दूर-संवेदन क्या होता है What is Remote Sensing in Hindi
दूर-संवेदन क्या होता है What is Remote Sensing
किसी वस्तु, क्षेत्र या घटना की सूचना उससे भौतिक संपर्क स्थापित किए बिना प्राप्त करने का विज्ञान और कला दूर संवेदन कहलाता है।
इसमें एक सेंसर का प्रयोग किया जाता जो तरंगों के
परिवर्तन के आधारपर सूचना प्राप्त करता है। फोटोग्राफी दूर संवेदन का एक उदाहरण
है। कृत्रिम उपग्रह द्वारा फोटो खींचकर किसी स्थान या वस्तु की सूचना प्राप्त की
जा सकती है।
वर्तमान में दूर संवेदन का उपयोग वास्तुकला, खनिजों का पता लगाने, शहरों की योजना बनाने, मौसम विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान, समुद्रों, उल्का पिंडों और धरती पर भौगोलिक
अध्ययन करने, मानचित्र बनाने, प्रदूषण की जांच करने, प्राकृतिक आपदाओं का पता लगाने तथा
रक्षा क्षेत्र आदि में किया जा रहा है।
दूर संवेदी उपग्रहों को धु्रवीय कक्षा में लगभग 918 किमी की उंचाई पर स्थापित किा जाता हैं .
यह 24 घंटे में पृथ्वी का अनेक चक्कर लगाता
है तथा सेंसर द्वारा फोटो खींचकर पृथ्वी पर स्थित रिसीवर को संप्रेषित करता है।
पेड़-पौधों तथा जल आदि का चित्र लेने के लिए दृश्य अवरक्त विकिरणों द्वारा रात को
भी चित्र लिया जा सकता हैं रात्रि के समय तथा बादल वाले आकाश में माइक्रोवेव
तरंगों द्वारा सूचना प्राप्त की जा सकती है।
Post a Comment