मध्यप्रदेश राजमार्ग प्रश्न उत्तर | MP National Highway Question Answer

 

मध्यप्रदेश में राजमार्ग सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

MP National Highway Question Answer

मध्यप्रदेश राजमार्ग प्रश्न उत्तर

प्रश्न-  मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की स्थापना कब हुई ?

उत्तर-  1962

प्रश्न- मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे कौन सा है ?          

उत्तर- नर्मदा एक्सप्रेस-वे कुल लंबाई 1265 किमी (म.प्र.-छ.ग.-गुजरात)

प्रश्न- नर्मदा एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कितने जिले आते हैं ?

उत्तर-  11 जिले

प्रश्न- चंबल एक्सप्रेस-वे की लंबाई कितनी है ?

उत्तर-  300 कि.मी.

प्रश्न-  चंबल एक्सप्रेस के अंतर्गत कौन से राज्य आते हैं?

उत्तर-  मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान

प्रश्न-  चंबल एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कितने जिले शामिल हैं ?

उत्तर-  तीन जिले (भिण्ड, मुरैना, श्योपुर)

प्रश्न-  मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल संख्या कितनी है ?

उत्तर- 38

प्रश्न-  मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई कितनी है ?

उत्तर-  7853.60 किमी

प्रश्न- मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लंबाई वाला राजमार्ग (नेशनल हाईवे) कौन सा है ?

उत्तर- NH- 3 (मध्यप्रदेश मेें 719.40 कि.मी.) अब NH-44

प्रश्न-  मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राजमार्ग (नेशनल हाईवे) कौन सा है ?

उत्तर-  NH-339B  (म.प्र. में 9 किमी)

प्रश्न-  मध्यप्रदेश में 500 किमी से अधिक लंबाई वाले राजमार्गों की संख्या कितनी है ?

उत्तर-  NH-3 (NH-3-719.40 किमी, NH-12A-514 किमी, NH-7-511 किमी)

प्रश्न-  मध्यप्रदेश में 25 किमी से कम लंबाई वाले राजमार्गों की संख्या कितनी है ?

उत्तर-  तीन (NH 339बी-9 किमी, NH-161G -20 किमी, NH 347A-23किमी)

प्रश्न- A-B Road आगरा-बाम्बे हाईवे को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?

उत्तर- एनएच-3 (NH-3)

प्रश्न- NH-3 (एनएच 3) के अंतर्गत के कौन-कौन से जिले (शहर) आते हैं ?

उत्तर- आगरा-मुबंई (मुरैना, ग्वालियर, घाटीगांव, शिवपुरी, केालारस, लकरवारा, गुना, राजगढ़, शाजापुर, देवास इंदौर, खरगोन, महू, सेंधवा)

प्रश्न- NH-7 (एनएच-7) की मध्यप्रदेश में लंबाई कितने किमी है ?

उत्तर- 511 किमी

प्रश्न- NH-7 (एनएच-7) राजमार्ग में आने वाले शहरों के नाम बताईये ?

उत्तर- वाराणसी- कन्याकुमारी ( रीवा, अमरपाटन, मुखारा, पन्ना, सतना ,कटनी, जबलपुर, लखनादौन, सिवनी)

प्रश्न- NH-12 (नेशनल हाईवे- 12) की मध्यप्रदेश में लंबाई कितनी है ?

उत्तर- 484 किमी

प्रश्न- NH-12 (नेशनल हाईवे 12) कहां से कहां तक है ?

उत्तर- जबलपुर-भोपाल- राजगढ़- खिलचीपुर (राजस्थान)

प्रश्न- MH12A (नेशनल हाईवे 12 ए) की मध्यप्रदेश लंबाई कितनी है ?

उत्तर- 192 किमी

प्रश्न- NH12A (नेशनल हाईवे 12 ए) कहां से कहां तक जाता है ?

उत्तर- मध्यप्रदेश में ओरछा-दमोह-जबलपुर-मंडला- (छत्तीसगढ़ सीमा प्रांरभ)

प्रश्न-  NH 25 (नेशनल हाईवे 25) की मध्यप्रदेश में लंबाई कितनी है ?

उत्तर- 80 किमी

प्रश्न- NH26 (नेशनल हाईवे 26) की मध्यप्रदेश में लंबाई कितनी है ?

उत्तर- 274.1 किमी

प्रश्न- NH 26 (नेशनल हाईवे 26) मध्यप्रदेश में कहां से होकर गुजरता है ?

उत्तर- सागर- महाराजपुर- नरसिंहपुर- लखनादौन

प्रश्न- NH-26 (नेशनल हाईवे 26 ए) की लंबाई कितनी है?

उत्तर- 75 किमी

प्रश्न- NH-26 A (नेशनल हाईवे 26 ए) मध्यप्रदेश में कहां से होकर गुजरता है ?

उत्तर- सागर-खुरई-बीना

प्रश्न-  नरसिंहपुर से नागपुर कौन सा हाईवे जाता है ?

उत्तर-  NH 26 B (नेशनल हाईवे 26 बी)

प्रश्न-  NH26 B (नेशनल हाईवे 26 बी )की लंबाई मध्यप्रदेश में कितनी है ?

उत्तर- 267 किमी

प्रश्न- NH26 B (नेशनल हाईवे 26 बी) मध्यप्रदेश में कहां से होकर गुजरता है ?

उत्तर- नरसिंहपुर- अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा- सौंसर

प्रश्न- NH 27 (नेशनल हाईवे 27) की मध्यप्रदेश में लंबाई कितनी है ?

उत्तर- 51.70 किमी

प्रश्न- NH 56 (नेशनल हाईवे 56) की मध्यप्रदेश में लंबाई कितनी है ?

उत्तर- 52 किमी

प्रश्न- NH 56 (नेशनल हाईवे 56) मध्यप्रदेश में कहां से होकर गुजरता है?

उत्तर- चंद्रशेखर आजाद नगर- अलीराजपुर ( गुजरात सीमा)

प्रश्न- NH 59 (नेशनल हाईवे 59 )की मध्यप्रदेश में लंबाई कितनी है ?

उत्तर- 169 किमी

प्रश्न- NH 59 (नेशनल हाईवे 59) मध्यप्रदेश में कहां से होकर जाता है ?

उत्तर- झाबुआ-धार- घाटा बिल्लोद- इंदौर

प्रश्न- NH-59A (नेशनल हाईवे 59 ए) मध्यप्रदेश में कहां से होकर जाता है ?

उत्तर- इंदौर-खातेगांव- हरदा- बैतूल (मध्यप्रदेश में लंबाई 169 किमी)

प्रश्न- NH 69 (नेशनल हाईवे 69) मध्यप्रदेश में कहां से होकर जाता है ?

उत्तर- औबेदुल्लागंज-होशंगाबाद-इटारसी-बैतूल-मुलताई-पांर्ढुना (म.प्र. में 256 किमी)

प्रश्न- NH 75 (नेशनल हाईवे 75) की मध्यप्रदेश में लंबाई कितनी है ?

उत्तर- 503.8 किमी ( ग्वालियर-छतरपुर-पन्ना-सतना-रीवा-सीधी-सिंगरौली)

प्रश्न- NH76 (नेशनल हाईवे 76) की मध्यप्रदेश में लंबाई कितनी है ?

उत्तर- 41.9 किमी (कोटा-करेरा-शिवपुरी)

प्रश्न- NH 78 (नेशनल हाईवे 78) मध्यप्रदेश में कहां से होकर गुजरता है ?

उत्तर- कटनी-उमरिया-शहडोल-अनूपपुर (म.प्र. में लंबाई 240.5 किमी)

प्रश्न- NH 86 (नेशनल हाईवे 86) मध्यप्रदेश में कहां से होकर गुजरता है ?

उत्तर-मल्हारा-छतरपुर-राहतगढ़-विदिशा-सांची-रायसेन-भोपाल (म.प्र. में लंबाई 371 किमी)

प्रश्न- NH 92 (नेशनल हाईवे 92) मध्यप्रदेश में कहां से होकर गुजरता है ?

उत्तर- भिण्ड-महगांव-ग्वालियर (म.प्र. में 108 किमी)

प्रश्न- NH-45 (नेशनल हाईवे 45) मध्यप्रदेश में कहां से होकर गुजरता है ?

उत्तर-अब्दुल्लागंज-बरेली- तेंदुखेड़ा-जबलपुर-शाहपुरा-कबीर चबुतरा

प्रश्न- NH45 (नेशनल हाईवे 45) की मध्यप्रदेश में कितनी लंबाई है ?

उत्तर-237 किमी

प्रश्न- मध्यप्रदेश का सबसे छोटा नेशनल हाईवे कौन सा है ?

उत्तर- NH339A (एनएच-339 ए) ( मध्यप्रदेश में 9 किमी)

प्रश्न- NH 552 (नेशनल हाईवे 552) मध्यप्रदेश में कहां से होकर जाता है ?

उत्तर- श्योपुर-मुरैना-भिण्ड

प्रश्न- NH 543 (नेशनल हाईवे 543) मध्यप्रदेश में कहां से होकर जाता है ?

उत्तर- शहडोल- डिंडोरी- मंडला- नैनपुर-बालाघाट

प्रश्न- NH 753 L (नेशनल हाईवे 753 एल) मध्यप्रदेश में कहां से होकर जाता है ?

उत्तर- बुरहानपुर-खंडवा ( म.प्र. में 93 किमी)

प्रश्न- NH-43 (नेशनल हाईवे 43) मध्यप्रदेश में कहां से होकर जाता है ?

उत्तर- अमनगंज-कटनी-उमरिया-शहडोल (म.प्र. में 195 किमी)

प्रश्न- NH337B (नेशनल हाईवे 337 बी) मध्यप्रदेश में कहां से होकर जाता है ?

उत्तर- खंडवा-खरगोन-बड़वानी ( म.प्र. में 287 किमी)

प्रश्न- NH752C (नेशनल हाईवे 752 सी) मध्यप्रदेश में कहां से होकर गुजरता है ?

उत्तर-राजगढ़- शुजालपुर- आष्टा

प्रश्न- NH 752 B (नेशनल हाईवे 752 बी) मध्यप्रदेश में कहां से होकर गुजरता है ?

उत्तर-सुसनेर- खिलचीपुर- ब्यावरा (151 किमी)


NH 44 के बारे में जानकारी 

देश के सात प्रमुख हाइवे को मिला कर एक नया नेशनल हाइवे 44 बनाया गया है। इसके लिए एनएच1ए, एनएच1, एनएच2, एनएच3, एनएच75, एनएच26 एवं एनएच 7 को मिलाया गया है।

NH 44 13 राज्यों से होकर 

एनएच44 देश के तेरह राज्यों से होकर गुजर रहा है। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल हैं।

तमिलनाडु में 627 तो राजस्थान में सिर्फ 28 किमी

  • देश के तेरह राज्यों से गुजर रहा एनएच44 सर्वाधिक तमिलनाडु में 627.18 किलोमीटर है। मध्यप्रदेश में 571.90, जम्मू-कश्मीर में 541, तेलंगाना में 492.85, पंजाब में 279.42, उत्तरप्रदेश में 269.10, महाराष्ट्र में 268.36, आंध्र प्रदेश में 260.99, हरियाणा में 267.80, कर्नाटक में 94.67, राजस्थान में 28.29, दिल्ली में 15 और हिमाचल प्रदेश में कुल 11.08 किलोमीटर में है।

एनएच44 में आने वाले मुख्य शहर

  • एनएच44 पर श्रीनगर, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, करनाल, पानीपत, दिल्ली, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, धौलपुर, ग्वालियर, झांसी, सागर, नागपुर, हैदराबाद, कुरनूल, बेंगलूरु, सेलम और कन्याकुमारी समेत देश के अनेक महत्वपूर्ण शहर पड़ते हैं।

Also Read.......


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय मार्ग की सूची देखनेके लिये यहाँ क्लिक करें

 

 

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.