रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन | DRDO Gk in Hindi
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन | DRDO GK in Hindi
Defense research and Development organization
विश्व में युद्ध परिदृश्य में आने वाले तकनीकी बदलाव को देखते हुए भारतीय प्रतिरक्षा नीति के अतंर्गत अनुसंधान एवं विकास के लिए रक्षा विज्ञान संगठन तथा कुछ अन्य तकनीकी विकास प्रतिष्ठानों को मिलाकर 1958 में ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का गठन किया गया।
उसके बाद 1980 में स्वतंत्र रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग की स्थापना की गई।
वर्तमान में इस संस्था का 50 से अधिक प्रयोगशालाओं एवं
प्रतिष्ठानों का विस्तृत नेटवर्क फैला हुआ है। डीआरडीओ राष्ट्रीय सरुक्षा के लिए
आवश्यक आधुनिक प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील है।
यह संस्थान वैज्ञानिक अनुसंधान, डिजाइन
और विकास के कार्यक्रम निर्मित कर इन्हें कार्यान्वित करता है जिससके दि देश की
आवश्यकता वाले अद्यतन शस्त्रों, प्लेटफार्मों
एवं अन्य उपकरणों का उपयोग किया जा सके। यह विभाग रक्षामंत्री के वैज्ञानिक
सलाहकार जो इस विभाग का सचिव भी होता है, के
अधीन कार्य करता है।
डीआरडीओ DRDO की अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों में एयरोनाॅटिक्स, प्रक्षेपास्त्र, इलेक्ट्रानिक्स एवं मशीनी कल पुर्जे, लड़ाकू वाहन, इंजीनयरिंग प्रणाली, नौवहन प्रणाली, कम्प्यूटर प्रणाली, उंचाई वाले क्षेत्रों में कृषि, भू-गर्भ विज्ञान, भोजन प्रोद्योगिकी, न्यूक्लियर मेडिसिन और सहवर्ती विज्ञान आदि शामिल हैं।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन से संबद्ध महत्वपूर्ण अनुसंधान संस्थान
Important research institutes associated with Defense Research and Development Organization
वैमानिकी Aeronautics
एरोनाॅटिकल डेवलमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ADE), बंगलरू
(
रियल डिलिवरी रिसर्च एण्ट डेवलपमेंट
एस्टेब्लिशमेंट, आगरा
(Real Delivery Research and Development Establishment)
सेंटर फाॅर एयरबोर्न सिस्टम, बंगलरू
(Center for Airborne Systems)
डिफेंस एविनयोनिक्स सर्च एस्टेब्लिशमेंट, बंगलरू
(Defense Avionics Search Establishment)
गैस टर्बाइन रिसर्च एस्टेबिल्शमेंट, बंगलरू
(Gas Turbine Research Establishment)
युद्ध सामग्री Ammunition
आर्मामेंट रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ,चेन्नई
(Armament Research and Development Establishment)
सेंटर फार फायर, एकसप्लोसिव एण्ड एनवायरमेंट सेफ्टी, दिल्ली
(Center for Fire, Explosive and Environment Safety)
हाई एनर्जी मटेरियल रिसर्च लैबोरेटी, पुणे
(High Energy Material Research Laboratory)
युद्धवाहन एवं अभियांत्रिकी Warfare & Engineering
काॅम्बैट व्हीकल्स रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट
एस्टेब्लिशमेंट , चेन्नई
Combat Vehicles Research and Development Establishment
व्हीकल रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट , अहमदनगर
(Vehicle Research and Development Establishment)
रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट एस्टेबिल्शमेंट , पुणे
(Research and Development Establishment)
इलेक्ट्राॅनिक्स और कम्प्यूटर विज्ञान Electronics and Computer Science
एडवांस न्यूमेरिकल रिसर्च एण्ड एनालिसस ग्रुप
(अनुराग)
Advanced Numerical Research and Analysis Group
सेंटर फाॅर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एण्ड
रोबोटिक्स, बंगलरू
Center for Artificial Intelligence and Robotics
(डिफेंस इलेक्ट्राॅनिक्स रिसर्च लैबोरेटरी, हैदराबाद
Defense Electronics Research Laboratory)
डिफेंस साइंटिफिक इन्फारमेशन एण्ड
डाक्यूमेंटेशन सेंटर दिल्ली
(Defense Scientific Information and Documentation Center)
इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड रडार डेवलपमेंट
एस्टेब्लिशमेंट बंगलरू
(Electronics and Radar Development Establishment)
लेजर सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी सेंटर, दिल्ली
(Laser Science and Technology Center)
माइक्रोवेव ट्यूब रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सेंटर, बंगलरू
(Microwave Tube Research and Development Center)
साॅलिड स्टेट फिजिक्स लैबोरेटरी, दिल्ली
(Solid State Physics Laboratory)
साइंटिफिक एनालिसस ग्रुप, दिल्ली
(Scientific Analysis Group)
शोध केन्द्र Research center
डिफेंस बायो इंजीनयरिंग एण्ड इलेक्ट्रोमेडिकल
लेबोरेटरी, बंगलरू
Defense Bio Engineering and Electro-Medical Laboratory)
डिफेंस इंस्टीट्यूट आॅफ फिजियोलाॅजी एण्ड अलाइड
साइंसेज, दिल्ली
(Defense Institute of Physiology and Allied Sciences)
डिफेंस इंस्टीट्यूट आफ साइकोलाॅजिकल रिसर्च
दिल्ली
(Defense Institute of Psychological Research)
डिफेंस रिसर्च लेबोरेटरी , तेजपुर
(Defense Research Laboratory)
इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसन एण्ड अलाइड
साइसेंज, दिल्ली
(Institute of nuclear medicine and allied sciences)
डिफंेस मेटाार्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी, हैदराबाद
(Defense Meteorological Research Laboratory)
डिफेंस मैटेरियल्स एण्ड स्टोर्स रिसर्च एण्ड
डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट,
कानपुर
(Defense Materials and Stores Research and Development Establishment)
मिसाइल Missile
डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट लैबोरेटरी, हैदराबाद
(Defense Research and Development Laboratory)
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्टम स्टडीज एंड एनालिसिस, दिल्ली
(Institute of System Studies and Analysis)
इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज, बालासोर
(Integrated test range)
Also Read.....
Post a Comment