MP GK Question Answer | Part 05
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
Q- मध्यप्रदेश का राजकीय नाट्य क्या है ?
माच
Q-मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
विधानसभा क्षेत्र कितने हैं ?
35
Q-मध्यप्रदेश में राजमाता के उपनाम से किसको जाना
जाता है ?
विजयाराजे सिंधिया
Q-मध्यप्रदेश के विधानसभा भवन का नाम क्या है ?
इंदिरा गांधी विधानसभा भवन, भोपाल
Q-मध्यांचल भवन (मध्यप्रदेश भवन) कहां पर स्थित
है ?
दिल्ली
Q-मध्यप्रदेश के पश्चिमी भाग में किसी प्रकार की
चट्टाने फैलीं हैं ?
दक्कन ट्रेप
Q-भू-वैज्ञानिक दृष्टि से मध्यप्रदेश किसका भाग
है ?
गोंडवाना लैण्ड
Q-मध्यप्रदेश की सीमा कितने राज्यों को छूती है ?
पॉच राज्य (उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़)
Q-मध्यप्रदेश के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री
कौन थे ?
कैलाश चंद्र जोशी
Q-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन
थे ?
डी.बी. रेगे
Q-एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध कौन सा है ?
संजय सरोवर (भीमगढ़ बांध)
Q-मध्यप्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर कौन सा है ?
शिवपुरी
Q-महिला नीति बनाने वाले देश का पहला राज्य कौन
सा है ?
मध्यप्रदेश
Q-शहद उत्पादन में मध्यप्रदेश का प्रथम स्थान पर
जिला कौन सा जिला है ?
मुरैना
Q-मध्यप्रदेश योजना मण्डल के प्रथम उपाध्यक्ष कौन
थे?
दयाशंकर नाथ
Q-मध्यप्रदेश में मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ
था ?
28 सितम्बर 1995
Q-मध्यप्रदेश में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब
लगा था ?
1977 में
Q-मध्यप्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे ?
न्यायमूर्ति श्री पी.वी. दीक्षित
Q-गंजेडियों का स्वर्ग मध्यप्रदेश के किस शहर को
कहा जाता है ?
बुरहानपुर
Q-ग्वालियर शहर की स्थापना किसने की थी ?
राजा सूरजसेन ने छठी शताब्दी में
Q-पशुपति नाथ का मंदिर मध्यप्रदेश में कहां पर
स्थित है ?
मंदसौर
Q-मध्यप्रदेश धान अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित है
?
बड़वानी
Q-जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन केन्द्र कहां
स्थित है ?
भोपाल
Q-मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम कहां
स्थित है ?
भोपाल
Q-मध्यांचल भवन कहां पर है ?
दिल्ली
Q-म.प्र. जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस कब मनाया जाता
है ?
11 मई
Q-2011 की जनगणना मध्यप्रदेश की कौन सी जनगणना थी ?
मध्यप्रदेश की छठी जनगणना एवं देश की पन्द्रहवी
जनगणना थी।
Q-2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के
इंदौर संभाग की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी थी ?
26.3 प्रतिशत
Q-बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान कितनी पहाडि़यों से
घिरा हुआ है ?
32
Q-मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण कौन सा है ?
नौरादेही सागर (1194.70 वर्ग किमी)
Q-मध्यप्रदेश में रेप्टाइल पार्क कहां पर स्थित
है ?
पन्ना
Q-कान्हा किसली मंडला को कब प्रोजेक्ट टाइगर में
शामिल किया गया ?
1973
Q-मध्यप्रदेश का रीवा जिला किस लिए प्रसिद्ध है ?
सफेद बाघ
Q-मध्यप्रदेश को 1956 को पूर्व किस नाम से जाना जाता था ?
मध्यभारत
Q-1998 में एम.एम. सिंहदेव समिति की सिफारिश पर कितने जिले गठित हुये थे?
6 जिले
Q-मध्यप्रदेश के किस पठार को गेहूं की डलिया के
नाम से जाना जाता है ?
मालवा का पठार
Q-बुंदेलखण्ड की सर्वोच्च चोटी कौन सी है ?
सिद्धबाबा चोटी (1172 मीटर)
Q-कर्क रेखा मध्यप्रदेश के कितने जिलों से होकर
गुजरती है ?
14 जिलों
Q-जलवायु के आधार पर मध्यप्रदेश को कितने भागों
में बांटा गया है?
चार
Q-वर्षा की दृष्टि से म.प्र. को कितने भागों में
बांटा गया है ?
तीन
Q-मध्यप्रदेश के सर्वाधिक भू-भाग में कौन सी
मिट्टी पाई जाती है ?
काली मिट्टी
Q-सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी कौन सी होती है ?
जलोढ़ मिट्टी
Q-मालवा की गंगा के नाम से किसी नदी को जानते हैं?
क्षिप्रा नदी
Q-मध्यप्रदेश की जीवनरेखा किसी नदी को कहते हैं ?
नर्मदा नदी
Q-ओरछा किस नदी के किनारे बसा है ?
बेतवा नदी
Q-केन नदी किस नदी में जाकर मिलती है ?
यमुना नदी
Q-चचाई जल प्रपात किस नदी पर है ?
बीहड़ नदी रीवा जिला में
Q-टोंस नदी का प्राचीन नाम क्या है?
तमसा
Q-जल संसाधन विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
1956
Q-गांधी सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है?
चंबल नदी
Q-बाणसागर बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
सोन नदी
Q-बाणसागर परियोजना किन-किन राज्यों के मध्य है ?
मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं बिहार
Q-वनों का राष्ट्रीयकरण सर्वप्रथम कब हुआ था?
1970
Q-मध्यप्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना कब
प्रारंभ हुई थी?
1976
Q-भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहां पर है?
जबलपुर
Q-मध्यप्रदेश झील प्राधिकरण की स्थापना कब की गई
थी?
2004
Q-रानीखेत क्या है ?
यह पक्षियों (मुर्गियों) में होने वाला जानलेवा
रोग है
Q-मध्यप्रदेश की प्रथम मतस्य पालन नीति कब घोषित
की गई थी ?
2008
Q-जनश्री बीमा योजना का संबंध किस क्षेत्र से है?
मछुआरों से
MP-PSC Study Materials |
---|
MP PSC Pre |
MP GK in Hindi |
MP One Liner GK |
One Liner GK |
MP PSC Main Paper 01 |
MP PSC Mains Paper 02 |
MP GK Question Answer |
MP PSC Old Question Paper |
First non congress chief Minister -kailash joshi
ReplyDelete