विज्ञप्ति किसे कहते हैं | विज्ञप्ति का प्रारूप | Communique


विज्ञप्ति कैसे लिखी जाती है

विज्ञप्ति कर अर्थ 

विज्ञप्ति लिखित सम्प्रेषण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसका उपयोग सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान अपने किसी निर्णय, घोषणा, निर्देश, योजना आदि से संबंधित सूचनाओं को संबंधित व्यक्तियों एवं आम जनता तक पहुँचाने के लिए करते हैं। विज्ञप्ति अखबार आदि में छापी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता या संबंधितों तक जानकारी पहुँचाना होता है।

विज्ञप्ति के घटक/

विज्ञप्ति कैसे लिखी जाती है

विज्ञप्ति के मुख्य रूप से घटक  होते हैं-
  • कार्यालय का नाम एवं पता
  • पत्रावली क्रमांक एवं दिनांक
  • शीर्षक (विज्ञप्ति)
  • विज्ञप्ति जारी करने वाले अधिकारी के पद नाम (सबसे नीचे दाहिनी ओर)

समाचार में छपवाने के लिए विज्ञप्ति को तैयार कर आवश्यक निर्देशों के साथ संपादक समाचार-पत्र को भेजा जाता है। इसके  लिए अखबारों को शुल्क अदा किया जाता है। मध्यप्रदेश शासन के विभागों की शासकीय विज्ञप्ति मुख्य रूप जनंसपर्क संचालनालय भोपाल के माध्यम से जारी की जारी की जारी है।

विज्ञप्ति का प्रारूप 

विज्ञप्ति किसे कहते हैं

विज्ञप्ति का उदाहरण

 

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.