मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 2021 | मध्य प्रदेश समसामयिकी | फरवरी 2021 | MP Current Affairs Feb 2021

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 2021  
मध्य प्रदेश समसामयिकी  
 MP Current Affairs Feb 2021

मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स 2021 | मध्य प्रदेश समसामयिकी | फरवरी 2021 | MP Current Affairs Feb 2021


मध्य प्रदेश वन लाइनर करेंट अफेयर्स फरवरी 2021 के लिए यहाँ क्लिक करें


पंख अभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत 'पंख अभियान'' का शुभारंभ किया गया।

पंख अभियान  (PANKH) क्या है  

  • P-Protection सुरक्षा,
  •  A-Awareness-जागरूकता,
  •  N-Nutrition-पोषण,
  •  K-Knowledge-जानकारी और
  • H-Health a Hygiene-स्वास्थ्य एवं स्वच्छता

पंख अभियान  के उद्देश्य

  • 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'' योजना के तहत पंख (PANKH) अभियान का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को P-Protection सुरक्षा, A-Awareness-जागरूकता, N-Nutrition-पोषण, K-Knowledge-जानकारी और H-Health a Hygiene-स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़ते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका विकास सुनिश्चित करना है।
  • साथ ही ग्राम स्तर पर सामुदायिक पहल एवं जिम्मेदारी के साथ किशोरियों के विकास के लिये जागरूक करना है।
  • अभियान के तहत शिक्षा, सामाजिक कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विभाग द्वारा किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जायेगा। इसके तहत डाटाबेस तैयार कर उनके विकास की मॉनीटरिंग की जायेगी।
  • पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर किशोरियों को उनकी रुचि अनुसार आत्मरक्षा का प्रशिक्षण और पंचायत स्तर पर वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जायेगी।

राष्ट्रीय कैनो मैराथन चैम्पियनशिप

  • भोपाल  की छोटी झील पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कैनो मैराथन चैम्पियनशिप में वाटर स्पोर्टस कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते हैं।
  • चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी कावेरी ढीमर, अक्षित बरोई, शिवानी वर्मा और सोनू वर्मा ने 15 कि.मी. मैराथन में एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया, जबकि 21 कि.मी. मैराथन में बलवीर जाट और देवेन्द्र सेन ने भी एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में आस्था दांगी, सुषमा वर्मा और हिमांशु टंडन ने एक-एक रजत तथा शुभम यादव और अमित वर्मा ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।


राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2021

  • भोपाल स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम में 25 जनवरी से 27 जनवरी तक 18वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन  हुआ।
  • तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 169 प्वाइंट हासिल कर हरियाणा ओवर ऑल चैम्पियन बना।
  • राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 11 स्वर्ण, 10 रजत और 4 कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा प्रथम स्थान पर रहा।
  • 5 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदकों के साथ तमिलनाडु द्वितीय स्थान पर रहा।
  • 3 स्वर्ण, 3 रजत और एक कांस्य पदक अर्जित कर केरल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
  •  3 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित 7 पदकों के साथ मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर रहा।
  • हरियाणा के खिलाड़ी अमित ने 10 हजार मीटर पैदल चाल स्पर्धा 40:40.97 सेकेण्ड के समय में रेस पूरी कर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। चैम्पियनशिप में उन्हें बेस्ट एथलीट के अवार्ड से नवाजा गया।
  • चैम्पियनशिप में दिल्ली की तरनजीत कौर को बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

निष्ठा टेलीकॉलर

  • मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित वॉइसबोट की सुविधा उपलब्ध कराने वाली पहली कंपनी बनी ।
  • कंपनी द्वारा इस अप्रत्यक्ष टेलीकॉलर को ‘‘निष्ठा‘‘ नाम दिया गया है।
  • निष्ठा टेलीकॉलर शिकायतकर्ता के सवाल को प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण तकनीक के माध्यम से समझता है एवं उपभोक्ता द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है।


निष्ठा टेलीकॉलर से लाभ

  •  शिकायत दर्ज करना आसान और सुविधाजनक।
  •  अप्रत्यक्ष टेलीकॉलर के माध्यम से शिकायत दर्ज होंगी।
  •  उपभोक्ता को शिकायत दर्ज करने में लगने वाले समय की बचत होगी।
  •  टेलीकॉलर के माध्यम से दर्ज होंगी त्रुटि रहित शिकायतें।
  •  उपभोक्ता शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित होगा।
  •  उपभोक्ता अपनी शिकायतें क्षेत्रीय भाषाओं में भी दर्ज करा सकेंगे।
  •  समानांतर 300 कॉल पर प्रतिक्रिया संभव हो सकेगी।
  •  उपभोक्ता संतुष्टि में वृद्धि होगी।

मध्य प्रदेश में सौर ऊर्जा पार्क

जनवरी 2021 की स्थिति में मध्य प्रदेश में 2380 मेगावॉट की 126 सौर ऊर्जा, 2444 मेगावॉट की 71 पवन ऊर्जा, 119 मेगावॉट की 34 बॉयोमास ऊर्जा, 99 मेगावॉट की 13 लघु जल विद्युत योजनाएँ हैं।

प्रदेश में 45 हजार सोलर पम्प की स्थापना भी जुलाई-2023 के पूर्व पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है । 

 सौर ऊर्जा पार्क इस प्रकार बनने वाले हैं -

  • मध्य प्रदेश 1500 मेगावॉट के आगर-शाजापुर-नीमच सोलर पार्क दिसम्बर-2022, तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है ।
  • 600 मेगावॉट का ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पार्क जुलाई-2023, तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है ।
  • 950 मेगावॉट का छतरपुर सोलर पार्क जुलाई-2023, तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है ।
  • 1400 मेगावॉट का मुरैना सोलर पार्क अक्टूबर-2023  तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है ।

अनुश्रवण समिति का गठन

  • मध्य प्रदेश शासन ने राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण,पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संरक्षित क्षेत्रों से ग्रामों के विस्थापन की गतिविधियों के अनुश्रवण क्रियान्वयन एवं इस संबंध में आने वाली कठिनाईयों के निवारण के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया है।


महाकाल विकास योजना

  • 12 जनवरी को महाकाल विकास योजना को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • महाकाल क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत परियोजना के क्रियान्वयन से श्री महाकालेश्वर मन्दिर का क्षेत्रफल वर्तमान स्थिति से 8 से 10 गुना बढ़ जायेगा।
  • प्रथम चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे झोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स, पार्किंग, धर्मशाला, प्रवचन हॉल एवं अन्नक्षेत्र का निर्माण होगा।
  • द्वितीय चरण में महाराजवाड़ा, रूद्र सागर जीर्णोद्धार, छोटा रूद्र सागर लेक फ्रंट, रामघाट का सौन्दर्यीकरण, पार्किंग एवं पर्यटन सूचना केन्द्र, हरिफाटक पुल का चौंड़ीकरण एवं रेलवे अण्डरपास तथा रूद्र सागर पर पैदल पुल, महाकाल द्वार, बेगमबाग मार्ग का विकास, रूद्र सागर पश्चिमी मार्ग तथा महाकाल पहुंच मार्ग का उन्नयन किया जायेगा।
  • महाकाल थीम पार्क के अन्तर्गत महाकालेश्वर की कथाओं से युक्त म्युरल वाल, सप्त सागर के लिए डेक एरिया तथा डेक के नीचे शापिंग क्षेत्र, बैठक क्षेत्र सुविधाएं विकसित होंगी। इसी तरह त्रिवेणी संग्रहालय के समीप कार, बस व दोपहिया वाहन की पार्किंग बनेगी।  

बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र भोपाल

  • भारत के पहले एलएनजी स्टेशन का बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र भोपाल में शुभारंभ किया गया ।
  • इस स्टेशन क्षेत्र के निकटवर्ती औद्योगिक कस्टमर्स को पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति के लिये तैयार किया गया है ।

महिला जागरूकता अभियान "सम्मान"

मध्य प्रदेश में 11 जनवरी 2021 से गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक चलने वाले इस 15 दिवसीय "सम्मान"अभियान चलाया गया .

"सम्मान" अभियान का उद्देश्य

  • इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना ।
  • महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये समाज में सम्मानजनक एवं अनुकूल वातावरण तैयार करना है।
  • जनमानस को जागरूक कर सशक्त बनाना है, ताकि स्वयं महिलाएं ही नहीं बल्कि हम सब महिला सुरक्षा के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निवर्हन कर सकें।
  • अभियान के दो मुख्य नारे हैं "कुछ कहो, कुछ करो समझदारी से" एवं "असली हीरो"।

सम्मान" अभियान  का शुभंकर "गुड्डी"

  • इस अभियान का शुभंकर 'गुड्डी' था । जो न केवल अपनी सुरक्षा के लिये सजग है, अपितु दूसरों को भी सचेत करती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शुभंकर का अनावरण किया जायेगा। साथ ही अभियान की पोस्टर पुस्तिका का विमोचन एवं महिला सुरक्षा गान का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

कुण्डलिया डैम

  • राजगढ़ व आगर मालवा की सीमा पर कालीसिंध नदी पर स्थित है ।
  • यह प्रदेश की पहली बड़ी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना राजगढ़ व आगर मालवा जिले की सीमा पर 3 हजार 448 करोड़ की लागत से कालीसिंध नदी पर कुंडालिया वृहद सिंचाई परियोजना के अंतर्गत डैम का निर्माण किया गया है।
  • कुण्डलिया सिंचाई परियोजना के माध्यम से राजगढ़ और आगर जिले में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 

स्मार्ट मीटर

  • मध्यप्रदेश में रेडियो फ्रिक्वेंसी स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को और गति देते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने  उज्जैन शहर में मीटर स्थापना का कार्य प्रारंभ किया है।
  • इंदौर, रतलाम के बाद इस तरह के अत्याधुनिक मीटर वाला अब उज्जैन तीसरा शहर बन गया है।
  • इंदौर, रतलाम, उज्जैन के बाद अब महू मालवांचल का चौथा ऐसा शहर हो गया है, जहां इस तरह के मीटर लगाए जा रहे हैं।
  • स्मार्ट मीटर में हर माह की अंतिम तिथि पर मीटर से रेडियो फ्रिक्वेंसी तरीके से डाटा सीधे बिलिंग सेक्शन पहुंच जाएगा।
  • बिजली कंपनी इन स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओ से कोई भी शुल्क नहीं लेगी।

चाय पर चर्चा

  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 जनवरी मंत्रियों से चाय पर चर्चा प्रारंभ की।
  • इससे जनकल्याणकारी योजनाओं की गति को तेज करने में इस एक्सरसाइज से सहयोग मिलेगा।
  • जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय और उनके क्रियान्वयन के संदर्भ में संवाद की प्रक्रिया को सशक्त बनाने के लिए यह पहल की गई है ।


राष्ट्रीय कैनो स्लालॉम चैंपियनशिप

  • खरगोन जिले के महेश्वर स्थित सहस्त्रधारा पर 5 से 7 जनवरी, 2021 तक आठवीं राष्ट्रीय कैनो स्लालॉम चैंपियनशिप आयोजित की गयी।
  • मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और दो रजत सहित कुल 5 पदक अर्जित किए हैं।
  • एशियन चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालिफाय के सिलेक्शन ट्रायल हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
  • प्रतियोगिता के पहले दिन मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के खिलाड़ी राजा केवट ने स्वर्ण पदक अर्जित किया।
  • वूमेन इवेंट में अकादमी की खिलाड़ी जहान्वी श्रीवास्तव स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
  • महेश्वर में 11 मार्च, 2016 को देश के पहले प्राकृतिक स्लालाम कोर्स का शुभारंभ हुआ।

आयुष वेलनेस सेन्टर

  • 6 जनवरी को मुख्यमंत्री ने एडवांस्ड आयुष वेलनेस सेन्टर’’ का उद्घाटन किया.
  • लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु ‘‘आयुष वेलनेस सेन्टर’’ की स्थापना की जा रही है।
  • इसी क्रम में  ग्रेटर ब्रजेश्वरी, पिपलियाहाना इन्दौर में अत्याधुनिक आयुष वेलनेस सेन्टर स्थापित किया गया है।
  • यहाँ पर आयुष की विभिन्न चिकित्सा प्रणाली (आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा (नेचुरोपैथी), होम्योपैथिक तथा योग) द्वारा नागरिकों की चिकित्सा की जा रही है
  •  ग्रेटर ब्रजेश्वरी इंदौर मध्यप्रदेश का पहला आयुष वेलनेस सेंटर है.

अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब इंदौर  

  • मुख्यमंत्री ने विदेश जाने वाले एक पार्सल को प्रतीकात्मक रूप से भेज कर 6 जनवरी से  से अंतर्राष्ट्रीय कार्गो की शुरुआत की है ।
  • इन्दौर एयरपोर्ट से 20 किलोमीटर की परिधि में लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाएगा।
  • इंदौर से अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य के लिए कार्गो का ट्रांसपोर्टेशन एयर इंडिया एवं इंडिगो एयरलाइन कर रही है।
  • इसके माध्यम से आयात निर्यात करने वाली ऐसी सामग्री जो जल्दी खराब हो जाती है उसे संरक्षित रखने के लिए हाईटेक कोल्ड स्टोरेज के माध्यम से विशेष तापमान प्रदाय किया जाएगा।
  • इंदौर से फिनिश्ड लेदर हांगकांग, बांग्लादेश, चीन, यूरोप एवं कोरिया को निर्यात किया जाता है।
  • दवाइयां बांग्लादेश पाकिस्तान सिंगापुर जर्मनी एवं फ्रांस को निर्यात की जाती हैं।
  • इंदौर से मशीनरी पार्ट्स हांगकांग, चीन, जर्मनी सहित यूरोप के कई देशों, कोरिया, यूएई एवं जिंबाब्वे को निर्यात किए जाते हैं
  • इंदौर से स्पेयर पार्ट्स भी हांगकांग, चीन, जर्मनी और जिंबाब्वे को निर्यात किए जाते हैं।

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट

  • विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर बांध पर बनने जा रहा है।
  • छ:सौ मेगावॉट वाले इस प्रोजेक्ट में अनुमानित निवेश 3 हजार करोड़ रूपये है। इंटरनेशनल फाइनेंस कार्पोरेशन, वर्ल्ड बैंक और पॉवर ग्रिड ने परियोजना विकास में सहयोग के लिये सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
  • परियोजना का प्राथमिक साध्यता अध्ययन विश्व बैंक के सहयोग से पूरा हो गया है। परियोजना से वर्ष 2022-23 तक विद्युत उत्पादन मिलने की संभावना है।
  • परियोजना में ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में 600 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता के फ्लोटिंग सोलर पैनल तैरेंगे। अनुमान है कि 2 साल में प्रोजेक्ट से सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलने लगेगी। बांध के लगभग 2 हजार हेक्टेयर जल क्षेत्र में सोलर पैनल लगाकार बिजली का उत्पादन होगा।
  •  सोलर पैनल जलाशय में पानी की सतह पर तैरते रहेंगे। बांध का जलस्तर कम-ज्यादा होने पर यह स्वत: ही ऊपर-नीचे एडजस्ट होते रहेंगे। तेज लहरों और बाढ़ का इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • सूर्य की किरणों से निरंतर बिजली का उत्पादन मिलता रहेगा।

स्काडा प्रणाली

  • मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घोषित अवधि में बिजली की आपूर्ति के लिए विद्युत उपकेन्द्रों की निरंतर निगरानी स्काडा प्रणाली द्वारा किया जाता है ।
  • इस प्रणाली से विद्युत लाइन पर आने वाले फाल्ट को पता करना आसान हुआ है। इससे सुधार कार्य जल्द किया जा सकता है ।
  • भोपाल शहर में कोलार क्षेत्रांतर्गत 7 उपकेन्द्रों को भी स्काडा कंट्रोल प्रणाली से जोड़ा गया है।
  • वर्तमान में भोपाल शहर के 104 उपकेन्द्रों एवं ग्वालियर शहर के 54 उपकेन्द्रों को केन्द्रीयकृत कंट्रोल सेन्टर से नियंत्रित किया जा रहा है।
  • निष्ठा विद्युत मित्र योजना- वसूली भाभी
  • आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में महिला आत्म निर्भरता के लिए विशेष योजना संचालित की है। इस योजना का नाम ‘‘निष्ठा विद्युत मित्र योजना‘‘ रखा गया है।
  • राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूह में पंजीकृत महिलाओं को निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में अनुबंधित किया गया है।
  • योजना में निष्ठा विद्युत मित्रों को बिजली बिल की वसूली और नये कनेक्शन, राजस्व वसूली, बिजली चोरी की रोकथाम आदि के काम दिए गए हैं।
  • निष्ठा विद्युत मित्रों को गाँवों में लोग वसूली भाभी के नाम से जानते हैं।
  • बिजली चोरी की सूचना देने पर प्रकरण सही पाए जाने पर बिल की गई राशि प्राप्त होने पर 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है ।

मैं भी डिजिटल अभियान (पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत)

  • पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेन-देन करने के लिये प्रेरित करने और प्रशिक्षण दिलाने के लिये 4 से 22 जनवरी 2021  तक पूरे प्रदेश में "मैं भी डिजिटल अभियान " चलाया गया ।
  • उल्लेखनीय है कि पीएम स्वनिधि योजना में पात्र पथ-विक्रेताओं को एक वर्ष के लिये 10 हजार रूपये की ब्याजमुक्त कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवायी जाती है।
  • डिजीटल ट्रांजेक्शन पर वर्ष में अधिकतम 1200 रूपये का विशेष अनुदान किया जाता है। समय से या शीघ्र भुगतान पर 20 हजार रूपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण एवं ब्याज अनुदान की पात्रता होगी।

 

लॉन्च पैड स्कीम

  • महिला-बाल विकास विभाग द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत नवाचार के रूप में 'लॉन्च पैड स्कीम' प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
  • इस स्कीम के तहत प्रदेश के बाल देखरेख संस्थाओं के संस्थागत देखरेख से बाहर आने वाले 18 वर्ष पूर्ण कर चुके बालक/बालिकाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है, जिसके माध्यम से वे संस्थागत जीवन से बाहर आने के बाद अपने शिक्षण एवं प्रशिक्षण को जारी रखते हुए आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
  • लॉन्च पैड स्कीम में प्रदेश के 52 जिलों को 5 क्लस्टर में बाँटा गया है।
  • मध्यप्रदेश शासन के इस नवाचार को भारत सरकार की स्वीकृति प्राप्त हो गई है और इसका क्रियान्वयन चालू वित्तिय वर्ष में किया जायेगा।

लॉन्च पैड योजना का उद्देश्य

  • इस स्कीम के अंतर्गत बाल गृहों के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 6 से 8 युवाओं के समूह को कॉफी शॉप, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, कम्प्यूटर टाइपिंग, डी.टी.पी. कार्य, नोटरी आदि कार्य के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर अथवा अन्य सार्वजनिक स्थल पर खोलने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थान उपलब्ध कराया जायेगा।
  • महिला-बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक लॉन्च पैड की स्थापना के लिए 6 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह लॉन्च पैड अशासकीय संस्था के माध्यम से संचालित होंगे और संस्था द्वारा पैड संचालन का विस्तृत प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।

पोषण वाटिका

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत, मनरेगा के तहत अभिसरण के माध्यम से मध्यान्ह भोजन परिषद द्वारा प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिये प्रदेश में 7 हजार से अधिक पोषण वाटिकाओं एवं ढाई हजार से अधिक किचेन शेड का निर्माण किया गया है।
  • मनरेगा योजना के तहत यह किचेन शेड एवं पोषण वाटिकायें मध्यान्ह भोजन परिषद द्वारा निर्मित की गई हैं।

पोषण वाटिका क्या होती हैं

  • स्कूली छात्रों को स्वच्छ एवं पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने के लिये शासकीय विद्यालयों में व्यवस्थित किचेन शेड बनाने के साथ-साथ हरी ताजी शुद्ध ऑर्गेनिक सब्जियां उपलब्ध कराने के लिये स्कूलों में ही पोषण वाटिकायें बनाई गई हैं।
  • इन पोषण वाटिकाओं में अलग-अलग तरह के पोषण से भरपूर, विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगाई जा रही हैं। छात्रों में पोषणपूर्ति को ध्यान में रखते हुये संतुलित आहार के रूप में इन्हीं सब्जियों में से प्रति दिन अलग-अलग तरह की सब्जियों को पकाकर छात्रों को परोसा जायेगा। 
  • पोषण वाटिकाओं को समुचित रूप से विकसित करने के लिये मनरेगा के तहत अभिसरण से राशि प्राप्त की गई है। इन वाटिकाओं में खास तौर पर केवल जैविक खाद एवं जैविक कीट नाशकों का ही उपयोग किया जायेगा, रासायनिक खाद एवं रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • इस प्रकार किचेन गार्डन से शुद्ध आर्गेनिक सब्जियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकेंगी। इन्हें खाने से विद्यार्थियों की सेहत भी ठीक रहेगी।

राज्यों को पूँजीगत व्यय के लिये विशेष सहायता

  • राज्यों को पूँजीगत व्यय के लिये विशेष सहायता'' योजना में पूँजीगत परियोजनाओं के लिये 660 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मध्यप्रदेश को स्वीकृत की गई है।
  • मध्यप्रदेश केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित 4 नागरिक केन्द्रित सुधारों में से 3 सुधारों को पूरा करने वाले पहले समूह में शामिल दो राज्यों में शामिल है। दूसरा राज्य आन्ध्र प्रदेश है।
  • केन्द्रीय वित्त मंत्री ने 12 अक्टूबर, 2020 को आत्म-निर्भर भारत पैकेज के एक हिस्से के रूप में इस योजना की घोषणा की थी।
  • वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित 4 नागरिक केन्द्र सुधार में से पहला वन नेशन-वन राशन-कार्ड, दूसरा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, तीसरा अर्बन लोकल बॉडी रिफार्म और चौथा पावर सेक्टर रिफार्म है। इन 4 सुधार में से 31 दिसम्बर, 2020 तक कम से कम 3 सुधार करने वाले राज्यों को यह विशेष सहायता उपलब्ध कराई गई है।

जिला विकास योजना

  • प्रदेश के विकास मे गति लाने के लिए प्रत्येक जिले की पृथक विकास योजना बनाई जाएगी और  आगामी एक अप्रैल 2021 से जिला विकास योजना  क्रियान्वयन प्रारंभ होगा। इस योजना के अंतर्गत  नगरों के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर भी विकास का प्लान बनाया जाएगा। 

श्री एस.के. मावल

  • हाल ही में वरिष्ठ छायाकार श्री एस.के. मावल के निधन हो गया स्व. श्री एस. के. मावल ने प्राचीन स्मारकों और भोपाल की परंपराओं को अपनी छायाकारी के हुनर से विश्व भर में पहुंचाया था ।

लाडली लक्ष्मी योजना

  • वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 2 लाख 28 हजार 283 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत किया गया।
  • इस वर्ष कक्षा-6, कक्षा-9 एवं कक्षा-11 में प्रवेश लेने वाली कुल एक लाख 53 हजार 917 बालिकाओं को 39.06 करोड़ रूपये का भुगतान छात्रवृत्ति के रूप में किया गया है ।
  • इस योजना के प्रारंभ से दिसम्बर 2020 तक लगभग 37 लाख 63 हजार 735 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है।

लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में

  • मध्य प्रदेश में बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति मे सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधार शिला रखने के उददेश्य से लाडली लक्ष्मी योजना अप्रैल 2007 से लागू की गई थी।
  • मध्य प्रदेश  की बालिकाओं को मिलने वाले लाभ को स्थायी बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा '' मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी (बालिका प्रोत्साहन) अधिनियम, 2018 लागू किया गया, जो प्रत्येक बालिका को मिलने वाली राशि की गारन्टी प्रदान करता है।
  • योजना अंतर्गत प्रकरण स्वीकृति के बाद हितग्राही बालिका को एक लाख 18 हजार रूपये का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाता है तथा बालिका के नाम से लगातार 5 वर्ष तक 6000-6000 की राशि (कुल 30000) मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी निधि में अंतरित की जाती है।
  •  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा योजना के पात्र हितग्राहियों को राशि का भुगतान कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर रूपये 2000 रूपये, कक्षा 9वीं में प्रवेश पर 4000 रूपये, कक्षा 11वीं में प्रवेश पर रूपये 6000 रूपये एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर 6000 रूपये ई-पेंमेंट के माध्यम से किया जाता है।
  • बालिका को उसकी आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर 1 लाख की राशि, बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु पूरी होने के पहले नहीं होने और कक्षा 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने की शर्त पर ई-पेमेंट के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • राज्य शासन के लोक लेखा में मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि के रूप में राशि भुगतान के लिए जमा की जाती है।

लाइट हॉउस प्रोजेक्ट

  • 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम  से 6 राज्यों उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, झारखंड, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में 128 करोड़ रूपये लागत की लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
  • लाइट हाउस प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक और नवीन प्रक्रियाओं से बने होंगे और निर्माण के समय को कम करेंगे और गरीबों के लिए अधिक लचीले, किफायती और आरामदायक घर बनाएंगे।
  • इंदौर में परियोजना में ईंट और मोर्टार दीवारें नहीं होंगी, इसके बजाय वे पूर्वनिर्मित सैंडविच पैनल प्रणाली का उपयोग किया जाएगा

'बफर में सफर'' परियोजना- कर्माझिरी गेट

  • वन मंत्री कुंवर शाह सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क कर्माझिरी परिक्षेत्र में नवीन कुम्भापानी-टिकाड़ी बफर मार्ग का शुभारंभ किया। 
  • 'बफर में सफर'' परियोजना में सफारी मार्ग की शुरूआत होने से पेंच के कर्माझिरी गेट पहुँचने वाले पर्यटक दिन-रात की सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे।

सर्वश्रेष्ठ पावर यूटिलिटी का अवार्ड

  • मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को राज्य में परीक्षण और प्रमाणन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पावर यूटिलिटी का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान, बैंगलूरू ने प्रदान किया है।

आपदा के समय नवाचार" अवार्ड 2020

  • 'प्रवासी श्रमिक एवं रोजगार सेतु पोर्टल' को डिजीटल इंडिया अवार्ड 2020 'आपदा के समय नवाचार' श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया है।
  • राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द द्वारा यह अवार्ड दिया गया।
  • कोविड - 19 लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर श्रमिकों के परिवारों के सदस्यों के चिन्हांकन, पंजीयन, आर्थिक व अन्य सहायता उपलब्ध कराने और पलायन संबंधित समस्याओं के दीर्घकालिक समाधान कराने के उद्देश्य से एनआईसी के तकनीकी सहयोग से प्रवासी श्रमिक मोबाईल एप, प्रवासी श्रमिक पोर्टल एवं रोजगार सेतु पोर्टल प्रारंभ किया गया।
  • प्रवासी श्रमिकों को आर्थिक एवं पलायन संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए उनके दक्षता, कौशल व अनुभव के अनुसार उनके क्षेत्र में ही रोजगार प्रदान करने, पलायन समाप्त करने तथा नियोक्ताओं को उन्ही के क्षेत्र में श्रमिक उपलब्ध कराने का कार्य रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक किया गया। पोर्टल पर अब तक 35207 नियोक्ताओं द्वारा पंजीयन कराया गया है और 44644 प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न संस्थानों में रोजगार प्रदान किया गया है।
  • अखिल भारतीय स्तर पर प्रारंभ किये जा रह 'उन्नति पोर्टल' से 'रोजगार सेतु पोर्टल' का इंटीग्रेशन किया जाना है ।

वैक्सीन रिहर्सल (ड्राय रन)

  • 2 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये देशभर में होने वाले रिहर्सल के तहत मध्य प्रदेश भोपाल के 3 अस्पताल में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन रिहर्सल (ड्राय रन) सम्पन्न हुआ ।

भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति न्यास कृषि विज्ञान केंद्र

  • भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति न्यास कृषि विज्ञान केंद्र होशंगाबाद जिले के गोविंदनगर  बनखेड़ी में है।
  • भाऊ  साहब भुस्कुटे जी ने किसानों को उन्नत तकनीक  अपनाकर उन्नति का रास्ता बताया था जो  खेती  और  ग्रामीण विकास का एक मॉडल  है।
  • भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति न्यास कृषि विज्ञान केंद्र में फसलों को पैदा करने के तरीके और तकनीक के साथ ही उद्यानकी फसलों के प्रसंस्करण से तैयार उत्पादों को बनाकर फसलों की सही कीमत और उपभोक्ताओं को बाजार से कम कीमत पर शुद्ध एवं गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध  कराया जाता है ।

सावित्री बाई फुले स्व-सहायता समूह योजना

  • मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं को स्वरोजगार योजना से जोड़ने के लिये मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने अब-तक 870 स्व-सहायता समूह गठित किये है।
  • सावित्री बाई फुले स्व-सहायता समूह योजना में अनुसूचित जाति वर्ग की बीपीएल कार्ड धारी महिलाओं के स्व-सहायता समूह तैयार किये गये है।
  • योजना में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को प्रति महिला के मान से अधिकतम दो लाख रूपये तक के बैंक ऋण और 10 हजार रूपये की राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है।
  • स्व-सहायता समूह की महिलाएं कुशलतापूर्वक व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़ सकें, इसके लिये इन महिलाओं के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है।
  • योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये जिलास्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।

ऑन-डिमांड रेडियो एप

  • महिला एवं बाल विकास विभागविभागीय योजनाओंसंदेशों के प्रचार-प्रसार तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु एंड्रायड एप anganwadi.radio तैयार किया गया है। जिसका नाम  ऑन-डिमांड रेडियो एप है।
  • मध्यप्रदेशदेश का पहला राज्य है जहां किसी शासकीय विभाग द्वारा विभागीय योजनाओंसंदेशों के प्रचार-प्रसार तथा व्यवहार-परिवर्तन के लिये इस तरह की नवीन टेक्नॉलाजी का उपयोग करते हुए ऑन-डिमांड रेडियो एप तैयार किया गया है।

ऑन-डिमांड रेडियो एप के उद्देश्य

  • आँगनवाड़ी रेडियो के माध्यम से संदेशजिंगलनाटककहानीप्रश्नोत्तरी आदि ऑडियो केटेगरी के अंतर्गत पोषण शिक्षास्वास्थ्यस्वच्छताविकासमहिला सषक्तिकरणबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों को सुन सकते हैं।
  • आमजन के अलावा आँगनवाड़ी रेडियो एप में प्रदेश की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये अपने संदेश रिकार्ड कर अपलोड करने हेतु डैशबोर्ड भी दिया गया है। इसके माध्यम से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता स्थानीय बोली में स्वास्थ्यपोषण आदि पर केन्द्रित लोक गीतसंदेशसफलता की कहानी अपलोड कर सकेंगी जिसे सभी जगह सुना जा सकेगा।
  • आँगनवाड़ी रेडियो का मुख्य उद्देश्य हितग्राही किशोरी बालिकाओंमहिलाओं के साथ ही आम-जनों तक स्वास्थ्यपोषणविभागीय कार्यक्रमोंगतिविधियों व योजनाओं की जानकारियां और संदेश ऑडियो फॉरमेट में पहुँचाना है। यह हिन्दी भाषा के साथ ही स्थानीय बोलियों (भीलीगोंडीकोरकूबुन्देलखंडी आदि) में भी रहेगी। स्थानीय बोलियों में संदेशों का आदान-प्रदान करने से आँगनवाड़ी रेडियो व्यवहार परिवर्तन में सहयोगी माध्यम साबित होगा।


मुख्यमंत्री मदद योजना

  • इस योजना के तहत जनजातीय परिवार में बच्चे के जन्म तथा परिवार के सदस्य की मृत्यु पर सहायता प्रदान की जाती है
  • हाल ही में आदिम-जाति कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री मदद योजना के नियमों की कुछ कण्डिकाओं में संशोधन किये हैं।
  • संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा क्रय की गई सामग्री को अब ग्राम पंचायत सचिव प्राप्त कर स्टॉक पंजी में संधारित किया जायेगा।
  • ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम में अनुसूचित-जनजाति के परिवार में सामाजिक संस्कारों के कार्यक्रम के लिये उक्त सामग्री संबंधित परिवार को नि:शुल्क उपयोग के लिये उपलब्ध कराई जायेगी।
  • मध्यप्रदेश के विभिन्न जन-जातीय समुदाय में जन्ममृत्यु आदि संस्कारों पर उत्सव करने की परम्परा रही है। इन अवसरों पर सामाजिक भोज का आयोजन परम्परागत रूप से किया जाता रहा है। ऐसे अवसरों पर निर्धनता के कारण कई जन-जातीय परिवार भोज आदि की व्यवस्था में कठिनाई का सामना करते हैं। कई मौकों पर उन्हें ऋणग्रस्तता का सामना करना पड़ता है।
  • जन-जातीय परिवारों को इस समस्या से मुक्त करने के लिये राज्य सरकार ने प्रदेश के 89 जन-जातीय विकासखण्डों में मदद योजना संचालित की है।
  • योजना के अंतर्गत बच्चे का जन्म होने पर उत्सव के लिये 50 किलो अनाज (गेहूँ अथवा चावल) और मृत्यु होने पर भोज के लिये एक क्विंटल अनाज संबंधित परिवार को निर्धारित दर पर उचित मूल्य की दुकान से उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • योजना में सामूहिक भोज के अवसर पर खाना पकाने के लिये बर्तन आदि व्यवस्था के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत के माध्यम से संबंधित ग्राम को 25 हजार रुपये के बर्तन उपलब्ध करवाये गये हैं।
  • आने वाले समय में ग्वालियर-चंबल अंचल को उद्यानिकी हब के रूप में विकसित किया जायेगा।  इसमें उद्यानिकी फसलों के लिये अनुदान देने के साथ-साथ किसानों को अत्याधुनिक तकनीक व सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगीं।


अटल भू-जल योजना में मध्यप्रदेश

  • अटल भू-जल योजना में मध्यप्रदेश में 6 जिले एवं 9 ब्लॉक शामिल
  • योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 6 जिले छतरपुरसागरटीकमगढ़दमोहपन्ना एवं निवाड़ी तथा 9 ब्लाक पथरियाछतरपुरनौगांवराजनगरअजयगढ़पलैराबलदेवग़ढ़ एवं निवाड़ी शामिल हैं। योजना को वर्ष 2025 तक पूरा किया जाना है। मध्यप्रदेश में योजना की लागत 315.62 करोड़ रुपये है। शत-प्रतिशत राशि विश्व बैंक व भारत सरकार से प्राप्त होगी।

 व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता

  • महिला-बाल विकास विभाग द्वारा व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
  • प्रतियोगिता बच्चोंकिशोरीबालिकाओं एवं महिलाओं का स्वास्थ्यपोषण विकासमहिला एवं किशोरी सशक्तिकरणमहिला एवं बच्चों की सुरक्षा और जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी।
  • कुल 55 पुरस्कार दिए जाएगें। जिसमें 10 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार पाँच लोगों को दिया जायेगा । इसी तरह 5 हजार के दस द्वितीय तथा एक हजार के कुल 50 तृतीय पुरस्कार दिऐ जायेगें।


व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता

  • महिला-बाल विकास विभाग द्वारा व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
  • प्रतियोगिता बच्चोंकिशोरीबालिकाओं एवं महिलाओं का स्वास्थ्यपोषण विकासमहिला एवं किशोरी सशक्तिकरणमहिला एवं बच्चों की सुरक्षा और जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी।
  • कुल 55 पुरस्कार दिए जाएगें। जिसमें 10 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार पाँच लोगों को दिया जायेगा । इसी तरह 5 हजार के दस द्वितीय तथा एक हजार के कुल 50 तृतीय पुरस्कार दिऐ जायेगें।

''कोविड विमन वारियर'' सम्मान

  • राष्ट्रीय महिला आयोग के 29वें स्थापना दिवस 31 जनवरी को नई दिल्ली में केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी द्वारा नाज़िरा खान को ''कोविड विमन वारियर'' सम्मान से नवाजा गया ।
  • नाज़िरा खान श्योपुर जिले के हीरागाँव की ऑगनवाडी कार्यकर्ता है।
  • नाज़िरा ने कोरोना काल में ड्यूटी पूरी करने के लिए परिवार का विरोध झेला।
  • लॉकडाउन की घोषणा के समय नाज़िरा स्वंय डेंगू का इलाज करा रही थीलेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान कई प्रवासी परिवारों को सरकार की गाईडलाइन के अनुसार क्वारेंटीन करवाकर उचित इलाज और सहायता पहुँचाई।

Also Read...

मध्य प्रदेश वन लाइनर करेंट अफेयर्स फरवरी 2021 









No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.