है, जहाँ बच्चों को इलाज, सुधार या संरक्षण के प्रयोजन से रखा या रोका जाता है) तथा इनके संबंध में आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करना।
भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान
(Indian Institute of Remote Sensing- IIRS):
- भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (IIRS), भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र के अंतर्गत एक प्रमुख प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान है।
- इसे सुदूर संवेदन, भू-सूचना एवं प्राकृतिक संसाधनों तथा आपदा प्रबंधन हेतु GPS प्रौद्योगिकी में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिये गठित किया गया है।
- इसकी स्थापना वर्ष 1966 में की गई थी।
'प्रौद्योगिकी सूचना पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद'
(Technology Information Forecasting and Assessment Council-
TIFAC):
- वर्ष 1985 में 'प्रौद्योगिकी नीति कार्यान्वयन समिति' (Technology Policy Implementation Committee- TPIC) की सिफारिशों के आधार पर वर्ष 1986 में कैबिनेट द्वारा TIFAC के गठन को मंज़ूरी दी गई।
- 'विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग' के तहत एक स्वायत्त निकाय के रूप में फरवरी, 1988 प्रौद्योगिकी सूचना पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद (TIFAC) का गठन किया गया।
- इसका गठन एक पंजीकृत सोसायटी के रूप में किया गया है।
- यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का आकलन करने और महत्त्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में भारत में भविष्य के तकनीकी विकास की दिशा निर्धारित करने में कार्य करता है।
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OlCL)
- ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OlCL) को वर्ष 1947 में निगमित किया गया था।
- वर्ष 2003 में इस कंपनी के सभी शेयर
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भारत सरकार को हस्तांतरित कर दिये गए।
- आँकड़ों के अनुसार, वर्ष 2016 तक कंपनी के देश भर में कुल
1924 कार्यालय थे।
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL)
- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) को वर्ष 2006 में निगमित किया गया था।
- यह कंपनी अपने ग्राहकों को सामान्य बीमा व्यवसाय के लगभग सभी खंडों में बीमा की सेवाएँ प्रदान करती है।
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL)
- यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) को वर्ष 1938 में निगमित किया गया था।
- भारत में सामान्य बीमा व्यवसाय के राष्ट्रीयकरण के साथ 12 भारतीय बीमा कंपनियों, 4 सहकारी बीमा समितियों और भारत में संचालित 5 विदेशी कंपनियों को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) के साथ मिला दिया गया।
- वर्तमान में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) के देश भर में कुल 2080 कार्यालय हैं।
राष्ट्रीय रसायन एवं उर्वरक लिमिटेड
(Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited- RCF):
- RCF देश में उर्वरकों एवं रसायनों की एक प्रमुख उत्पादक कंपनी है। भारत सरकार ने इसे मिनी रत्न का दर्जा दिया है।
- यह यूरिया, जटिल उर्वरक, जैव-उर्वरक, सूक्ष्म पोषक तत्व, जल में घुलनशील उर्वरक, कंडीशनर रसायन एवं औद्योगिक रसायनों की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन करती है।
- इसकी दो संचालन इकाइयाँ (मुंबई के ट्रॉम्बे और थाल (Thal) रायगढ़ ज़िला, महाराष्ट्र) हैं।
- RCF ग्रामीण भारत में अपने दो प्रसिद्ध उत्पादों ‘उज्ज्वला’ (यूरिया) और ‘सुफला’ (कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइज़र्स) की आपूर्ति करती है।
भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED)
- NAFED की स्थापना 1958 में बहु-राज्यीय सहकारी संस्था अधिनियम के अंतर्गत हुई थी।
- NAFED का लक्ष्य है कृषि उत्पादों के सहकारी विपणन को बढ़ावा देना जिससे किसानों को लाभ पहुँच सके।
- NAFED का उद्देश्य कृषि, बागबानी और वन के उत्पादों के विपणन, प्रसंस्करण और भंडारण की व्यवस्था करना, कृषि मशीनों, औजारों और अन्य निवेशों का वितरण करना और एक से अधिक राज्यों के बीच आयात-निर्यात से सम्बंधित व्यापार हाथ में लेना इत्यादि है।
Post a Comment