अनेक शब्दों के लिए एक शब्द | One World Substitution in Hindi

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द


कमसेकमशब्दों में अधिकाधिक भाव या विचार अभिव्यक्त करना अच्छे लेखक अथवा वक्ता का गुण है। इसके लिए ऐसे शब्दों का ज्ञान आवश्यक है जो विभिन्न वाक्यांशों या शब्दसमूहों का अर्थ देते हों। ऐसे शब्दों के प्रयोग से कृति में कसावट आती है और अभिव्यक्ति प्रभावशाली होती है।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution)

  

अनेक शब्द

एक शब्द 

जिसकी कोई कीमत न हो अमूल्य
जिसे जीता न जा सके अजेय

जो पहले पढ़ा न गया हो

अपठित 
जो क्षमा के योग्य न हो अक्ष्म्य
जो बिना वेतन के काम करे अवैतनिक
जिसका इलाज न किया जा सके

असाध्य या लाईलाज

जो आँखों के समाने हो

प्रत्यक्ष 

जिसके आने की तिथि निश्चित न हो अतिथि 
जिसके माता-पिता न हो

अनाथ 

जिसके समान कोई दूसरा न हो  

अद्वितीय 

जो विभाजित न किया जा सके

अविभाज्य 

जो काम  नियम के विरुद्ध हो

अवैध 

जिसकी कोई  सहायता न करे    

असहाय 

जिसको  मिटाया न जा सके 

अमिट 

जिस पर विश्वास न किया जा सके अविश्वसनीय
जो काम करने की सामर्थ्य न रखता हो असमर्थ
दस वर्षों का समूह दशक
सौ वर्षों का समूह शताब्ती 
घुटनो तक बाहें हो जिसकी आजानुबाहु
लम्बा है उदर (पेट) जिसका

लम्बोदर( गणेश)

प्रत्येक सप्ताह में होने वाला

साप्ताहिक 

प्रत्येक महीने होने वाला

मासिक

प्रत्येक दिन होने वाला

दैनिक 

प्रत्येक वर्ष होने वाला

वार्षिक 

ऊपर से नीचे उतरना 

अवरोहण 

विदेशों से माल मंगाना

आयात 

विदेशों में माल भेजना

निर्यात 

नष्ट होने वाला 

नस्वर 

दूर की सोचने वाला

दूरदर्शी

जो इस लोक से परे की बात हो अलौकिक
जिसका आचरण अच्छा हो 

सदाचारी 

कम व्यय करने वाला 

मितव्ययी 

फिजूल खर्च करने वाला

अपव्ययी 

आकाश को चूमने वाला

गगनचुम्बी 

जिसकी पत्नी न हो (विवाह के उपरांत) 

विधुर 

जिसका पति न हो (विवाह के उपरांत) विधवा
नीला हो कंठ जिसका 

नीलकंठ(शिव)

खाने से बचा हुआ जूठा भोजन उच्छिष्ट
खाने योग्य पदार्थ 

खाद्य

खाने की इच्छा 

बुभुक्षा

खून से रँगा हुआ 

रक्तरंजित

खेल का मैदान

क्रीड़ास्थल

गिरा हुआ

पतित

गृह घर बसाकर स्थित रहनेवाला

गृहस्थ

ग्राम का रहनेवाला 

ग्रामीण

गोद लिया हुआ पुत्र

दत्तक पुत्र 

गोपों को घेरा बाँधकर नाचने की क्रिया

रास

गुरु के समीप रहनेवाला विद्यार्थी 

अन्तेवासी

गुणदोषों का विवेचन करने वाला

आलोचक

गणित शास्त्र के जानकार

गणितज्ञ

घास छीलने वाला

घसियारा

घृणा करने योग्य

घृणास्पद

चेतन स्वरूप की माया 

चिद्विलास

चारों ओर की सीमा

चौहदी

चौपायों के बाँधने का स्थान

थान

छिपे वेश में रहना

छद्मवेश

छः मुँहों वाला

षडानन

जो दिखाई न दे

अदृश्य

जो कभी नष्ट न हो

अनश्वर

जो उच्च कुल में उत्पन्न हुआ हो 

कुलीन

जो क्षमा के योग्य हो

क्षम्य

जो कम बोलता हो

मितभाषी

जो अधिक बोलता हो

वाचाल

जो सब जगह व्याप्त हो

सर्वव्यापक

जो कुछ न करता हो

अकर्मण्य

जो मानसम्मान के योग्य हो

माननीय

जो नष्ट न होने वाला हो

अविनाशी

जो किसी का पक्ष न ले

तटस्थ

जो परिचित न हो 

अपरिचित

जो स्थिर रहे

स्थावर

जो वन में घूमता हो

वनचर

जो इस लोक से बाहर की बात हो

अलौकिक

जो धन का दुरुपयोग करता है

अपव्ययी

कानून के विरुद्ध

अवैध

कानून के अनुसार

वैध

पहले न पढ़ा

अपठित

अभी  अभी पैदा हुआ

नवजात

कठिनाई से प्राप्त

दुर्लभ

स्वयं पैदा हुआ

स्वयंभू

शरण में आया

शरणागत

क्षमा करने के योग्य

क्षम्य

बहुत समय कर ठहरे

चिरस्थायी

कभी नष्ट न हो

अनश्वर

जो बूढ़ा न हो

अजर

जो मांस नहीं खाता

निरामिष

कहा न जा सके

अकथनीय

जन्म से अंधा

जन्मांध

किये गये उपकारों को मानता  

कृतज्ञ

जो किये गये उपकारों को नहीं मानता है 

कृतघ्न

सब जगह व्याप्त

सर्वव्यापक

जो कुछ न करता हो अकर्मण्य
जो नष्ट न होने वाला हो अविनाशी
जो स्थिर रहे स्थावर
जो कानून के विरुद्ध हो अवैध
जो कानून के अनुसार हो वैध
जो पहले न पढ़ा हो अपठित
जो शरण में आया हो शरणागत
जो स्त्री कविता लिखती है कवयित्री
जो शत्रु की हत्या करता है शत्रुघ्न
जो देखने में प्रिय लगता है प्रियदर्शी
जो आसानी से लब्ध (प्राप्य) है सुलभ
जो मन को हर ले मनोहर
जो नाचता है नर्तक, नृत्यकार
जो अभिनय करता है अभिनेता
जो कुछ नहीं जानता है अज्ञ
जो नया आया हुआ हो नवागन्तुक
जो भू को धारण करता है भूधर
जो कर्त्तव्य से च्युत हो गया है कर्त्तव्यच्युत
जो  वर्णन के बाहर है वर्णनातीत
जो स्त्री सूर्य भी न देख सके असूर्यम्पाश्या
जो अत्यन्त कष्ट से निवारित किया जा सके दुर्निवार
जो मुकदमा दायर करता है वादी
जो मुकदमा लड़ता रहता है मुकदमेबाज
जो वचन से परे हो वचनातीत
जो कहा गया है कथित
जो स्त्री के वशीभूत या उसके स्वभाव का है स्त्रैण
जो स्त्री अभिनय करे अभिनेत्री
जो पुरुष अभिनय करे अभिनेता
जो दूसरे से ईर्ष्या करता है ईर्ष्यालु
जो पिता की हत्या कर चुका पितृहन्ता
जो माता की हत्या कर चुका मातृहन्ता
जो भेदा या तोड़ा न जा सके अभेद्य
जो मापा न जा सके अपरिमेय
जो प्रमेय (प्रमाण से सिद्ध) न हो अप्रमेय
जो इच्छा के अधीन है इच्छाधीन
जो दूसरे के स्थान पर अस्थायी रूप से काम करे स्थानापत्र
जो अनुकरण करने योग्य हो अनुकरणीय
जो किसी का पक्ष न ले निष्पक्ष
जो सबके आगे रहता हो अग्रणी
जो नेत्रों से दिखाई न दे अगोचर
जो खाली न जाय अचूक
जो छूने योग्य न हो अछूत
जो अपनी बात से न टले अटल
जो दबाया न जा सके अदम्य
जो किसी की ओर मुँह किये हुए हो अभिमुख
जो पहले कभी न हुआ हो अभूतपूर्व
जो सदा से चलता आ रहा है अनवरत
जो मानव के योग्य न हो अमानुषिक
जो हिसाब-किताब की जाँच करता हो अंकेक्षक
जो जन्म लेते ही गिर या मर गया हो आदण्डपात
जो छाती के बल चलता हो उदग
जो धरती फोड़ कर जनमता है उदभिज
जो उद्धार करता है उद्धारक
जो किसी नियम को न माने उच्छृंखल
जो भूमि उपजाऊ हो उर्वरा
जो अपनी इच्छा पर निर्भर हो ऐच्छिक
जो कान को कटु लगे कर्णकटु
जो कटु बोलता है कटुभाषी
जो कष्ट को सहन कर सके कष्टसहिष्णु
जो कल्पना से परे हो कल्पनातीत
जो केन्द्र की ओर उन्मुख होता हो केन्द्राभिमुख
जो सदैव हाथ में खड्ग लिए रहता हो खड़गहस्त
जो कठिनाइयों से पचता है गरिष्ठ/गुरुपक
जो छिपाने योग्य हो गोपनीय
जो चिरकाल तक बना रहे चिरस्थायी
जो जरायु (गर्भ की थैली) से जनमता है जरायुज
जो एक अक्षर भी न जानता हो निरक्षर
जो कामना रहित हो निष्काम
जो उत्तर न दे सके निरुत्तर
जो न्याय जनता हो नैयायिक
जो दृष्टि के क्षेत्र से परे हो परोक्ष
पृथ्वी से सम्बन्धित पार्थिव
जो पिंड से जनमता है पिंडज
जो प्रणाम करने योग्य हो प्रणम्य
जो मुकदमे का प्रतिवाद करे प्रतिवादी
जो पूछने योग्य हो प्रष्टव्य
जो प्रशंसा के योग्य हो प्रशंसनीय
जो अपने मातृभूमि छोड़ विदेश में रहता हो प्रवासी
जो भू धारण करता है भूतेश
जो युद्ध में स्थिर रहता है युधिष्ठिर
जो क्रम के अनुसार हो यथाक्रम
जो पूर्ण रूप से बहरा हो वज्रबधिर
जो विषयों में आसक्त्त है विषयासक्त
जो विषय विचार में आ सकता है विचारगम्य
जो विश्व का हित चाहता है विश्वहितैषी
जो तेज चलता हो शीघ्रगामी
जो सबको एकसमान देखता है समदर्शी
जो नाटक का सूत्र धारण (संचालन) करता है सूत्रधार
जो सरलता से बोध्य (समझने योग्य) हो सुबोध
जो सर्वशक्तिसंपन्न है सर्वशक्तिमान
जो स्मरण करने योग्य है स्मरणीय

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.