व्यवसायीकरण का अर्थ |व्यवसायिक शिक्षा | Vocational Education Kya Hai

 

 व्यवसायिक शिक्षा Vocational Education

Meaning of Vocational Education , व्यवसायीकरण का अर्थ


 व्यवसायीकरण का अर्थ Meaning of Vocational Education

सामान्य शब्दों में व्यवसायीकरण का अर्थ है- किसी व्यवसाय में प्रशिक्षण जिससे विद्यार्थी अपना जीवन-यापन सरलता से कर सके।

विस्तृत अर्थ में - शिक्षा के साथ ही उन व्यवस्थाओं का होना जिससे विद्यार्थी किसी व्यवसाय में कुशलता हासिक कर सके। कोठारी कमीशन के अनुसारा व्यवसायीकरण से तात्पर्य है कि -  हम यह देखते हैं कि भविष्य की विद्यालयी शिक्षा का स्थाना साधारण शिक्षा व तकनीक शिक्षा के लाभप्रद संयोग में है, जिसमें पूर्व तकनीक शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा के कुछ हिस्से शामिल हैं और परिणामस्वरूप समान्य शिक्षा का तत्व आ जााता है। हम जिस प्रकार के समाज में रह रहे हैं, उसमें इन दोनों प्रकार की शिक्षा का अलग-अलग करना अनुचित ही नहीं अपितु संभव नहीं होगा।

शिक्षा में व्यवसायीकरण का अर्थ विद्यार्थी की उस कुशलता या निपुणता से है जो उसे अन्य विषयों के साथ शिक्षा माध्यम से प्राप्त होती है।

व्यवसायीकरणरण की आवश्यकता

  • आर्थिक विकास के लिए
  • बेरोजगाीर की समस्या हल करने के लिए।
  • विद्यार्थियों की योग्यताओं, रूचियों तथा गुणों को प्रशस्त करने के लिए।
  • आत्मसंतुष्टि के लिए।
  • नैतिक तथा सांस्कृतिक विकास के लिए।
  • बौद्धिक विस्तार के लिए।
  • शिक्षा प्रक्रिया को उद्देश्यपूर्ण बनाना।

व्यावसायिक शिक्षा के उद्देश्य

छठी पंचवर्षाीय योजना के तहत्, व्यावसायिक शिक्षा के निम्नलिखित उद्देश्य निश्चित किये गये थे-

  • कमाते हुए सीखना
  • सामाजिक क्रियाकलापों द्वारा सीखना
  • आर्थिक रूप से संसगत तकनीक कौशल सीखना
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत नकनीकी एवं व्यावसायिक संस्थाओं में नई सुविधाओं की व्यवस्था पर जो देना।
  • मानवीय श्रम की गरिमा समझाना।
  • रोजगार मुख्य रूप से स्वयं रोजगार के अवसरों सति उच्च शिक्षा प्रदान करना।

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.