राष्ट्रीय एकता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है |राष्ट्रीय एकता दिवस का इतिहास

 राष्ट्रीय एकता दिवस कब और क्यों मनाया जाता है

राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day)


राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day)

  • कब मनाया जाता है 31 अक्तूबर
  • प्रथम बार कब मनाया गया - 2014 

  • प्रतिवर्ष 31 अक्तूबर को स्वतंत्र भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है।
  • वर्ष 2014 में पहली बार केंद्र सरकार द्वारा 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।
  • oउल्लेखनीय है कि 31 अक्तूबर, 2018 को भारत सरकार द्वारा गुजरात के वडोदरा में नर्मदा नदी के तट पर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) का अनावरण किया गया जोकि 182 मीटर (597 फीट) की ऊँचाई के साथ विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति है।

सरदार बल्लभ भाई पटेल

  • सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्तूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड (Nadiad) शहर में हुआ था।
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने के साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता के पश्चात देश की सभी रियासतों के एकीकरण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • वर्ष 1928 में समय गुजरात के बारडोली में किसान आंदोलन की सफलता के बाद वहाँ की महिलाओं ने उन्हें सरदार’ (नेता या प्रमुख) की उपाधि प्रदान की।
  • वर्ष 1931 में सरदार पटेल भारतीय राष्ट्रीय काॅन्ग्रेस के कराची अधिवेशन की अध्यक्षता की, जिसमें गांधी-इरविन समझौते यानी दिल्ली समझौते को स्वीकृति देते हुए पूर्ण स्वराजकी मांग को एक बार पुनः दोहराया गया।
  • उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा’ (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा’ (IPS) जैसी अखिल भारतीय की स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके कारण उन्हें भारतीय नागरिक सेवाओं के संरक्षक संत’ (“Patron Saint” of India’s civil services) के रूप में भी जाना जाता है।
  • सरदार बल्लभ भाई पटेल स्वतंत्र भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृह मंत्री बने।
  • राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने सरदार पटेल को लौह पुरुषकी उपाधि प्रदान की।
  • वर्ष 1991 में उन्हें मरणोपरांत भारत रत्नसे सम्मानित किया गया। 
सरदार पटेल को लौह पुरुष’ की उपाधि प्रदान किसने प्रदान की थी ?
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी 

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.