MPPSC Mains 3 Marks Question With Answer | Paper-III Part-A Year 2018

 MPPSC Mains 3 Marks Question  With Answer

MP PSC MAIN ANSWER


इस प्रश्न में a से o तक कुल 15 अति लघु-उत्तरीय प्रश्न हें जिनके उत्तर 1 या दो पंक्तियों में देना है। आंतरिक विकल्प नहीं है। प्रत्येक प्रश्न 3 अंको का है

लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा 2018 तृतीय प्रश्न पत्र एवं उत्तर

सामान्य अध्ययन तृतीय पत्र 2018 खण्ड अ

नोट- मुख्य परीक्षा प्रश्न के अंतर्गत 15 अति लघु-उत्तरीय प्रश्न पुछे जाते हैं जिनके उत्तर 1 या 2 पंक्तियों में देना होता है। प्रत्येक प्रश्न तीन अंक इस प्रकार अति लघुत्तरीय प्रश्न खंड-अ कुल 45 अंक का होता है। इस प्रश्न में आंतरिक विकल्प नहीं होते हैं।

मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा तृतीय  प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन के प्रश्न उत्तर को सुविधा की दृष्टि से अलग-अलग आर्टिकल में बांटा गया है इस आर्टिकल में सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्न प्रश्न पत्र खण्ड अ के अति लघु उत्तरीय प्रश्न एवं उनके उत्तर दिये गये हैं।

अति लघुउत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1- न्यूक्लियर रिएक्टर क्या होते हैं ?

उत्तर- न्यूक्लियर रिएक्टर वह युक्ति है , जिसमें नाभिकीय विखंडन की नियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया के द्वारा ऊर्जा उत्पन्न की जाती है।


प्रश्न 2- विटामिन सी के स्त्रोत एवं उसकी कमी से होने वाली बीमारी ?

उत्तर- विटामिन सी के स्त्रोत- नींबू, संतरा, टमाटर, खट्टे पदार्थ, अंकुरित अनाज

विटामिन सी की कमी से होने वाले रोग- स्कर्वी, मसूढे का फूलना


प्रश्न-3 एसीटिलीन एवं उसका उपयोग ?

उत्तर- यह अत्याधिक अभिक्रियाशील है। फाॅस्फीन मिली होने के कारण इसकी गंध लहसून जैसी होती है।

उपयोग- ईंधन तथा प्रकाश के रूप में कृत्रिम रबर (प्रिओप्रीन) बनाने में, विषैली गैस ल्यूसाइट बनाने में।


प्रश्न-4 अम्ल वर्षा ?

उत्तर- सल्फर डाइआक्साइड एवं नाइट्रोजन आॅक्साइड वायुमंडल में पहुंचकर जल से मिलकर सल्फ्यूरिक एसिड और नाइट्रिक अम्ल का निर्माण करते हैं और यह एसिड वर्षा के जल के साथ गिरता है तो इसे अम्ल वर्षा कहते हैं।


प्रश्न-5 पाश्चुरीकरण क्या है ?

उत्तर- पाश्चुरीकरण एक ऐसी विधि है, जिसमें किसी भोज्य पदार्थ को एक निश्चित तापमान पर निश्चित समय के लिए गर्म करने के बाद तुरंत ठंडा किया जाता है। जिससे इसमें सूक्ष्म जीवाणु नष्ट हो जाते है और फिर इसे लंबे समय तक संरक्षित रखा जा सकता है।


प्रश्न-6 कठोर जल क्या होता है ?

उत्तर- जिस जल में खनिज लवणों की अधिकता हो जैसे कैल्शियम मैग्नीशियम के सल्फेट, क्लोराइट नाइट्रेट आदि लवण घुले रहते हैं।


प्रश्न-7 सी.एफ.सी CFC क्या है ?

उत्तर- कार्बन परमाणु से जब क्लोरीन एवं फ्लोरीन जुड़कर यौगिक का निर्माण  करते हैं ता इन यौगिकों को क्लोरोफ्लोरोकार्बन (सीएफसी)  कहते हैं।


प्रश्न-8 समुद्री घोड़ा क्या है ?

उत्तर- यह घोड़े के मुख की आकृति वाली समुद्री मछली है।

विभ्रमकारी जीव के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 प्रश्न-9 पूर्ण रूप लिखिए

उत्तर

UNESCO- United Nations Education and Scientific and Cultural Organisation 

SCOPE-  The Scientific Committee on Problem of the Environment 

UNDD-  United Nations Development Decade


प्रश्न-10 प्लेग (महामारी) के कारक जीव एवं उसके वाहक का वैज्ञानिक नाम लिखिए ?

उत्तर- कारक- चूहे के पिस्सुओं (जीनोप्सायला) के माध्यम से फैलता है। वाहक का वैज्ञानिक नाम- जीनोफायला पेस्टीज है।


प्रश्न-11 किन्ही दो जैविक कीटनाशी के वैज्ञानिक नाम लिखिए ?

उत्तर- ट्राईकोडर्मा (कवक)- पादप रोग के उपचार में

बेक्यूलोवायरेसिस- कीटों एवं संधिपादों पर हमला करता है

बैक्टीरिया बैसीलस यूरिजिऐसिस- बटरफ्लाई कैटर पिलर के नियंत्रण में


प्रश्न-12 सूर्य के प्रकाश में पाए जाने वाले प्राकृतिक रंगो के क्रमबद्ध नाम लिखिए ?

उत्तर- लाल, नारंगी, पीला, हरा, नीला, जामुनी, बैगनी


प्रश्न-13 एक लड़का सड़क के कुत्ते को देखकर तेजी से भागता है। उसकी श्वसनदर तेज हो जाती है तथा रक्तचाप भी बढ़ जाता है। उसके रक्त में किस स्त्रावित की मात्रा बढ़ी हुई होगी। उस हार्मोन को स्त्रावित करने वाली गं्रथि का नाम लिखिए ?

उत्तर- हार्मोन- एड्रीनेलिन

ग्रंथि- एड्रीनल ग्रंथि (अधिवृक्क)


प्रश्न-14 ब्लीचिंग पाउडर क्या होता है ? इसके दो उपयोग बताइए ।

उत्तर- इसका रासायनिक नाम कैल्शियम हाइपोक्लोराइड है। यह एक रवेदार ठोस है। इससे क्लोरीन की तीव्र गंध निकलती है।

उपयोग- पीने के पानी को शुद्ध  करने में

क्लोरोफार्म और क्लोरीन गैस बनाने में


प्रश्न-15  किन्ही तीन हरित गृह (ग्रीन हाउस) गैसों के नाम लिखिए ?

उत्तर- कार्बन डायआक्साइड

नाइट्रस आक्साइड

मीथेन

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.