टेनिस टूर्नामेंट 2020 के विजेता | Winners of tennis tournament 2020

टेनिस टूर्नामेंट 2020 के विजेता | Winners of tennis tournament 2020

Winners of tennis tournament 2020

Quick Overview on Tennis Winner 2020

एटीपी फाइनल्स, 2020- विजेता-डेनियल मेदवेदेव (रूस)

रोलेक्स पेरिस मार्स्ट्स, 2020 -  विजेता-डेनियल मेदवेदेव (रूस)

इटैलियन ओपन, 2020

  • विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  • विजेता-सिमोना हालेप (रोमानिया)

पालेर्मो लेडीज ओपन, 2020- विजेता-फियोना फेरो (फ्रांस)

प्राग ओपन, 2020- विजेता-सिमोना हालेप (रोमानिया)

लेडीज टॉप सीड ओपन, 2020- विजेता-जेनिफर ब्रैडी (अमेरिका)

प्राग चैलेंजर, 2020- विजेता-स्टेन वावरिंका (स्विट्जरलैंड)


वेस्टर्न एंड साउर्दर्न ओपन, 2020

  • विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  • विजेता-विक्टोरिया अजारेंका (बेलारूस)

दुबई टेनिस चैंपियनशिप, 2020


  • विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  • विजेता-सिमोना हालेप (रोमानिया)

एबिर्टो मैक्सिको ओपन, 2020

  • विजेता राफेल नडाल (स्पेन)
  • विजेता-हीथर वाटसन (ब्रिटेन)


होबार्ट इंटरनेशनल, 2020-विजेता-एलेना रबाकिना (कजाख्स्तान)


ऑकलैंड ओपन, 2020-

  • विजेता-उगो हम्बर्ट (फ्रांस)
  • विजेता-सेरेना विलियम्स (संयुक्त राज्य अमेरिका)

कतर ओपन, 2020-विजेता-आंद्रेई रुबलेव (रूस)


टेनिस टूर्नामेंट 2020

कतर ओपन, 2020

6-11 जनवरी, 2020 के मध्य पुरुष टेनिस प्रतियोगिता कतर एक्सॉन मोबिल ओपन (Qatar Exxon Mobil Open), 2020 दोहा कतर में संपन्न हुई।

प्रायोजक-एक्सॉन मोबिल संस्करण-28वां

प्रतियोगिता परिणाम-

पुरुष एकल

  • विजेता-आंद्रेई रुबलेव (रूस)
  • उपविजेता-कोरेंटिन मुटेट (फ्रांस)

पुरुष युगल

  • विजेता-रोहन बोपन्ना (भारत) और वेस्ले कूलहोप (नीदरलैंड्स)
  • उपविजेता-ल्यूक बैनब्रिज (यूनाइटेड किंगडम) और सैंटियागो गोंजालेज (मैक्सिको)

बोपन्ना और कूलहोप की जोड़ी द्वारा इस वर्ष विजित यह पहला युगल खिताब है।


ऑकलैंड ओपन, 2020

6-18 जनवरी, 2020 के मध्य WTA अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिताऑकलैंडन्यूजीलैंड में संपन्न हुई।

प्रायोजक-एएसबी क्लासिक

प्रतियोगिता परिणाम 

पुरुष एकल

  • विजेता-उगो हम्बर्ट (फ्रांस)
  •  उपविजेता-बेनोइट पाइरे (फ्रांस)

 महिला एकल

  •  विजेता-सेरेना विलियम्स (संयुक्त राज्य अमेरिका)
  •  उपविजेता-जेसिका पेगुला (संयुक्त राज्य अमेरिका)
 

पुरुष युगल

  • विजेता-ल्यूक बैम्ब्रिज (यूनाइटेड किंगडम) और बेन मैक्लाचलन (जापान)
  •  उपविजेता-मार्कस डेनियल (न्यूजीलैंड) और फिलिप ओसवाल्ड (ऑस्ट्रिया)

 महिला युगल

  • विजेता-असिया मुहम्मद और टेलर टाउनसेंड (दोनों संयुक्त राज्य अमेरिका)
  •  उपविजेता-सेरेना विलियम्स (संयुक्त राज्य अमेरिका) और कैरोलीन वोज्नियाकी (डेनमार्क)

 

होबार्ट इंटरनेशनल, 2020

 11-18 जनवरी, 2020 के मध्य WTA टूर सत्र, 2020 की महिला टेनिस प्रतियोगिता होबार्टऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता परिणाम

महिला एकल

  • विजेता-एलेना रबाकिना (कजाख्स्तान)
  • उपविजेता-झांग शुआई (चीन)

महिला युगल

  • विजेता-सानिया मिर्जा (भारत)नादिया किचेनॉक (यूक्रेन)
  • उपविजेता-जैंग शुआई और पैंग शुआई (दोनों चीन)

सानिया मिर्जा द्वारा कॅरियर में विजित यह 42वां डब्ल्यूटीए युगल खिताब है

 

एटीपी कप, 2020

3-12 जनवरी, 2020 के मध्य पुरुष टेनिस प्रतियोगिता एटीपी कप, 2020 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेनपर्थ और सिडनी में किया गया।

संस्करण-पहला

  • इस प्रतियोगिता में 24 देशों की टीमों ने भाग लिया।
  • पर्थ और ब्रिसबेन में राउंड रोबिन मैच खेले गए और सिडनी में प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया।
  • 12 जनवरी, 2020 को सिडनी में हुए फाइनल मुकाबले में सर्बिया ने स्पेन को 2-1 से पराजित कर एटीपी कप के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया।
  • इस कप के फाइनल में दो एकल मुकाबले और एक युगल मुकाबला हुआ।
  • एकल के पहले मुकाबले में स्पेन के रॉबर्टी बतिस्ता अगुट ने सर्बिया के डुसान लाजोविच को पराजित किया।
  • एकल के दूसरे मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने स्पेन के राफेल नडाल को पराजित किया।
  • युगल मुकाबले में स्पेन के नोवाक जोकोविक और विक्टर ट्रोइकी की जोड़ी ने सर्बिया की फेलिसियानो लोपेज और पाब्लो कार्रेनो बुस्टा की जोड़ी को हराया।
  • उल्लेखनीय है कि मार्च, 2019 में टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने मिश्रित प्रारूप वाले हॉपमैन कप के स्थान पर नए पुरुष टूर्नामेंट एटीपी कप के आयोजन की घोषणा की थी।

महिला युगल

 

  • विजेता-लौरा सीजेमुंड (जर्मनी) एवं वेरा जोनारेवा (रूस)
  •  उपविजेता-जू यिफान (चीन) एवं निकोल मेलिचार (अमेरिका)

 

  • इस वर्ष मिश्रित युगल स्पर्धा को रद्द कर दिया गया है।
  •  डोमिनिक थिएम ने पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीता है।
  •  यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले थिएम ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैं।
  •  जापान की नाओमी ओसाका ने दूसरी बार यूएस ओपन का खिताब जीता है 

एबिर्टो मैक्सिको ओपन, 2020

24 फरवरी-29 फरवरी, 2020 के मध्य पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता एबिर्टो मैक्सिको ओपन, 2020 अकापुल्को मैक्सिको में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता परिणाम इस

पुरुष एकल

  • विजेता – राफेल नडाल (स्पेन)
  • उपविजेता-टेलर फ्रिट्ज (संयुक्त राज्य अमेरिका)

महिला एकल

  • विजेता-हीथर वाटसन (ब्रिटेन)
  • उपविजेता-लेलाह एनी फर्नांडीज (कनाडा)

पुरुष युगल

  • विजेता-लुकास कुबोत (पोलैंड) और मार्सेलोमेलो (ब्राजील)
  • उपविजेता-जुआन सेबेस्टियन काबाल और रॉबर्ट फराह (दोनो कोलंबिया)

महिला युगल

  • विजेता-डेसिरे क्रॉक्जिक (अमेरिका) और गिडलियाना ओल्मोस (मैक्सिको)
  • उपविजेता-कैटरीना बोंडारेंको (यूक्रेन) और शेरोन फिचमैन (कनाडा)

नडाल ने अपने कॅरियर में तीसरी बार मैक्सिको ओपन का खिताब जीता है। इससे पूर्व वह वर्ष 2013 और 2015 में खिताब जीत चुके हैं।


दुबई टेनिस चैंपियनशिप, 2020

 17-29 फरवरी, 2020 के मध्य दुबई टेनिस चैंपियनशिप, 2020 दुबईसंयुक्त अरब अमीरात में संपन्न हुई। इसे दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के नाम से भी माना जाता है।

इस प्रतियोगिता के परिणाम 

पुरुष युगल

  • विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  • उपविजेता-स्टेफानोस सितसिपास (यूनान)

महिला एकल

  • विजेता-सिमोना हालेप (रोमानिया)
  • उपविजेता-एलोना रयबाकिना (कजाखस्तान)

पुरुष युगल

  • विजेता-जॉन पीयर्स (ऑस्ट्रेलिया) और माइकल वीनस (न्यूजीलैंड)
  • उपविजेता-रावेन कलासेन (दक्षिण अफ्रीका) और ओलिवर मराच (ऑस्ट्रिया)

महिला युगल

  • विजेता-सीह सु-वेई (ताइवान) और बारबोरा स्ट्राईकोवा (चेक गणराज्य)
  • उपविजेता-बाराबोरा क्रेजिकावा (चेक गणराज्य) और झेंग साईसाई (चीन)

राफेल नडाल ने पांचवीं बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है।


बंगलुरू ओपन‚ 2020

 10-16 फरवरी‚ 2020 के मध्य एटीपी चैलेंजर इवेंट बंगलुरू ओपन‚ 2020 बंगलुरू‚ कर्नाटक में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता परिणाम

पुरुष युगल

  • विजेता-जेम्स डकवर्थ (ऑस्ट्रेलिया)
  • उपविजेता-बेंजामिन बोंजी (फ्रांस)

पुरुष एकल

  • विजेता-पूरव राजा और रामकुमार रामनाथन (दोनों भारत)
  • उपविजेता-लिएंडर पेस (भारत) और मैथ्यू एबडेन (ऑस्ट्रेलिया

W25 नोनथाबुरी टेनिस टूर्नामेंट, 2020

27 जनवरी से 2 फरवरी, 2020 के मध्य ITF वर्ल्ड टेनिस टूर, 2020 की W25 नोनथाबुरी महिला टेनिस टूर्नामेंट थाईलैंड में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता परिणाम

महिला एकल

  • विजेता-अंकिता रैना (भारत)
  • उपविजेता-क्लो पैक्युएट (फ्रांस)

महिला युगल

  • विजेता-अंकिता रैना (भारत) एवं बिबियाने स्कूफ्स (नीदरलैंड्स)
  • उपविजेता-माननचाया सवांगकाएव एवं सुपापिच कुएरूम (दोनों नीदरलैंड्स)

 

पीएसडी बैंक नॉर्ड ओपन टूर्नामेंट, 2020

  • 1 जुलाई, 2020 को टेनिस प्रतियोगिता पीएसडी बैंक नॉर्ड ओपन टूर्नामेंट, 2020 जर्मनी के पेइन (Peine) टाउन में संपन्न हुई।
  • इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भारतीय टेनिसखिलाड़ी सुमित नागल ने दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के खिलाड़ी डेनियल मसूर को पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • सुमित नागल कोविड-19 महामारी के दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • नांगल वर्तमान में 127 नंबर के साथ भारत के सर्वोच्च रैंक वाले एकल खिलाड़ी हैं।

वेस्टर्न एंड साउर्दर्न ओपन, 2020

21-29 अगस्त, 2020 के मध्य पुरुष व महिला टेनिस प्रतियोगिता वेस्टर्न एंड साउर्दर्न ओपन (Western and Southern Open), 2020 न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता परिणाम

पुरुष एकल

  • विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  • उपविजेता-मिलोस राओनिक (कनाडा)

महिला एकल

  • विजेता-विक्टोरिया अजारेंका (बेलारूस)
  • उपविजेता-नाओमी ओसाका (जापान)

पुरुष युगल

  • विजेता-पाब्लो कर्रेनो बुस्टा (स्पेन) और एलेक्स डी मिनाउर (ऑस्ट्रेलिया)
  • उपविजेता-जेमी मुरे और नील स्कूपस्की (दोनों यूनाइटेड किंगडम)

महिला युगल

  • विजेता-क्वेटा पेश्चके (चेक गणराज्य) और डेमी शूर्स (नीदरलैंड्स)
  • उपविजेता-निकोल मेलिचार (अमेरिका) और झू यिफान (चीन)

प्राग चैलेंजर, 2020

15-22 अगस्त, 2020 के मध्य एटीपी चैलेंजर टूर, 2020 की टेनिस प्रतियोगिता प्राग चैलेंजर, 2020 प्राग, चेकगणराज्य में संपन्न हुई।


प्रतियोगिता परिणाम

पुरुष एकल

  • विजेता-स्टेन वावरिंका (स्विट्जरलैंड)
  • उपविजेता-असलम कारतसेव (रूस)

पुरुष युगल

  • विजेता-पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट और आर्थर रिंडरनेच (दोनों फ्रांस)
  • उपविजेता-ज्डेनेक कोलार और लुकास रोसोल (दोनों चेक गणराज्य)

लेडीज टॉप सीड ओपन, 2020

9-16 अगस्त, 2020 के मध्य डब्ल्यूटीए (WTA) सत्र, 2020 की महिला टेनिस प्रतियोगिता लेडीज टॉप सीड ओपन, 2020 लेक्सिंगटन केंटुकी (संयुक्त राज्य अमेरिका) में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता परिणाम

महिला एकल

  • विजेता-जेनिफर ब्रैडी (अमेरिका)
  • उपविजेता-जिल टेचमैन (स्विट्जरलैंड)

महिला युगल

  • विजेता-हेले कार्टर (अमेरिका) और लुईस स्टेफनी (ब्राजील)
  • उपविजेता-जिल टेचमैन (स्विट्जरलैंड) और मैरी वाउजकोवा (चेक गणराज्य)

ब्रैडी द्वारा विजित यह पहला डब्ल्यूटीए खिताब है।
कोरोना महामारी के बाद यह अमेरिका में आयोजित पहली डब्ल्यूटीए (WTA) प्रतियोगिता है।


प्राग ओपन, 2020

10-16 अगस्त, 2020 के मध्य का WTA सत्र-2020 की महिला टेनिस प्रतियोगिता प्राग ओपन, 2020 प्राग, चेक गणराज्य में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता परिणाम

महिला एकल

  • विजेता-सिमोना हालेप (रोमानिया)
  • उपविजेता-एलिस मर्टेंस (बेल्जियम)

महिला युगल

  • विजेता-लुसी हर्रडका और क्रिस्टीना प्लिस्कोवा (दोनों चेक गणराज्य)
  • उपविजेता-मोनिका निकुलेस्कु और रालुका ओलारु (दोनों रोमानिया)

सिमोना हालेप द्वारा विजित यह 21वां WTA खिताब है।


पालेर्मो लेडीज ओपन, 2020

 डब्ल्यूटीए (WTA) सत्र, 2020 को महिला टेनिस प्रतियोगिता पालेर्मो लेडीज ओपन, 2020 (31वां संस्करण) 3 अगस्त से 9 अगस्त, 2020 के मध्य पालेर्मो, इटली में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता परिणाम

महिला एकल

  • विजेता-फियोना फेरो (फ्रांस)
  • उपविजेता-एनेट कोंटावेइट (एस्टोनिया)

महिला युगल

  • विजेता-अरांतजा रुस (नीदरलैंड्स) और तमारा जिडैनसेक (स्लोवेनिया)
  • उपविजेता-एलिसाबेट्टा कोकिएरेटो और मार्टिना ट्रेविसन (दोनों इटली)

फियोना द्वारा विजित यह दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है।

ज्ञातव्य है कि मार्च, 2020 में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण टेनिस स्पर्धाएं निलंबित होने के बाद यह पुरुष या महिलाओं का आयोजित पहला आधिकारिक टूर्नामेंट है।


इटैलियन ओपन, 2020

 

14-21 सितंबर, 2020 के मध्य एटीपी वर्ल्ड टूर सत्र, 2020 की टेनिस प्रतियोगिता इटैलियन ओपन, रोम (इटली) में संपन्न हुई।

 इस प्रतियागिता के परिणाम 

पुरुष एकल

  •  विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  •  उपविजेता-डिएगो श्वार्ट्जमैन (अर्जेंटीना)

महिला एकल

  •  विजेता-सिमोना हालेप (रोमानिया)
  •  उपविजेता-कैरोलिना प्लिस्कोवा (चेक गणराज्य)

 पुरुष युगल

  •  विजेता-मार्सेल ग्रेनोलर्स (स्पेन) और होरासियो जेबालोस (अर्जेंटीना)
  •  उपविजेता-जेरेमी चार्डी और फ्रेब्रिस मार्टिन (दोनों फ्रांस)

महिला युगल

  •  विजेता-सीह सु-वेई (चीनी ताइपे) और बारबोरा स्ट्राईकोवा (चेक गणराज्य)
  •  उपविजेता-अन्ना-लेना फ्राइडसम (जर्मनी) और रालुका ओलारु (रोमानिया)

  •  जोकोविक ने 5वीं बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है।
  •  इस जीत के साथ ही जोकोविक ने 36वां मास्टर्स 1000 खिताब जीता है, जो कि एक रिकॉर्ड है। 
  • स्पेन के राफेल नडाल ने 35 मास्टर्स 1000 खिताब जीते हैं।
  •  उल्लेखनीय है कि महिला एकल के फाइनल में प्लिसकोवा चोट के कारण मैच के बीच से हट गर्ईं, जिसके बाद हालेप को विजेता घोषित किया गया।
  •  हालेप ने पहली बार इटैलियन ओपन का खिताब जीता है 

रोलेक्स पेरिस मार्स्ट्स, 2020 

31 अक्टूबर-8 नवंबर, 2020 के मध्य एटीपी वर्ल्ड टूर सत्र, 2020 की पेशेवर पुरुष टेनिस प्रतियोगिता रोलेक्स पेरिस मार्स्ट्स, 2020 पेरिस, फ्रांस में संपन्न हुई।

 प्रतियोगिता परिणाम

 पुरुष एकल

  •  विजेता-डेनियल मेदवेदेव (रूस)
  •  उपविजेता-अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी)

 पुरुष युगल

  •  विजेता-फेलिक्स ऑगर एलियासिम (कनाडा) और ह्यूबर्ट हर्कज (पोलैंड)
  •  उपविजेता-मेट पाविक (क्रोएशिया) और ब्रूनो सोआरेस (ब्राजील)

 

एटीपी फाइनल्स, 2020

 15-22 नवंबर, 2020 के मध्य एटीपी वर्ल्ड टूर सत्र, 2020 की अंतिम प्रतियोगिता एटीपी फाइनल्स, 2020 लंदन, ब्रिटेन में संपन्न हुई।

 प्रायोजक-निट्टो (Nitto)

 प्रतियोगिता परिणाम 

 पुरुष एकल

  •  विजेता-डेनियल मेदवेदेव (रूस)
  •  उपविजेता-डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया)

 

पुरुष युगल

  •  विजेता-वेस्ली कूलहोप (नीदरलैंड्स) और निकोला मेक्टिक (क्रोएशिया)
  •  उपविजेता-जुरगेन मेल्जर (ऑस्ट्रिया) और एडुआर्ड रोजर-वेसेलिन (फ्रांस)

 

  • डेनियल मेदवेदेव ने पहली बार एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता है।
  •  मेदवेदेव 11 वर्ष बाद एटीपी फाइनल्स जीतने वाले पहले रूसी खिलाड़ी भी बन गए हैं।
  •  इससे पूर्व वर्ष 2009 में रूसी खिलाड़ी निकोले डेविडोन्को ने इस प्रतियोगिता का खिताब जीता था।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.