Quiz on Gandhi Jyanti 2022 Question Answer । महात्मा गांधी जयंती पर प्रश्न उत्तर
Quiz on Gandhi Jyanti 2022 Question Answer महात्मा गांधी जयंती पर प्रश्न उत्तर
Quiz on Gandhi Jyanti 2022 Question Answer (महात्मा गांधी जयंती पर प्रश्न उत्तर )
Q- महात्मा गांधी जी के पिता श्री करमचंद गांधी गुजरात के किस रियासत के दीवान थे
पोरबंदर
Q- महात्मा गांधी के परिवार में किस सदस्य को काबा गांधी के रूप में जाना जाता था
श्री करमचंद गांधी
Q- महात्मा गांधी का परिवार पूर्ण रूप से कट्टर हिंदू परिवार था महात्मा गांधी का लालन-पालन वैष्णव मत से हुआ किंतु गांधी जी पर जैन धर्म का भी विशेष प्रभाव था उन्होंने जैन धर्म से किन गुणों को अपनाया
1. अहिंसा
2. आत्म शुद्धि
3 शाकाहार
Q- महात्मा गांधी जी का बाल विवाह हुआ था उनकी पत्नी का नाम कस्तूरबा गांधी था महात्मा गांधी जी का वैवाहिक जीवन कुल कितने वर्षों का था ?
62 वर्ष
Q- महात्मा गांधी जी ने लंदन से बैरिस्टर की उपाधि प्राप्त की किंतु मुंबई हाई कोर्ट में पहला केस लड़ते हुए उन्हें अब सफलता मिली तत्पश्चात महात्मा गांधी जी ने अपने कैरियर में कौन से प्रथम कार्य किए
कोर्ट में बैठकर अर्जी लिखना
Q- बीसवीं शताब्दी में महात्मा गांधी एक ऐसे व्यक्तित्व के रूप में उभरे जिन्होंने एक बहुत सरल जिंदगी जीते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने को स्थापित किया निम्नलिखित में से कौन से ऐसे व्यक्ति हैं जो अत्यंत प्रभावी होते हुए भी महात्मा गांधी उनसे प्रेरित थे
प्रख्यात वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन
Q- मोहनदास करमचंद गांधी जी के जीवन से प्रभावित होकर उनकी एक सार्वजनिक सभा पुणे में 16 नवंबर 1896 को कराई गई इसके सूत्रधार कौन थे
श्री रामकृष्ण भंडारकर
Q- मोहनदास करमचंद गांधी जीने इंडियन ओपिनियन नाम का एक समाचार बुलेटिन यह पत्रिका का प्रकाशन आरंभ किया इसका प्रथम अंक कब प्रकाशित हुआ था
4 जून 1903
Q- मोहनदास करमचंद गांधी जी ने 18 सो 87 में कक्षा दसवीं पास कर तत्कालीन गुजरात के काठियावाड़ रियासत के भावनगर में अध्ययन हेतु प्रवेश लिया उन्होंने किस कॉलेज में प्रवेश किया जहां पहले ही सत्र में पढ़ाई छोड़ दी.
समल दास कॉलेज
Q- मोहनदास करमचंद गांधी जी की सगाई 1876 में राजकोट में हुई उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी थी वे किसकी बेटी थी
गोकुलदास मकाजी
Q- मोहनदास करमचंद गांधी ने अपनी इंग्लैंड यात्रा में लंदन में कुछ समय के लिए नृत्य संगीत आधुनिक परिवेश को अपनाया बाद में 1889 में उन्होंने सादा जीवन पर आधारित पुस्तकें पढ़ें अनेक धार्मिक पुस्तकें पढ़ें अपने व्यय को आधा किया इस अवधि में उन्होंने एक पुस्तक पढ़ी जिसमें उनके जीवन पर मन पर गहरा प्रभाव डाला वह कौन सी पुस्तक थी
भागवत गीता
Q- मोहनदास करमचंद गांधी को मई जून 1892 में किस सामाजिक बुराई के बारे में आभास हुआ एहसास हुआ इसका इन्होंने विरोध करने का निश्चय किया
रंगभेद की भावना
Q- मोहनदास करमचंद गांधी दक्षिण अफ्रीका प्रवास के दौरान वहां के के सर्वोच्च न्यायालय में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय बने
नाटाल
Q- महात्मा गांधी के भारत पहुंचने पर उन्हें केसर ए हिंद गोल्ड मेडल प्रदान किया गया उनका यह सम्मान कब किया गया
9 जनवरी 1915
Q- मोहनदास करमचंद गांधी जी ने भारत के वास्तविक स्थिति का अवलोकन करने तथा जनता को नजदीक से जानने के लिए भारत के साथ-साथ संलग्न सीमावर्ती राज्य राष्ट्र की यात्रा की यह यात्रा उन्होंने थर्ड क्लास रेल के डिब्बे में आप बताएं कि वह कौन सा राज्य राष्ट्र था
वर्मा
Q- दक्षिण अफ्रीका में 18 सो 99 में मोहनदास करमचंद गांधी जी ने किस युद्ध के लिए इंडियन एंबुलेंस दस्ते की स्थापना की घायलों की सेवा की और इस सेवा के लिए उन्हें वहां पर मेडल देकर सम्मानित किया गया
बोअर युद्ध
Q- मोहनदास करमचंद गांधी जी ने सितंबर 1918 में एक मासिक पत्रिका का संपादन शुरू किया उसे उसी नाम से हिंदी में साप्ताहिक रूप से निकालना शुरू किया उस पत्रिका का क्या नाम था
नवनीत
Q- मोहनदास करमचंद गांधी ने तत्कालीन राजनीतिक परिस्थितियों ब्रिटिश राज्य की मनमानियां से विरोध अभिव्यक्त करने के लिए ब्रिटिश उपनिवेश द्वारा प्रदत्त सम्मान मेडल को 1 अगस्त 1920 को वायसराय के समक्ष वापस कर दिया
केसर ए हिंद मेडल, झुलु वार मेडल, बोअर वार मेडल
Q- महात्मा गांधी ने किस वर्ष में राष्ट्रीय रचनात्मक आंदोलन को आरंभ किया इसमें भारत में एक करोड़ सदस्य बनाने तिलक स्वराज फंड के लिए 1,00,00,000 रुपए एकत्रित करने तथा 20,00,000 चरखे स्थापित करने का लक्ष्य रखा.
वर्ष 1921
Q- मोहनदास करमचंद गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में सार्वजनिक सहभागिता पूर्ण जीवन के लिए टॉलस्टॉय की स्मृति में टॉलस्टॉय फार्म की स्थापना की यह कब की गई
30 मई 1910
Q- 17 सितंबर 1934 को मोहनदास करमचंद गांधी जी ने अचानक राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की उस समय उनके मस्तिष्क में तीन प्रमुख जी उद्देश्य थे बताएं इनमें से कौन-सा मुख्य था
- ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों का विकास करना
- हरिजनों की सेवा
- आमजन की बुनियादी कला को सिखाते हुए उन्हें शिक्षित करना
Q- महात्मा गांधी का अंतिम संस्कार किस तारीख को यमुना के किनारे उनके पुत्र रामदास गांधी जी के द्वारा किया गया था
31 जनवरी 1948
Q- महात्मा गांधी भारतीय शिक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील थे उन्होंने वर्धा में आयोजित शैक्षिक सम्मेलन को किस तारीख को संबोधित किया जिसमें उन्होंने बुनियादी कला के द्वारा शिक्षा प्राप्त करने की संरचना रखी जिसे गांधी की बुनियादी शिक्षा कहा
22 अक्टूबर 1937
Q- महात्मा गांधी जी की पत्नी श्रीमती कस्तूरबा गांधी एवं उनके निजी सचिव महादेव देसाई दोनों का निधन किस जेल से जुड़ी हुई घटनाएं हैं.
आगा खान पैलेस
Q- 23 जुलाई 193 महात्मा गांधी ने तत्कालीन दुनिया के शक्तिशाली व्यक्ति को पत्र लिखा
जर्मनी के रुडोल्फ हिटलर
Post a Comment