मधुमक्खी पालन और इससे जुड़ी
गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये वर्ष 2016 में 'मीठी क्रांति'को शुरू किया गया था।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग 'खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अधिनियम-1956' के तहत एक सांविधिक निकाय है।
संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान के
निर्माण का कार्य 2 वर्ष,
11 महीने और 18 दिनों में पूरा किया
गया।
अनुच्छेद 15 की उपधारा (4) एवं (5) में
वर्णित वर्गों के अलावा अन्य वर्गों के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों (EWSs) के नागरिकों के लिये अधिकतम 10% आरक्षण
के लिए संविधान (103वाँ संशोधन) अधिनियम, 2019
किया गया ।
हाइड्रोग्राफी (Hydrography) का अभिप्राय विज्ञान की उस शाखा से है, जिसमें पृथ्वी की सतह के नौगम्य भाग और
उससे सटे तटीय क्षेत्रों की भौतिक विशेषताओं को मापा जाता है एवं उसका वर्णन किया
जाता है।
मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम को वर्ष
1994 में पारित किया गया था तथा इसेवर्ष
2011 में संशोधित किया गया,
इस प्रकार मानव प्रत्यारोपण (संशोधन)
अधिनियम 2011 के रूप में लाया गया।
राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (NIIF) देश में अवसंरचना क्षेत्र की वित्तीय
समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करने वाला और वित्तपोषण सुनिश्चित करने वाला भारत
सरकार द्वारा निर्मित किया गया एक कोष है। इसका पंजीकृत कार्यालय नई दिल्ली में
है।
भारत में वर्ष 1951-52 से वर्ष 1967 तक
विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा के लिये भी चुनाव हुए थे।
अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति की
क्षमादान शक्ति का दायरा अनुच्छेद 161 के तहत राज्यपाल की क्षमादान शक्ति से अधिक
है .
प्राचीन काल में बहरीन में दिलमन सभ्यता (Dilmun Civilization)थी।
नासाका आर्टेमिस मिशन (Artemis
Mission) चंद्रमा
से संबन्धित है .
दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा (DMIC) भारत सरकार द्वारा घोषित पहली औद्योगिक
गलियारा विकास परियोजना है।
राष्ट्रीय पोषण मिशन (National Nutrition Mission) नीति आयोग द्वारा तैयार की गई
राष्ट्रीय पोषण रणनीति (National
Nutrition Strategy) द्वारा
समर्थित है। इस रणनीति का उद्देश्य वर्ष 2022 तक भारत को कुपोषण से मुक्त करना है।
प्रशांत महासागर में पेरू के निकट
समुद्री तट के गर्म होने की घटना को अल-नीनो कहा जाता है।
ब्रू समुदाय भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र
का एक जनजातीय समूह है,जो कि मुख्य तौर पर त्रिपुरा, मिज़ोरम और असम में निवास करते हैं। इस
जनजातीय समूह को त्रिपुरा में, विशेष
रूप से कमज़ोर जनजातीय समूह (PVTGs) के
रूप में मान्यता दी गई है। ब्रू समुदाय स्वयं को म्याँमार के शान प्रांत का मूल
निवासी मानता है, इस समुदाय के लोग सदियों पहले म्याँमार
से आकर भारत में बस गए थे।
भारत और भूटान के मध्य ‘शांति एवं मैत्री संधि-1949’ है । यह संधि शांति एवं मित्रता, मुक्त व्यापार एवं वाणिज्य और एक-दूसरे
के नागरिकों के लिये समान न्याय का अवसर प्रदान करती है।
ग्लोनास (GLONASS) रूस का नेविगेशन सिस्टम है,जिसे अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग
सिस्टम (GPS) के समक्ष माना जाता है।
भारत सरकार ने वर्ष 1961 में गृह
मंत्रालय के अधीन भारत के रजिस्ट्रार जनरल की स्थापना की थी
नेगेटिव यील्ड बॉण्ड ऐसे ऋण विलेख होते
हैं, जिनकी बॉण्ड यील्ड नकारात्मक होती है
यानी इस प्रकार के बॉण्ड खरीदने पर निवेशक को बॉण्ड की परिपक्वता अवधि पर बॉण्ड के
कुल मूल्य से कम राशि प्राप्त होती है।
बॉण्ड एक प्रकार का ऋण विलेख होता है, जिसके द्वारा कंपनियों और अलग-अलग
देशों की सरकारों द्वारा धन जुटाने के उद्देश्य से जारी किये जाते हैं। बॉण्ड के
माध्यम से जुटाए गए धन को ऋण के रूप में देखा जाता है।
मसाला बॉण्ड, विदेशी निवेशकों से धन एकत्रित करने के
लिये देश के बाहर किसी भारतीय संस्था द्वारा जारी किये जाने वाले बॉण्ड होते हैं।
प्रत्येक वर्ष 12 नवंबर को ‘विश्व निमोनिया दिवस’ मनाया जाता है।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) एक सांविधिक निकाय है, जिसकी स्थापना राष्ट्रीय अल्पसंख्यक
आयोग अधिनियम, 1992 के तहत की गई थी।
बिटकॉइन वर्ष 2009 में आई प्रथम
क्रिप्टोकरेंसी थी
टीबी पर नियंत्रण के लिये भारत सरकार
ने वर्ष 1962 से राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम लागू किया। भारत वर्ष 2025 तक
देश से क्षय रोग (टीबी) को खत्म करने के लक्ष्य के लिये प्रतिबद्ध है। यह विश्व
स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित समय सीमा (वर्ष 2030) से आगे है। टीबी या क्षय
रोग बैक्टीरिया (माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस) के कारण होता है जो फेफड़ों को
सबसे अधिक प्रभावित करता है।
बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता और
सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिये प्रत्येक वर्ष 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस (World Children’s Day) मनाया जाता है।इसे सबसे पहले वर्ष 1954 में मनाया गया था।
इबोला वायरस की खोज सबसे पहले वर्ष
1976 में इबोला नदी के पास हुई थी, जो
कि अब कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य है। अफ्रीका में फ्रूट बैट चमगादड़ इबोला वायरस
के वाहक हैं जिनसे पशु (चिंपांजी, गोरिल्ला, बंदर, वन्य मृग) संक्रमित होते हैं।
ग्लोबल जियो पार्क एकीकृत भू-वैज्ञानिक
क्षेत्र होते हैं जहाँ अंतर्राष्ट्रीय भू-गर्भीय महत्त्व के स्थलों व परिदृश्यों
का सुरक्षा, शिक्षा और टिकाऊ विकास की समग्र
अवधारणा के साथ प्रबंधन किया जाता है।
अनुच्छेद 226 उच्च न्यायालयों को
नागरिकों के मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन अथवा ‘किसी
अन्य उद्देश्य’ के लिये सभी प्रकार की रिट जारी करने
का अधिकार प्रदान करता है।
गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र को
वर्ष 2001 में स्थापित किया गया इसे गिद्ध देखभाल केंद्र के नाम से भी जाना जाता था।
टाइग्रेन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (TPLF) की स्थापना वर्ष 1975 में इथियोपिया की
सैन्य तानाशाही सरकार के विरुद्ध टाइग्रे क्षेत्र में रहने वाले लोगों के हितों की
रक्षा करने के लिये एक सैन्य संगठन के रूप में की गई थी।
बोगीबील असम के डिब्रूगढ़ को अरुणाचल
प्रदेश के पासीघाट से जोड़ने वाला देश का सबसे लंबा सड़क और रेल पुल है।
‘तकनीकी मंदी’ का अर्थ ऐसी स्थिति से होता है जब किसी
देश की अर्थव्यवस्था में लगातार दो तिमाहियों तक संकुचन देखने को मिलता है।आमतौर
पर मंदी कुछ तिमाहियों तक ही रहती है और यदि इसकी अवधि एक वर्ष या उससे अधिक हो
जाती है तो इसे अवसाद अथवा महामंदी (Depression) कहा जाता है।
भारत में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) द्वारा प्रिंट मीडिया को, न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) द्वारा समाचार चैनलों को और भारतीय
विज्ञापन मानक परिषद (ASCI)
द्वारा भारतीय विज्ञापन उद्योग को
नियंत्रित किया जाता है।
संस्कृत साहित्य में केसर को 'बहुकम (Bahukam)’ कहा गया है। केसर की खेती विशेष प्रकार की ‘करेवा’ (Karewa)’ मिट्टी में की जाती है।
हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान
(IHBT) की स्थापना भारत सरकार द्वारा सितंबर, 1942 में एक स्वायत्त निकाय के रूप में
की गई थी।
वर्ष 1918 में आर्मेनिया और अज़रबैजान
रूसी साम्राज्य से स्वतंत्र हुए और वर्ष 1921 में वे सोवियत गणराज्य का हिस्सा बन
गए।
भारतीय बैंक संघ(Indian Banks’ Association) का गठन वर्ष 1946 में हुआ था।
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8 के तहत दोषी नेताओं
(कुछ अपराधों के लिये) को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया है।
भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (CCI) भारत सरकार के तहत सांविधिक निकाय
है, जिसका गठन मुख्य तौर परप्रतिस्पर्द्धा अधिनियम, 2002 के प्रावधानों को सही ढंग से लागू
करने के लिये 14 अक्तूबर,
2003 को किया गया था।
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) राष्ट्रीय गंगा परिषद की कार्यान्वयन
शाखा के रूप में कार्य करता है, जिसे
अगस्त 2011 को सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
के तहत एक सोसाइटी के रूप में पंजीकृत किया गया था।
अनुच्छेद-14 भारत के प्रत्येक व्यक्ति
को समानता का अधिकार प्रदान करता है।
असम राज्य चिड़ियाघर-सह-वानस्पतिक उद्यान
कई जीवों की मौजूदगी के कारण यह चिड़ियाघर लोकप्रिय रूप है । इसे गुवाहाटी शहर के ‘ग्रीन लंग’ (Green Lung)के रूप में जाना जाता है।
मरीज़ द्वारा कान में गुंजन या किसी
अतिरिक्त ध्वनि के अनुभव करने को टिनिटस कहते हैं।
‘आंग्ल-नेपाल युद्ध’ (वर्ष 1814-16) जिसे ‘गोरखा युद्ध’ भी कहा जाता है,। यह युद्ध वर्ष 1816 की सुगौली की
संधि पर हस्ताक्षर के साथ समाप्त हुआ था। आंग्ल-नेपाल युद्ध’ के समय ब्रिटिश भारत के गवर्नर जनरल
लाॅर्ड हेस्टिंग्स थे।
हिजरती ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ETPB) पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित एक
वैधानिक निकाय है, जिसका गठन वर्ष 1960 में किया गया था।
इस बोर्ड का मुख्य कार्य पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों और ऐसे
शैक्षिक, धर्मार्थ या धार्मिक ट्रस्ट की संपत्ति
का प्रबंधन करना है, जिन्हें विभाजन के बाद भारत में पलायन
करने वाले हिंदू और सिख समुदाय के लोगों द्वारा छोड़ दिया गया था।
आर्कटिक क्षेत्र की ढलानों की तलछट में
बड़ी मात्रा में जमी हुई मीथेन और कुछ अन्य गैसें भी पाई जाती हैं,जिन्हें हाइड्रेट्स (Hydrates) के रूप में जाना जाता है।
विंड चिल फैक्टर’ (Wind Chill Factor) के आधार पर किसी भी बॉडी या वस्तु द्वारा
ऊष्मा उत्सर्जित करने की दर की माप की जाती है।
खाड़ी देश और खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) मुख्यत कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और बहरीन को शामिल किया जाता है। ये 6 देश खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के
संस्थापक सदस्य हैं।
यद्यपि ईरान व इराक भी फारस की खाड़ी के
साथ अपनी सीमा साझा करते हैं, किंतु
वे इस परिषद के सदस्य देश नहीं बन पाए हैं।
गिग अर्थव्यवस्था: गिग इकोनॉमी एक
मुक्त बाज़ार प्रणाली का समर्थन करती है जिसमें सामान्यत: कोई भी पद स्थायी नहीं
होता है एवं संगठन द्वारा अल्पकालिक प्रतिबद्धताओं पर स्वतंत्र श्रमिकों को
नियुक्त किया जाता है।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल NSP एक ‘वन-स्टॉप’ समाधान है जिसके माध्यम से विभिन्न
सेवाओं जैसे- छात्र आवेदन,
आवेदन रसीद, सत्यापन आदि द्वारा छात्रों को
छात्रवृत्ति के वितरण की सुविधा प्रदान की जाती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का
गठन एक सांविधिक संगठन के रूप में जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के अंतर्गत सितंबर 1974 में किया
गया।
2 नवंबर को ‘पत्रकारों
के खिलाफ अपराधों की समाप्ति के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया जाता है। 2 नवंबर, 2013
को माली में दो फ्राँसीसी पत्रकारों की हत्या की याद में इस तारीख को चुना गया था।
प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर (जीएसटी
सहित) ऐसे कर हैं जिनके माध्यम से प्राप्त राजस्व को सरकार द्वारा सार्वजनिक
उद्देश्य के किसी भी कार्य के लिये अलग-अलग तरीके से खर्च किया जा सकता है, वहीं उपकर एक विशेष उद्देश्य के लिये
लागू होता है और उसी के लिये खर्च किया जा सकता है।
उमंग (UMANG) का पूर्ण रूप ‘नए
युग के शासन के लिये एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन’ (Unified Mobile Application for New-age Governance) है जो कि भारत सरकार की एक पहल है।
कम्युनिटी कॉर्ड ब्लड बैंकिंग’, स्टेम सेल बैंकिंग का एक नया साझाकरण
अर्थव्यवस्था मॉडल है जिसे भारत में लाइफसेल (LifeCell) द्वारा संचालित किया जा रहा है। वर्ष 2004 में स्थापित लाइफसेल (LifeCell) भारत का पहला एवं सबसे बड़ा स्टेम सेल
बैंक है
भारत के एकमात्र चेरी ब्लॉसम महोत्सव को मेघालय की राजधानी शिलांग
में आयोजित किया जाता है।
होयसलेश्वर मंदिर (Hoysaleshvara Temple) कर्नाटक के हलेबिड में है, इसे 1150 ईस्वी में होयसल राजा द्वारा
काले शिष्ट पत्थर (Dark
Schist Stone) से
बनवाया गया था।
बंगाल की खाड़ी में 10 डिग्री चैनल
अंडमान द्वीप और निकोबार द्वीप समूह को एक-दूसरे से अलग करता है।
1959 में सोवियत संघ ने चंद्रमा पर
लूना 2 को उतारा था जो अन्य खगोलीय पिंड तक पहुँचने वाली पहली मानव निर्मित वस्तु
थी।
प्लैटिपस पूर्वी ऑस्ट्रेलिया और
तस्मानिया में पाया जाता है। यह एक स्तनधारी जीव है जो बच्चे को जन्म देने के बजाय
अंडे देता है।
Post a Comment