भारत के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान | Major scientific institutes of India

 भारत के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान

Major scientific institutes of India



वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद

स्थापना: सितंबर 1942

केंद्र: नई दिल्ली

अध्यक्ष: भारत का प्रधानमंत्री (पदेन अध्यक्ष)

  • वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research- CSIR) भारत का सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास (R&D) संगठन है। 
  • CSIR एक अखिल भारतीय संस्थान है जिसमें 38 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं, 39 दूरस्थ केंद्रों, 3 नवोन्मेषी परिसरों और 5 इकाइयों का एक सक्रिय नेटवर्क शामिल है। 
  • CSIR विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा का वित्तपोषण किया जाता है तथा यह सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय के रूप में पंजीकृत है।
  • इसका कार्य शासी निकाय को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संबंधी सलाह या इनपुट्स प्रदान करना है।

प्रमुख CSIR प्रयोगशालाएँ

  • उन्नत पदार्थ तथा प्रसंस्करण अनुसंधान संस्थान, भोपाल (CSIR-Advanced Materials and Processes Research Institute, Bhopal)
  • केंद्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान, कोलकाता (CSIR-Central Glass Ceramic Research Institute, Kolkata)
  • केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ (CSIR-Central Drug Research Institute, Lucknow)
  • कोशिकीय एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र, हैदराबाद (CSIR-Centre for Cellular Molecular Biology, Hyderabad)
  • केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद (CSIR-Central Institute of Mining and Fuel Research, Dhanbad)
  • केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, लखनऊ (CSIR-Central Institute of Medicinal Aromatic Plants, Lucknow)
  • केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान, चेन्नई (CSIR-Central Leather Research Institute, Chennai)
  • जीनोमिकी और समवेत जीवविज्ञान संस्थान, दिल्ली (CSIR-Institute of Genomics and Integrative Biology, Delhi)
  • भारतीय समवेत औषध संस्थान, जम्मू (CSIR-Indian Institute of Integrative Medicine, Jammu)
  • भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून (CSIR-Indian Institute of Petroleum, Dehradun)
  • राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशालाएँ, बंगलूरु (CSIR-National Aerospace Laboratories, Bengaluru)
  • राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ (CSIR-National Botanical Research Institute, Lucknow)
  • सूक्ष्मजीव प्रौद्यिगिकी संस्थान, चंडीगढ़ (CSIR-Institute of Microbial Technology, Chandigarh)
  • राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, नागपुर (CSIR-National Environmental Engineering Research Institute, Nagpur)
  • राष्ट्रीय समुद्रविज्ञान संस्थान, गोवा (CSIR-National Institute of Oceanography, Goa)
  • राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर (CSIR-National Metallurgical Laboratory, Jamshedpur)
  • राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली (CSIR-National Physical Laboratory, New Delhi)


केंद्र  स्थापना वर्ष मुख्यालय
भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र 1954 मुम्बई (महाराष्ट्र)
हाई ऐल्टीट्यूड रिसर्च लैबोरेटरी 1963 गुलमार्ग (हिमाचल प्रदेश)
इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र 1971 कल्पाक्कम (तमिलनाडु)
कैगा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट 2000 कैगा (कर्नाटक)
मद्रास एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट 1984 मद्रास (तमिलनाडू)
काकरापार परमाणु ऊर्जा संयन्त्र 1993 काकरापार (गुजरात)
नरौरा परमाणु ऊर्जा संयंत्र 1991 नरोरा (उत्तर प्रदेश)
राजस्थान परमाणु ऊर्जा संयंत्र 1973 रावतभाटा (राजस्थान)
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 1967 सिंहभूमि (झारखंड)
तारापुर एटॉमिक पावर स्टेशन 1969 तारापुर, मुम्बई (महाराष्ट्र)


भारत के प्रमुख वैज्ञानिक एवं तकनीकी संस्थानों की सूची

वैज्ञानिक एवं तकनीकी संस्थान स्थापना वर्ष मुख्यालय
श्री हरीकोटा रेंज सेंटर 1971 श्री हरीकोटा (आंध्रप्रदेश)
मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी 1982 हासन (कर्नाटक)
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर 1963 तिरुवनंतपुरम (केरल)

भारत के प्रमुख अन्तरिक्ष विभाग के अधीन संस्थानों की सूची

अन्तरिक्ष संस्थान स्थापना वर्ष मुख्यालय
थुंबा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉंच सेंटर 1962 थुम्बा, तिरुवनंतपुरम (केरल)
इसरो उपग्रह केंद्र 1972 बंगलौर (कर्नाटक)
अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र 1972 अहमदाबाद (गुजरात)


2 comments:

Powered by Blogger.