वैश्विक शांति सूचकांक सामान्य ज्ञान | GPI GK IN HINDI
वैश्विक शांति सूचकांक सामान्य ज्ञान
ग्लोबल पीस इंडेक्स
ग्लोबल पीस इंडेक्स (Global
Peace Index-GPI) की
शुरुआत एक ऑस्ट्रेलियाई प्रौद्योगिकी उद्यमी और समाज-सेवक स्टीव किल्लेली (Steve
Killelea) ने
की थी।
ग्लोबल पीस इंडेक्स कौन जारी करता है ?
यह सूचकांक ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (Australian think tank Institute for Economics & Peace) द्वारा जारी किया जाता है।
इसमें निम्नलिखित तीन प्रमुख शर्तों के अनुसार देशों की रैंकिंग की जाती है:
- सामाजिक सुरक्षा और सुरक्षा का स्तर
- देशों में होने वाले आंतरिक एवं बाह्य संघर्ष के आधार पर
- सैन्यीकरण की सीमा के आधार पर
- संभावित जलवायु परिवर्तन को भी इसके अंतर्गत एक नए मानक के रूप में शामिल किया गया
भारत वैश्विक शांति सूचकांक/ग्लोबल पीस इंडेक्स में
वैश्विक शांति सूचकांक/ग्लोबल पीस इंडेक्स, 2019 (Global Peace Index 2019-GPI) के अनुसार, भारत 163 देशों में से 141वें
स्थान पर है, जबकि वर्ष 2018 में भारत की रैंकिंग 136वीं थी।
Post a Comment