Current Affairs Summary in Hindi August 2020 | करेंट अफेयर्स सारांश माह अगस्त 2020

करेंट अफेयर्स सारांश माह अगस्त  2020


Current Affairs Quiz Revision August 2020

  • ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन प्रोजेक्ट कुइपरके तहत अपना उपग्रह प्रक्षेपित करने के करीब पहुंच गयी है। कंपनी को सरकार से 3,200 से अधिक उपग्रह कक्षा में छोड़ने की अनुमति मिल गयी है। यह उपग्रह धरती पर इंटरनेट सेवाओं को बढ़ाने में मदद करेंगे
  • हाल ही में समाचार पत्रों में सुर्खियों में रहे उष्णकटिबंधीय तूफान ''इसायस'' और तूफान 'हागूपिट' का क्रमशः  कैरेबियन समेत पूर्वी अमेरिका और चीन देशों से संबंधित है
  • भारत सरकार के द्वारा ट्विटर और गूगल के विकल्प माने जाने वाले एप्स  विबो-Weibo और बैदू सर्च-Baidu Search)  को प्रतिबंधित कर दिया है.
  • हाल ही में स्वच्छ भारत क्रांतिपुस्तक का विमोचन गजेंद्र सिंह शेखावत और स्मृति इरानी द्वारा किया गया इस पुस्तक के संपादक श्री परमेश्वरन अय्यर  है.
  • ग्रैंड इथियोपियन रेनेसां बांधको नील नदी पर बनाया गया है एवं इस परियोजना को लेकर इथोपिया और मिस्र देशों के मध्य मुख्य रूप विवाद है।
  • हाल ही में दिवंगत हुए वैंगापांडु प्रसाद राव तेलुगू के प्रख्यात लोक गायक, गीतकार और लेखक थे।
  • नेशनल कोआपरेटिव डेवलपमेंट कारपोरेशन (NCDC) के द्वारा कोआपरेटिव संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन में मदद हेतु सहकार कूपट्यूब--Sahakar Cooptube) चैनल की शुरुआत की गई है।
  • लद्दाख में तैनात T-90 भारत का मुख्य लड़ाकू टैंक उपनाम भीष्म है एवं इसका विकास मूलतः रूस के द्वारा किया गया था?
  • ब्रिटेन ने अश्वेत शख्सियतों महात्मा गांधी, जासूस नूर इनायत खान और मैरी सीकोल की उपलब्धियों पर इनके तस्वीरों वाले सिक्के जारी करने की योजना बनायीं है।
  • भारत द्वारा शिक्षण संस्थानों में चीन से जुड़े कन्फ्यूशियस संस्थान, चीनी भाषा एवं संस्कृति का प्रचार संस्थान की गतिविधियों की समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया है।
  • बाउल (Baul)’ पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में प्रचलित आध्यात्मिक लोक गायन, है जो  यूनेस्को के सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल है।
  • 50 साल से कम उम्र के राजनीतिज्ञों के साक्षात्कार पर आधारित किताब इंडिया टूमॉरो: कनवरसेशन विथ नेक्स्ट जेनरेशन ऑफ पॉलिटिकल लीडरप्रदीप छिब्बर और हर्ष शाह ने  लिखी है?
  • अगरबत्ती के निर्माण में भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग-KVIC द्वारा खादी अगरबत्ती आत्मनिर्भर मिशन को प्रारंभ किया गया है.
  • भारत को रक्षा क्षेत्र, एयरोस्पेस और नेवल शिपबिल्डिंग क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने रक्षा उत्पादन और निर्यात प्रोत्साहन नीति 2020 (DPEPP 2020) का मसौदा तैयार किया है।
  • कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान हाल ही में विश्व स्तनपान सप्ताह अगस्त माह के पहले सप्ताह 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक मनाया जा रहा है। विश्व स्तनपान सप्ताह- 2020 की थीम स्वस्थ ग्रह के लिए स्तनपान का समर्थन’(Support breastfeeding for a healthier planet) है।
  • लेबनान की राजधानी बेरूत के बन्दरगाह में रखे 2750 तन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट होने से 100 से भी अघिक लोगों की जान चली गयी है और हजारो की संख्या में लोग घायल हुये हैं।लेबनान पश्चिम एशिया में स्थित एक देश है जिसे रिपब्लिक ऑफ लेबनान भी कहते हैं। इसकी पूर्वी और उत्तरी सीमा सीरिया से लगती है, जबकि इसकी दक्षिणी सीमा में इज़राइल है। इसके पश्चिम में भूमध्य सागर स्थित है।
  • संसद ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण देने के लिए 124वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित करके संविधान में 103वां संशोधन किया था। जिसके बाद सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10% का आरक्षण कानून बन सका।
  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनौती’ – नेक्सट जनरेशन स्टार्ट-अप चैलेंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। भारत के टियर-2 शहरों पर विशेष ध्यान देने के साथ स्टार्टअप्स और सॉफ्टवेयर उत्पादों को और बढ़ावा देने के लिए चुनौती’ – नेक्सट जनरेशन स्टार्टअप चलैंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया है।
  • केंद्र सरकार, भारतीय वायुसेना के लिए इजराइल से दो फाल्कन अवॉक्स (Phalcon AWACS) खरीदने की तैयारी कर रही है। एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम(अवॉक्स), एक हवाई राडार पिकेट प्रणाली(airborne radar picket system) है जिसे लंबी दूरी पर विमान, जहाजों और वाहनों का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है।
  • यह प्रणाली विमान पर ही कमांड एवं कंट्रोल तथा पूर्व चेतावनीसुलभ कराती है , जिससे वायु सेना को हवाई क्षेत्र में कम से कम समय में प्रभावकारी वर्चस्वट सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। डीआरडीओ ने नेत्र (NETRA) नामक स्वदेशी एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम(अवॉक्स) विकसित किया है।
  • 2020 के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार की घोषणा की गई है। इस बार के अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार को नीदरलैंड की 29 वर्षीय मारिके लुकास रिजनेवेल्ड ने जीता है। इसी के साथ मारिके लुकास रिजनेवेल्ड अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखक बन गई हैं।
  • मैरीकॉम लुकास रिजनेवेल्ड ने अपनी पुस्तक द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार-2020 जीता है। द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग’, ग्रामीण नीदरलैंड के एक कट्टर ईसाई समुदाय के एक किसान परिवार की कहानी है।
  • हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका पर अब चक्रवाती तूफान हरिकेन लॉरा आया है। हरिकेन एक प्रकार का उष्णकटिबंधीय चक्रवात’ (tropical cyclone) होता है| उष्णकटिबंधीय चक्रवातों में हरिकेन सबसे अधिक शक्तिशाली एवं विनाशकारी तूफान होते हैं| जब किसी तूफान की अधिकतम गति 74 मील प्रति घंटे हो जाती है तो उसे हरिकेनकहा जाता है|
  • हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) नेहरित पथनामक एक मोबाइल ऐप विकसित किया है। हरित पथमोबाइल ऐप की शुरूआत देश भर में ग्रीन हाईवे के निर्माण की सुविधा प्रदान करने के लिए भी की गयी है
  • हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने  हागिया सोफिया के बाद एक और प्राचीन चर्च चोराको मस्जिद में बदलने का फैसला किया है।
  • केंद्रीय जनजातीय मामले मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने महाराष्ट्र के रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में ट्राइफेड की ट्राइफूड परियोजना वर्चुअल तरीके से लांच की। ट्राइफूड परियोजना का लक्ष्य जनजातीय वन संग्रहकर्ताओं द्वारा संग्रहित गौण वन ऊपज (Minor Forest Produce– MFP) के बेहतर उपयोग एवं मूल्य वर्धन के जरिये जनजातीयों की आय को बढ़ाना है। ट्राइफेड की स्थापना भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर की सहकारी संस्था के रूप में बहु-राज्य सहकारी समितियों अधिनियम, 1984 के तहत अगस्त 1987 में की गई थी।
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के गठन को अपनी स्वीकृति दे दी. एनआरए स्वायत्त एजेंसी होगी, जिसका मुख्यालय दिल्ली में रहेगा।एनआरए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रथम स्तर की परीक्षा को एक साथ सम्मिलित करने के लिए एक बहु-एजेंसी निकाय है।
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने अपने सही खाओ चुनौती’ (ईट राइट चैलेंज) के संबंध में ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया । सही खाओ चुनौती’ (ईट राइट चैलेंज) का कार्यशाला आयोजन ईट राइट इंडियापहल या आंदोलन के तहत किया गया है।
  • हाल ही में पश्चिम अफ्रीकी देश माली में सैन्य तख़्तापलट हुआ है जिससे माली में इस समय भारी राजनीतिक उथल-पुथल की स्थिति है। गौरतलब है कि राष्ट्र पति के पद से हटने की मांग को लेकर माली में कई महीनों से प्रदर्शन हो रहे थे। इस साल जून से उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में बड़े विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही उन पर अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन और चुनाव को लेकर भी आरोप लग रहे थे। विद्रोही सैनिकों ने तख्तारपलट करके देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता और प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को हिरासत में ले लिया है ।
  • केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज- #आत्मनिर्भर भारत के लिए नवाचार समाधानलॉन्च किया, जिसका उद्देश्य देश में स्टार्ट-अप, नवाचार और अनुसंधान के मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र को और गति प्रदान करना है।
  • उप राष्ट्रापति श्री एम. वेंकैया नायडू ने अभिनव उपलब्धियों पर संस्थादनों की अटल रैंकिंग-2020 (Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements- ARIIA) की वर्चुअल घोषणा की। उच्च शिक्षा संस्थानों में नवाचार की संस्कृति के प्रोत्साहन देने के लिए इस पहल को वर्ष 2018 से शुरू किया गया है।
  • इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई को सरकार और सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों के तहत शीर्ष स्थान मिला।
  • सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज, पुणे शीर्ष पर रहा।
  • निजी या स्व-वित्तपोषित विश्वविद्यालयों के तहत कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर और निजी या स्व-वित्तपोषित महाविद्यालयों के तहत वारंगल को क्रमशः शीर्ष पदों पर घोषित किया गया।
  • केरल के एर्नाकुलम जिला प्रशासन ने मूलंथुरूथी में मार्थोमन जैकोबाइट सीरियन कैथेड्रल चर्च को अपने कब्जे में ले लिया है। कई वर्षों से मलंकारा चर्च के साथ अन्य चर्च को लेकर जेकोबाइट और रूढ़िवादी गुटों के बीच विवाद चल रहा है।
  • हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का संकेत दिया कि सरकार लड़कियों की शादी के लिए तय कानूनी आयु में संशोधन (18 से 21 वर्ष ) करने का विचार कर रही है।
  • समाज सुधारक हर विलास शारदा के अथक प्रयासों से बाल विवाह निरोधक अधिनियम, 1929 पारित हो सका । इसीलिए इस कानून को शारदा अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है। इस कानून में महिलाओं और पुरुषों , दोनों के विवाह की न्यूनतम आयु निर्धारित की गई थी। इस अधिनियम द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के बालक तथा 14 वर्ष से कम आयु की बालिका के विवाह को अवैध घोषित कर दिया गया था ।
  • सन 1978 में शारदा अधिनियम में संशोधन करके शादी के लिए लड़की की न्यूनतम उम्र 18 साल और लड़के की न्यूनतम उम्र 21 साल तय की गयी ।
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लिए एक नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशनकी घोषणा की। इस मिशन के तहत, प्रत्येक भारतीय को हेल्थ आईडी प्रदान की जाएगी। इस हेल्थ आईडी में व्यक्ति की पिछली चिकित्सा स्थिति, उपचार और निदान से संबंधित सभी जानकारी होगी।
  • भारतीय तटरक्षक बल के लिए पांच अपतटीय गश्ती जहाजों (OPV) की श्रृंखला के चौथे अपतटीय गश्ती जहाज सार्थकका शुभारम्भ किया गया। अपतटीय गश्ती जहाज सार्थकको प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडियाके दृष्टिकोण के अनुरूप मैसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है।
  • यह जहाज अत्याधुनिक नेविगेशन और संचार उपकरण, सेंसर और मशीनरी से सुसज्जित है। इसे दो इंजन वाले एक हेलीकॉप्टर, उच्च गति वाली चार नावों और स्विफ्ट बोर्डिंग और तलाशी एवं बचाव ऑपरेशन के लिए एक हवा वाली नाव को चढ़ाने और इन्हें ले जाने के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है।
  • हाल ही में भारत सरकार के रक्षा मंत्री ने नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (Naval Innovation and Indigenization Organization-NIIO) का शुभारंभ किया।यह संगठन रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए शिक्षण संस्थाओं और उद्योगों को भी प्रोत्साहित करेगा।
  • हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान’(Transparent Taxation – Honoring the Honest) के लिए प्ले्टफॉर्म लॉन्च किया।यह प्लेाटफॉर्म, प्रत्यक्ष कर सुधारों को और भी आगे ले जाएगा।
  • हाल ही में रूस ने दावा किया है कि उनके वैज्ञानिकों ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस की ऐसी वैक्सीन तैयार कर ली है जो कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ कारगर है। रूस ने इस वैक्सीन का नाम स्पुतनिक-5 (Sputnik V) रखा है। स्पुतनिक दुनिया की पहली सैटेलाइट का नाम था, जिसे सोवियत संघ ने 1957 में लॉन्च किया था।  रूस ने दावा है कि इस टीके से कोविड-19 महामारी के खिलाफ स्थाय़ी इम्यूनिटी(रोग प्रतिरोधक क्षमता) विकसित की जा सकती है।इस रूसी वैक्सीन को रूस के गामालेया इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित किया गया है।
  • हाल ही में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि मेघ का शुभारम्भ किया है।यह भारत सरकार के प्रमुख अनुसंधान निकाय आईसीएसआर के महत्वपूर्ण आंकड़ों की जानकारी की सुरक्षा के लिए हैदराबाद में स्थापित एक डाटा रिकवरी सेंटर है।कृषि मेघ की स्थापना राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (एनएएचएचईपी) के तहत भारत सरकार और विश्व बैंक के वित्तपोषण से की गयी है। इस डाटा केंद्र को भारत में कृषि के क्षेत्र में ई-गवर्नेंस, अनुसंधान, और शिक्षा की गुणवत्ता, उपलब्धता एवं पहुँच को बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है।
  • जनजातीय लोगों द्वारा देश के स्व्तंत्रता संग्राम में दिए गए बलिदान और योगदान को उचित मान्यता देने के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय जनजातीय स्वततंत्रता सेनानियों के संग्रहालयस्था‍पित कर रहा है।जनजातीय स्व तंत्रता सेनानियों के संग्रहालय की स्थापना की घोषणा 15 अगस्तन 2016 को प्रधानमंत्री द्वारा स्वहतंत्रता दिवस के अवसर पर की गयी थी।अभी तक स्वी्कृति 9 स्वतंत्रता सेनानियों के संग्रहालयों में से 2 संग्रहालयों का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है और शेष बचे 7 संग्रहालय कार्य प्रगति के विभिन्नन चरणों में है। अनुमान है कि 2022 के अंत तक सभी संग्रहालय अस्तित्व  में आ जाएंगे।
  • हाल ही में वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (एनआईपी) हेतु एक ऑनलाइन डैशबोर्ड का शुभारम्भ किया है। न्यू इंडिया में आधारभूत परियोजनाओं से जुड़ी जानकारियों को देखने के लिए सभी हितधारकों के लिए वन स्टॉप समाधान के रूप में ऑनलाइन डैशबोर्ड की परिकल्पना की गई है। एनआईपी देश भर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने और सभी नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में अपनी तरह की एक अनूठी पहल है।
  • बेरूत में पिछले दिनों भयंकर विस्फोट के बाद बन रहे राजनीतिक दबाव के चलते लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफ़ा दे दिया है। लेबनान की राजधानी बेरूत के बन्दरगाह में रखे 2750 तन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट होने से 150 से भी अघिक लोगों की जान चली गयी है और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। इस भीषण धमाके की जांच में सरकारी महकमे की लापरवाही और सरकार की अयोग्यता को लेकर सवाल उठने पर जनता द्वारा आक्रामक विरोध प्रदर्शन किए गए जिसमे सरकारी मंत्रालयों पर पत्थरबाजी की गई और कई जगहों पर पुलिस से झड़प भी हुई।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए समुद्र के नीचे बिछी ऑप्टिकल फाइबर केबल सुविधा का उद्घाटन किया। इस परियोजना में चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को 2313 किमी. लंबी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है।ये केबल स्वराज द्वीप, लिटिल अंडमान, कार निकोबार, कामरोता, ग्रेट निकोबार, लॉन्ग आइलैंड में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। यह परियोजना बीएसएनएल द्वारा पूरी की गयी है।
  • विश्व हाथी दिवस 12 अगस्त  के कार्यक्रम के अवसर पर मानव-हाथी टकराव पर एक सुरक्ष्यानामक राष्ट्रीय पोर्टल का बीटा संस्करण भी लॉन्च किया। यह पोर्टल वास्तविक समय पर जानकारी के संग्रह और सही समय पर मानव-हाथी टकरावों को निपटाने के लिए आंकड़ा संग्रह प्रोटोकॉल, डेटा ट्रांसमिशन पाइपलाइन, और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन टूल सेट करने में मदद करेगा।
  • हिंद महासागर स्थित में भारत के पड़ोसी मॉरीशस (Mauritius) ने देश के दक्षिण-पूर्वी तट पर फंसे जापान के स्वामित्व वाले एक जहाज से तेल का रिसाव शुरू होने के बाद 'पर्यावरणीय आपातकाल' (environmental emergency) की घोषणा कर दी है। एमवी वाकाशिवो नामक जापानी तेल टैंकर 25 जुलाई से मॉरीशस के दक्षिण-पूर्वी तट पर फंसा हुआ है। मॉरीशस सरकार का कहना है कि जहाज के निचले हिस्से में दरारें आ गई हैं और तेल का रिसाव तेजी से हो रहा है।
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 8 अगस्त, 2020 को स्वच्छ भारत मिशन पर एक संवादात्म क अनुभव आधारित केंद्र के रूप में राष्ट्रीय स्वनच्छ ता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। गांधीजी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के अवसर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में प्रधान मंत्री द्वारा 10 अप्रैल 2017 को इसकी घोषणा की गयी थी।
  • ट्रैफिक इंडिया (TRAFFIC India ) द्वारा किए गए एक ताजा अध्ययन से पता चला है कि भारत में 2015-2019 के बीच कुल 747 तेंदुए की मौत हुई है, जिसमें से 596 अवैध वन्यजीव व्यापार और अवैध शिकार के कारण हुई हैं। ट्रैफिक का पूरा नाम ‘TRADE Record Analysis of Flora and Fauna In Commerce- TRAFFIC’ है। ट्रैफिक, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ एवं आईयूसीएन का संयुक्त संरक्षण कार्यक्रम है। जिसकी स्थापना 1976 में आईयूसीएन के प्रजाति उत्तरजीविता आयोग द्वारा की गई थी।
  • हाल ही में इक्वाडोर के गैलापागोस द्वीप समूह (Galapagos Islands) के निकट लगभग 260 मछली पकड़ने वाले जहाज़ों को देखे जाने के बाद इक्वाडोर द्वारा इस क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई थी।
  • 6 अगस्त, 2020 को हिरोशिमा परमाणु बमबारी की 75वीं वर्षगांठ के रूप में चिन्हित किया गया है। इस अवसर पर जापान सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले कई कार्यक्रमों को COVID-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। 6 अगस्त और 9 अगस्त, 1945 को जापान के हिरोशिमा (Hiroshima) एवं नागासाकी (Nagasaki) पर अमेरिका ने परमाणु बम से हमला किया था जिसमें क्रमश: 1,40,000 और 74,000 लोग मारे गए थे।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 



हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया की डेथ वैली ‘ (Death Valley) में दुनिया का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। माना जाता है कि एक सदी में धरती के किसी भी हिस्से पर अब तक इससे ज्यादा तापमान नहीं रहा है। कैलिफोर्निया की डेथ वैली का तापमान 54. 4 डिग्री सेंटीग्रेट रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले भी डेथ वैली का 2013 में उच्च तापमान 54 डिग्री दर्ज किया जा चुका है।
डेथ वैली के बारे में


  • डेथ वैली, पूर्वी कैलिफोर्निया में स्थित एक रेगिस्तान है। यह उत्तरी मोजावे रेगिस्तान (Northern Mojave Desert) में स्थित है और उत्तरी अमेरिका के सबसे निचले, शुष्क तथा गरम स्थानों में से एक है।
  • कैलिफोर्निया की डेथ वैली की तली में नमक का एक बड़ा ढेर अवस्थित है। इसके अतिरिक्त , इस डेथ वैली को अमेरिका में शैतान का गोल्फ कोर्स (Devil’s Golf Course) के नाम से भी जाना जाता है।
  • यहां बारिश बहुत कम होती है तथा सर्दी बहुत कम पड़ती है। प्रशांत महासागर से उठी आद्रता भरी समुद्री हवाएँ जब तक यहां पहुंचती है, उसकी सारी नमी सोख ली जा चुकी होती है, इसलिए यहां सिर्फ गर्म हवाएं ही पहुंचती हैं।
  • उल्लेखनीय है कि डेथ वैली, रिफ्ट घाटी (Rift valley) का एक उदाहरण होती है। रिफ्ट घाटी का विकास तब होता है, जब दो भ्रंश रेखाओं के बीच का चट्टानी भाग नीचे की ओर धंस जाता है।
हाल ही में इंडोनेशिया के सुमात्रा आइलैंड में माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी में भयंकर विस्फोट हुआ है। इससे लगातार गर्म राख और धुआं निकलने का सिलसिला जारी है।

माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी
  • सिनाबंग पर्वत कारो जिले में उत्तरी सुमात्रा प्रांत में स्थित है। इसकी ऊंचाई 2,475 मीटर है।
  • सिनाबंग पर्वत ज्वालामुखीइंडोनेशिया में 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक हैजो प्रशांत महासागरीय क्षेत्र के 'रिंग ऑफ फायरमें आता है। इसीलिए यह अपनी अवस्थिति के कारण भूकंपीय उथल- पुथल के लिए प्रवण है।
  • इसमें वर्ष 2014 में भी ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था जिसमें लगभग 16 लोग मारे गए थे और हजारों बेघर हुए थे।
  • ज्वालामुखी में विस्फोट का असर अर्थव्यवस्था पर काफी पड़ा है।
  • इससे पहले मई2020 में इंडोनेशिया के ही माउंट अगुंग ज्वालामुखी के सक्रिय होने से उत्पन्न राख की वजह से एक दर्जन से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया था ।

EWS आरक्षण

  • सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के 103 वें संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को पाँच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ को हस्तांतरित करने का फैसला किया है।
  • इस संविधान संशोधन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है।
  • जनवरी 2019 में संसद ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण देने के लिए 124वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित करके संविधान में 103वां संशोधन किया था।
  • आरक्षण देने का उद्देश्य केंद्र और राज्य में शिक्षा के क्षेत्र, सरकारी नौकरियों, चुनाव और कल्याणकारी योजनाओं में हर वर्ग की हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है। ताकि समाज के हर वर्ग को आगे आने का मौका मिले।
  • इस संविधान संशोधन के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में में संशोधन किया गया था।
  • जिसके बाद सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10% का आरक्षण कानून बन सका।
  • जिसके अनुसार अनुच्छेद 15 (6) और अनुच्छेद 16(6) को शामिल करके राज्य को किसी भी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक की उन्नति के लिए विशेष प्रावधान करने में सक्षम बनाया गया है।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’

हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ के पाँचवें संस्करण को जारी किया गया है जिसमें मध्य प्रदेश के शहर इंदौरने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कुल 4242 शहरों, 62 छावनी बोर्डों और 97 गंगा शहरों का सर्वेक्षण किया गया जिसमें 1.87 करोड़ नागरिकों की अभूतपूर्व भागीदारी देखी गई।
सर्वेक्षण2020 को बड़े स्त र पर लोगों का समर्थन मिला है। इसमें आवासीय क्षेत्र में रहने वाले 58 हजार से अधिक लोगों तथा औद्योगिक क्षेत्र से 20 हजार से ज्याणदा लोगों का सर्वे किया गया। सर्वक्षण में 64000 से अधिक वार्ड को 28 दिनों में कवर किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण में साझेदार संगठनों में अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (यूएसएआईडी/इंडिया), बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, गूगल आदि भी शामिल थे।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ से जुड़ें प्रमुख बिन्दु

  • 2020 का सर्वेक्षण, 'स्वच्छ सर्वेक्षणका पाँचवाँ संस्करण है।
  • स्वच्छ सर्वेक्षणमें इंदौर ने लगातार चौथी बार पहला स्थान हासिल किया है। इंदौर लगातार 2017 से ही इस सर्वेक्षण में शीर्ष पर बना हुआ है।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ में देश के स्वच्छ शहरों में सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहे हैं ।
  • छत्तीसगढ़ ने 100 से अधिक यूएलबी श्रेणी में भारत के सबसे स्वच्छ राज्य का प्रतिष्ठित खिताब जीता, जबकि झारखंड को 100से कम यूएलबी श्रेणी में भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया।
  • केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक वाराणसी गंगा नदी के किनारे पर बसा सबसे साफ शहर है। पंजाब के जालंधर शहर को देश के सबसे स्वच्छ कैंटोंमेंट का खिताब मिला है।
  • वहीं बिहार की राजधानी पटना सबसे निचले पायदान पर है।
  • केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 'स्वच्छ महोत्सव' नाम के इस कार्यक्रम में कुल 129 शहरों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 : प्रमुख केंद्रीय क्षेत्र

1.         पृथक-पृथक कचरा जमा करना और प्रोसेसिंग स्थल तक उसे बनाए रखना
2.         गीले कचरे की प्रसंस्करण सुविधाओं की क्षमता का उपयोग करना
3.         गंदे पानी की सफाई और पुनः उपयोग करना
4.         तीन सिद्धांतों का पालन करनाः घटाना, पुनः उपयोग करना, पुनर्चक्रण
5.         ठोस कचरा आधारित वायु प्रदूषण कम करना
6.         अनौपचारिक कचरा बीनने वालों की सामाजिक स्थिति को ऊपर उठाना
7.         जीईएम के माध्यम से प्राप्ति को बढ़ावा देना
8.         कार्रवाई में तेजी लाने के लिए अलग से गंगा शहरों का आकलन करना
9.         टेक्नोलॉजी आधारित निगरानी को जोड़ना

क्या है स्वच्छ /स्वच्छता सर्वेक्षण
  • वर्ष 2016 में जब इस सर्वेक्षण की शुरुआत भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा की गई थी तब इसका खिताब मैसूर ने हासिल किया था।
  • यह स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत सरकार की एक गतिविधि है जिसका उद्देश्य राज्यों एवं शहरी स्थानीय निकायों द्वारा स्वच्छता प्रयासों के स्तरों का समयबद्ध और नवाचारित आकलन करना है। यह ग्रामीण तथा शहरी दोनों स्तरों पर निकाला जाता है।

पाकिस्तान का विवादित नया राजनीतिक मानचित्र

  • पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने एक नए पाकिस्तान के राजनीतिक मानचित्रका अनावरण किया जिसमें ना सिर्फ समूचे जम्मू व कश्मीर, लेह-लद्दाख को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है बल्कि गुजरात के जूनागढ़ और सर क्रीक लाइन को भी पाकिस्तान में शामिल करके दिखाया गया है।
  • नये मानचित्र में पूरे कश्मीर को पाकिस्तान ने अपना हिस्सा दिखाया है। बहरहाल, कश्मीर का कुछ हिस्सा और चीन के साथ लद्दाख की सीमा का चिह्नांकन नहीं किया गया है इसे ‘‘अनिर्णित सीमा’’ बताया गया है।
  • नियंत्रण रेखा को बढ़ाकर काराकोरम दर्रे तक किया गया है जिसमें सियाचिन को स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है।
  • मानचित्र में जम्मू-कश्मीर को ‘‘विवादित क्षेत्र बताया गया है जिसका अंतिम निर्णय यूएनएससी के संबंधित प्रस्तावों के तहत’’ होना है।
  • भारत ने इस्लामाबाद के इस प्रयास को कार्टोग्राफिक मतिभ्रम’ (Cartographic Hallucination) बताया है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए कहा कि पाकिस्तान का नया राजनीतिक मानचित्र काफी हास्यास्पद है, जिसकी न तो कानूनी वैधता है न ही अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता'
  • कार्टोग्राफी के अंतर्गत मानचित्र का अध्ययन किया जाता है। जबकि मतिभ्रम (Hallucination) का तात्पर्य ऐसे बोध से है जिसका व्याहर में कोई अस्तित्व नहीं हो । इस प्रकार कार्टोग्राफिक मतिभ्रम का तात्पर्य ऐसे कपोल कल्पित मानचित्र से है जिसका व्यवहार में अस्तित्व नहीं है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण से संबंधित स्थायी समिति

  • बीजेपी सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने भारत सरकार के तहत आने वाली सेवाओं एवं पदों पर ओबीसी के लिए रोजगार में क्रीमी लेयर को तर्कसंगत बनाने संबंधी रिपोर्ट प्रसतुत की है।
  • समिति ने सिफारिश की है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये किया जाए तथा वार्षिक आय के निर्धारण में वेतन एवं कृषि से होने वाली आमदनी को शामिल नहीं किया जाए।
  • ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वालों के लिए शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है, हालांकि आठ लाख रुपये से अधिक की सालाना आमदनी वाले परिवार क्रीमी लेयर में आते हैं।
  • सदस्यों की आम राय थी कि क्रीमी लेयर की सीमा आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये की जाए क्योंकि इससे नौकरी अथवा शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए ओबीसी श्रेणी के तहत आवेदकों की संख्या में काफी गिरावट आ जाती है। सूत्रों ने यह भी कहा कि समिति के कुछ सदस्य क्रीमी लेयर की व्यवस्था से सहमत नहीं थे क्योंकि उनका कहना था कि अरक्षण आर्थिक विषमता नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से पिछड़ेपन पर आधारित है। 

बेईदोउ नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम

  • चीन ने देश के स्वदेशी नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) बेइदोऊ-3 की पूर्ण वैश्विक सेवाओं की औपचारिक शुरुआत कर दी है।
  • चीन की यह नेवीगेशन प्रणाली अमेरिकी के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) को टक्कर दे सकती है।
  • बेईदोउ सैटेलाइट सिस्टम क्या है?
  • चीन के बेइदोऊ नेविगेशन परियोजना की शुरुआत 1990 के दशक के आरंभ में की गई थी।
  • इस प्रणाली ने 2000 से चीन के भीतर सैटेलाइट नेविगेशन की सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया था।
  • 2012 में चीन ने इसका विस्तार एशिया प्रशांत क्षेत्र में जीपीएस सेवाएँ प्रदान करने के लिए किया जाने जाने लगा।
  • इस पूरी प्रणाली में 35 उपग्रहों को स्थापित किया गया है और इसके तीसरी पीढ़ी के उपग्रहों के उन्नयन के साथ यह प्रणाली वैश्विक कवरेज प्रदान करने के लिए तैयार अन्य वैश्विक नेविगेशन सिस्टम

वर्तमान में चीन के बेईदोउ अलावा तीन अन्य वैश्विक नेविगेशन प्रणालियां कार्यरत हैं:
  • अमेरिका का जीपीएस सिस्टम
  • रूस का ग्लोनास
  • यूरोपियन संघ का गैलीलियो

इनके अलावा दो क्षेत्रीय नेविगेशन प्रणालिया भी है:
  • भारत का नाविक (IRNSS)
  • जापान का QZSS

 कावकाज- 2020


  • भारत, सितंबर माह में रूस में होने वाले बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास 'कावकाज 2020' (Kavkaz-2020) या काकेशस -2020में भाग लेने के लिए अपनी तीनों सेनाओं की एक टुकड़ी(contingent) को भेजेगा।
  • कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद भारत पहली बार किसी मेगा मिलिटरी ड्रिल में हिस्सा लेने जा रहा है।
  • कावकाज- 2020 सैन्य अभ्यास में भारत के अलावा चीन, पाकिस्तान और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दूसरे सदस्य देश भी हिस्सा लेंगे ।
  • यह मेगा मिलिटरी ड्रिल ऐसे समय में होने जा रही है जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच लंबे वक्त से तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत और चीन दोनों ही शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य हैं।
  • यह अभ्यास दक्षिण रूस के अस्ट्राखान क्षेत्र में 15 से 26 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।
  • इस अभ्यास का लक्ष्य साझेदारी में सुधार लाना है।
  • इसमें शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों, भारत, चीन, पाकिस्तान, रूस, कजाखिस्तान, किरगिस्तान, तजाकिस्तान और उजबेकिस्तान के अलावा मंगोलिया, सीरिया, ईरान, मिस्र, बेलारूस, तुर्की, अजरबैजान, आर्मीनिया और तुर्कमेनिस्तान की सेनाएं भी भाग लेंगी।

दीपांकर घोष, वेबसाइट परी(PARI) को 2020 का प्रेम भाटिया पत्रकारिता पुरस्कार

  • इस वर्ष उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रेम भाटिया पुरस्कार समाचारपत्र इंडियन एक्सप्रेसके दीपांकर घोष और गैर-लाभकारी पत्रकारिता वेबसाइट पीपुल्स आर्काइव ऑफ रूरल इंडिया’ (PARI) को कोविड-19 महामारी और देश भर में इसके प्रभाव के उनकी कवरेज लिए दिये गए हैं।
  • इस साल के लिए उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रेम भाटिया अवार्ड प्रवासी मजदूरों के संकट और अन्य कोविड-19 संबंधित मुद्दों के कवरेज के लिए इंडियन एक्सप्रेसके दीपांकर घोष और एक गैर लाभकारी पत्रकारिता वेबसाइट पीपुल्स आर्काइव ऑफ रूरल इंडिया (PARI) को जलवायु परिवर्तन एवं ग्रामीण भारत पर महामारी के प्रभाव सहित व्यापक क्षेत्र की रिपोर्टिंग के लिए दिया गया है।’’
  • पुरस्कारों की स्थापना 1995 में जानेमाने पत्रकार प्रेम भाटिया (1911-1995) की याद में की गई थी।

दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी: ऐपल

  • महामारी के बावजूद साल की शुरूआत में बेहतर नतीजे के साथ आने के बाद टेक जाएंट- ऐपल अब सऊदी अरब की तेल कम्पनी- सऊदी अरामको पछाड़ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी की सूची में पहले पायदान पर है, जिसकी बाजार पूंजी 184,000 करोड़ डॉलर (1.84 ट्रिल्यन डॉलर) है। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर कारोबार के साथ ऐपल के शेयरों में शुक्रवार तक 10.47 फीसदी उछाल आया है और इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी को पीछे करते हुए ऐपल सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली दुनिया की सबसे मूल्यवान बन गयी है।

दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल

  • जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल अगले साल तक तैयार हो जाएगा। यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ेगा। इस पुल की कुल ऊंचाई 467 मीटर होगी और यह नदी तल से 359 मीटर ऊंचाई पर होगा। अभी चीन के बेपेजिंयाग नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से भी बड़ा होगा। चीन का यह रेलवे पुल 275 मीटर ऊंचा है। दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर और एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है।
  • रियासी जिले में चिनाब नदी पर बनने वाला यह मेहराबदार पुल नदी तल से 359 मीटर ऊपर और कुतुब मीनार से पांच गुना ऊंचा होगा। यह बारामूला और श्रीनगर को उधमपुऱ-कटरा़-काजीगुंड के जरिए जम्मू से जोड़ेगा। इससे समूचा रास्ता करीब सात घंटे में तय किया जा सकेगा।

बरकाह परमाणु ऊर्जा संयंत्र

  • संयुक्त अरब इमारात (यूएई) के परमाणु ऊर्जा विभाग (ईएनईसी) ने कहा है कि अरब जगत के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र की पहली इकाई ने काम करना शुरू कर दिया है।
  • प्रमुख तेल उत्पादक देशों में से एक यूएई की राजधानी अबू-धाबी के पश्चिम में फ़ार्स खाड़ी के तट पर स्थित बरकाह परमाणु ऊर्जा संयंत्र को 2017 से काम शुरू करना था, लेकिन इसके उद्घाटन में कई बार देरी हुई।
  • कोरिया इलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन (केईपीसीओ) द्वारा तामीर किया जाने वाला अरब जगत का यह पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र है, जिसने काम करना शुरू कर दिया है। परियोजना के पूरा होने पर, बरकाह में 5,600 मेगावाट क्षमता वाले चार रिएक्टर होंगे।
  • फ़ारस खाड़ी के अरब देशों में यह पहला परमाणु संयंत्र है। दुनिया में सबसे अधिक तेल निर्यात करने वाले देश सऊदी अरब ने कहा है कि वह 16 परमाणु रिएक्टर बनाने की योजना बना रहा है, हालांकि अभी तक इस परियोजना पर अमल किया जाना बाक़ी है।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.