वैश्विक आतंकवाद सूचकांक | Global Terrorism Index-GTI
वैश्विक आतंकवाद सूचकांकGlobal Terrorism Index-GTI
वैश्विक आतंकवाद सूचकांक कौन जारी करता है ?
- वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) ऑस्ट्रेलिया स्थित ‘इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक एंड पीस’ (Institute for Economics and Peace-IEP) द्वारा प्रत्येक वर्ष जारी किया जाता है, जिसमें वैश्विक स्तर पर आतंकवाद से संबंधित आँकड़ों के साथ-साथ विभिन्न देशों को आतंकवाद की स्थिति के आधार पर रैंकिंग भी दी जाती है।
- IEP द्वारा जारी किये जाने वाले सूचकांक में प्रमुख रूप से मैरीलैंड विश्वविद्यालय (University of Maryland) के ग्लोबल टेररिज़्म डेटाबेस (GTD) का प्रयोग किया जाता है।
- Global Terrorism index या GTI पूरी दुनिया के 163 देशो मे आंतकवादी गातिविधियो व आंतकवाद से प्रभावित देशों की निगरानी कर उनकी सूची तैयार करती है जिससे विश्व मे आंतकवाद व इसकी घटनाओं के आँकड़ो की जानकारी मिलती है।
दुनिया के सबसे अधिक आंतकवाद प्रभावित देश
अफगानिस्तान,इरका,नाइजीरिया,सीरिया,पाकिस्तान,सोमालिया,भारत,यमन,फिलीपींस, व डेमोक्रेटिक रिपब्लिक आफ कान्गो
क्रमशः दुनिया के 10 सबसे अधिक आंतकवाद प्रभावित देश रहे
वैश्विक आतंकवाद सूचकांक किन आधारों पर जारी किया जाता है
- वैश्विक आतंकवाद सूचकांक के स्कोर को प्रत्यक्ष रूप से ‘ग्लोबल पीस इंडेक्स’ (Global Peace Index) और वैश्विक दासता रिपोर्ट (Global Slavery Report) में प्रयोग किया जाता है।
- यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्द्धी सूचकांक (travel and tourism competitiveness index), वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा सूचकांक (Global Competitiveness Index) और सेफ सिटीज़ इंडेक्स (Safe Cities Index) में GTI का स्कोर अप्रत्यक्ष रूप से प्रयोग किया जाता है।
वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, 2019
- वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2019 के अनुसार, वर्ष 2014 के बाद से अब तक आतंकवाद के कारण होने वाली मौतों की संख्या में 52 प्रतिशत की कमी आई है, जो कि 33,555 से घटकर 15,952 हो गई हैं।
- इस सूचकांक में पहला स्थान अफगानिस्तान को मिला है, जिसका अर्थ है कि अफगानिस्तान विश्व में आतंकवाद से सर्वाधिक प्रभावित देश है। वहीं इस सूचकांक में अंतिम स्थान बेलारूस (Belarus) को मिला है, इस प्रकार बेलारूस आतंकवाद की दृष्टि से काफी सुरक्षित देश है।
- भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान को 5वाँ, चीन को 42वाँ, बांग्लादेश को 31वाँ, नेपाल को 34वाँ, श्रीलंका को 55वाँ, भूटान को 137वाँ और म्याँमार को 26वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।
- वैश्विक आतंकवाद सूचकांक, 2019 में भारत को 7वाँ स्थान मिला है, अर्थात् इस सूचकांक के अनुसार, भारत विश्व में आतंकवाद से प्रभावित देशों में 7वें स्थान पर है।
Post a Comment