विश्व प्रवासी पक्षी दिवस | World Migratory Bird Day
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
World Migratory Bird Day
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया जाता है ?
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस वर्ष में दो बार मई एवं अक्तूबर महीने के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है।
विश्व मे पहली बार ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ कब मनाया गया था ?
विश्व मे पहली बार ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ को वर्ष 2006 में मनाया गया था।
2020 मे प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया ?
- 2020 में 9 मई को विश्व भर में ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ (World Migratory Bird Day- WMBD) मनाया गया
- 2020 में 10 अक्तूबर को विश्व भर में ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ (World Migratory Bird Day- WMBD) मनाया गया
2020 ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ का थीम ‘पक्षी हमारी दुनिया को जोड़ते हैं’ (Birds
Connect Our World) है।
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कौन मनाता है
संयुक्त राष्ट्र की दो संधियों एवं एक NGO के सहयोग से
- ‘वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर सम्मेलन’ (Convention on Conservation of Migratory Species of Wild Animals- CMS)]
- ‘अफ्रीकन-यूरेशियन वॉटरबर्ड एग्रीमेंट’ (AEWA)
- और एक गैर-लाभकारी संगठन (एनवायरमेंट फॉर द अमेरिका-EFTA) के बीच साझेदारी द्वारा मनाया जाता है।
Post a Comment