औपचारिक शिक्षा क्या होती है | What is formal education in Hindi
औपचारिक शिक्षा क्या होती है
भारत में औपचारिक शिक्षा
औपचारिक शिक्षा वह शिक्षा होती है जो पहले से तय की गई है तथा विचारों के माध्यम से प्रदान की जाती है।
औपचारिक शिक्षा की परिभाषा
दूसरे शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि-
औपचारिक शिक्षा वह है जो निश्चित स्थान पर, निश्चित लोगों द्वारा प्रदान की जाती
है, इसमें पाठ्यक्रम, विषय तथा समय भी पूर्व निश्चित होता
है। इस शिक्षा का सबसे मुख्य स्थान विद्यालय परिसर है। इसके अतिरिक्त पुस्तकालय, चित्र भवन, चर्च ये औपचारिक शिक्षा के साधन हैं।
औपचारिक शिक्षा की विशेषताएं
- औपचारिक शिक्षा व्यवस्था में अध्यापक और विद्यार्थी स्कूल की कक्षा में आमने-सामने होते हैं तथा विद्यार्थी को रोज कक्षा में जाना होता है।
- औपचारिक शिक्षा पूर्णकालिक तथा अध्यपक केन्द्रित होती है।
- औपचारिक शिक्षा में पाठ्यक्रम को एक निश्चित समय में पूरा करना होता है।
- औपचारिक शिक्षा में व्याख्यान विधि अथवा मौखिक शब्दावली की प्रममुखता होती है।
- औपचारिक शिक्षा में छात्र एक-दूसरे के निकट संपर्क में आते हैं।
- औपचारिक शिक्षा कक्षा-शिक्षण प्रणाली है।
- औपचारिक शिक्षा में एक स्तर को उतीर्ण कर लेने वाले छात्रों को उपाधि अथवा प्रमाणपत्र दिया जाता है।
Post a Comment