वित्त आयोग के अध्यक्षों की सूची |वर्तमान में वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं list of finance commission president

वर्तमान में वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं


वित्त आयोग के अध्यक्षों की सूची list of finance commission president

  • संविधान के अनुच्छेद 280 में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है।
  • वित्त आयोग के गठन का अधिकार राष्ट्रपति का दिया गया है।
  • वित्त आयोग में राष्ट्रपति द्वारा एक अध्यक्ष एवं चार अन्य सदस्य नियुक्त किए जाते हैं।
  • राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243(1) की द्वारा किया जाता है।

वित्‍त आयोग     अध्‍यक्ष                   कार्यकाल
पहला के सी नियोगी 1952 - 1957
दूसरा के संथानम 1957 - 1962
तीसरा ए.के.चंदा  1962 - 1966
चौथा पी.वी.राजमन्‍नार 1966 - 1969
पॉचवॉ महावीर त्‍यागी 1969 - 1974
छटा ब्रह्मानन्द रेड्डी 1974 - 1979
सातवॉ जे.एम.शैलट 1979 - 1984
आठवॉ वाई.वी. चव्हाण 1984 - 1988
नौवां एन.के.पी.साल्‍वे  1988 - 1995
दसवॉ के.सी.पंत 1995 - 2000
ग्‍यारहवॉ प्रो.ए.एम.खुसरो 2000 - 2005
बारहवॉ सी.रंगराजन 2005 - 2010
तेरहवॉ विजय.एल.केलकर 2010 - 2015
चौदहवां डॉ.वाई.वी.रेड्डी 2015 - 2020
पंद्रहवां एन. के. सिंह 2020 - 2025

15वाँ वित्त आयोग (Finance Commission-FC)
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 नवंबर, 2017 को 15वें वित्त आयोग के गठन को मंज़ूरी प्रदान की।
  • 15वें वित्त आयोग का कार्यकाल 2020-25 तक होगा। अभी तक 14 वित्त आयोगों का गठन किया जा चुका है।
  • 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें वित्तीय वर्ष 2019-20 तक के लिये वैध हैं।
  • 27 नवम्बर, 2017 को श्री एन.के. सिंह को 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष के.सी. नियोगी थे।
  • श्री एन.के. सिंह भारत सरकार के पूर्व सचिव एवं वर्ष 2008-2014 तक बिहार से राज्य सभा के सदस्य भी रह चुके हैं।

1 comment:

  1. Its a helpful...to guide nd to garde up our knowledge dear aspirations

    ReplyDelete

Powered by Blogger.