बटुकेश्वर दत्त कौन थे | बटुकेश्वर दत्त के बारे में जानकारी

 

बटुकेश्वर दत्त कौन थे
बटुकेश्वर दत्त के बारे में जानकारी

बटुकेश्वर दत्त जयंती लेख
जन्म 18 नवम्बर 1910

मृत्यु 20 जुलाई 1965

जन्मस्थान ग्राम-औरी, जिला - नानी बेदवान (बंगाल)

बटुकेश्वर को बीके दत्त, बट्टू और मोहन के नाम से भी जाना जाता था

 बटुकेश्वर दत्त जीवन की प्रमुख घटनाएँ

  • 1928 में जब हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का गठन चंद्रशेखर आजाद की अगुआई में हुआ, तो बटुकेश्वर दत्त भी उसके अहम सदस्य थे।
  • 8 अप्रैल 1929 को दिल्ली स्थित केंद्रीय विधानसभा (वर्तमान में संसद भवन) में भगत सिंह के साथ बम विस्फोट कर ब्रिटिश राज्य की तानाशाही का विरोध किया।
  • 8 अप्रैल 1929 की  घटना के बाद बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। 
  • 12 जून 1929 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
  • बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह  लाहौर फोर्ट जेल में रखा गया। 
  • भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त पर लाहौर षडयंत्र केस चलाया गया था ।
  • लाहौर षड़यंत्र केस में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी की सजा दी गई थी। बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास  के लिए काला पानी जेल भेज दिया गया।
  • बटुकेश्वर दत्त ने जेल में ही  1933 और 1937 में ऐतिहासिक भूख हड़ताल की।
  • बटुकेश्वर दत्त को सेल्यूलर जेल से 1937 में बांकीपुर केन्द्रीय कारागार, पटना में लाया गया और 1938 में रिहा का दिया गया।
  • बाद में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में शामिल हुये  जिस पर उन्हे फिर  गिरफ्तार कर लिया गया. 1945 में वे रिहा हुए.
  • नवम्बर, 1947 में अंजली दत्त से विवाह करने के बाद पटना में रहने लगे ।
  • 1963 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने ।
  • 20 जुलाई 1965 को बटुकेश्वर दत्त के मृत्यु दिल्ली में हुई । 

बटुकेश्वर दत्त जयंती विशेष 

बटुकेश्वर दत्त से संबन्धित प्रश्न उत्तर

Q- बटुकेश्वर दत्त का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवम्बर 1910 को बंगाली कायस्थ परिवार में ग्राम-औरी, जिला - नानी बेदवान (बंगाल) में हुआ था।


Q-बटुकेश्वर दत्त की भगत सिंह से मुलाक़ात कब हुई थी ?

1924 में कानपुर में


Q- बटुकेश्वर दत्त के बचपन का क्या नाम था ?

बीके दत्त, बट्टू और मोहन


Q-सेंट्रल असेंबली मे बम किस बिल के विरोध में फेका गया था ?

पब्लिक सेफ्टी बिल


Q-गिरफ्तारी के समय भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने कौन सा नारा लगाया था ?

इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद


Q- कालापानी की सजा के दौरान बटुकेश्वर दत्त को कौन सी बीमारी हो गयी थी ?

टीबी


Q-बटुकेश्वर दत्त को पहली बार कब रिहा किया गया ?

1938


Q-बटुकेश्वर दत्त को दूसरी बार क्यों गिरफ्तार किया गया था ?

महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में शामिल होने के कारण ।


Q- बटुकेश्वर दत्त को दूसरी बार कब रिहा किया गया ?

1945


Q-बटुकेश्वर दत्त ने शादी कब की थी ?

1947


Q- बटुकेश्वर दत्त की पत्नी का क्या नाम था ?

अंजली


Q- बटुकेश्वर दत्त को किस राज्य की विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया था ?

बिहार 


Q- भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त को क्या सलाह दी?

गत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त को  उसी तरह से सेंट्रल असेंबली में बम फोड़ने की सलाह दी जिस प्रकार से कभी फ्रांस के चैंबर ऑफ डेपुटीज में एक क्रांतिकारी ने फोड़ा था।


Q- बटुकेश्वर दत्त का अंतिम संस्कार कहाँ किया गया था ?

पंजाब में फिरोजपुर के पास हुसैनीवाला बाग़ में 

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.