मध्य प्रदेश में प्रथम व एकमात्र | MP Ka First and Only One
मध्य प्रदेश में प्रथम व एकमात्र
- म.प्र. की पहली खुली जेल मुंगावली (गुना) में है.
- म.प्र. की पहली महिला जेल लक्ष्मी नगर (पन्ना) में है.
- म.प्र. की पहली किशोर जेल जबलपुर/नरसिंहपुर में है.
- म.प्र. का प्रथम पवन ऊर्जा फार्म जामनी गांव, देवास में है. म.प्र. का प्रथम रेंजर (वन राजिक) महाविद्यालय बालाघाट में है.
- म.प्र. का प्रथम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में है.
- खजुराहो मे म.प्र. का प्रथम आदिवासी संस्कृति एवं कला संग्रहालय का उद्घाटन 6 मार्च 1999 को राष्ट्रपति जी के द्वारा किया गया.
- खजुराहो यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में 1986 में शामिल किया जाने वाला म.प्र. का प्रथम स्थल है.
- म.प्र. विद्युत मंडल म.प्र. सरकार का प्रथम विभाग है, साथ ही यह आजादी के बाद देश में गठित किया जाने वाला प्रथम विभाग है.
- म.प्र. में जिला सरकार योजना का प्रारंभ उज्जैन से किया गया है.
- म.प्र. का प्रथम अखबार ग्वालियर अखबार (गजट) था, जो ग्वालियर में 1840 से प्रारंभ हुआ.
- म.प्र. का प्रथम रत्न परिष्करण केन्द्र जबलपुर में है.
- म.प्र. हाईकोर्ट जबलपुर में है. BENCH-GWALIOR & INDORE
- म.प्र. का वित्त निगम का मुख्यालय इंदौर में है.
- म.प्र. का महालेखाकार का मुख्यालय ग्वालियर में है.
- म.प्र. विद्युत मण्डल का मुख्यालय जबलपुर में है.
- म.प्र. में महीन कागज बनाने का कारखाना इंदौर में है.
- म.प्र. में बैंक नोट कागज बनाने का कारखाना होशंगाबाद में है.
- म.प्र. में भारी वाहन बनाने का कारखाना पीथमपुर (धार) में है.
- म.प्र. में पहला ड्राई पोर्ट मांगल्या, इंदौर में है.
- म.प्र. का पहला खेल विद्यालय सीहोर में है.
- म.प्र. में रेलवे स्लीपर बुधनी में बनाये जाते हैं.
- म.प्र. में प्रथम पर्यावरण न्यायालय भोपाल में बना गया था.
- म.प्र. की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ (1350 मीटर) पचमढ़ी में है।
- म.प्र. की सबसे लम्बी नदी नर्मदा नदी है। यह देश की पांचवी सबसे लम्बी नदी है. (1312 किमी. लम्बाई),
- राज्य की सर्वाधिक नगरीय/ग्रामीण आबादी वाला जिला भोपाल (79.9 प्रतिशत नगरीय आबादी) ग्रामीण 20.03 प्रतिशत.
- अधिकतम आबादी वाले जिले-इंदौर, जबलपुर, सागर, रीवा, सतना.
- न्यूनतम आबादी वाले जिले-हरदा, उमरिया, श्योपुर, डिण्डोरी, दतिया.
- अनुसूचित जाति की सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले (घटते क्रम में) दतिया 24.68 प्रतिशत, उज्जैन 24.65 प्रतिशत, छतरपुर 23.7 प्रतिशत.
- अनुसूचित जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले (घटते क्रम में) झाबुआ 85 प्रतिशत, मण्डला 60.84 प्रतिशत.
- देश की एकमात्र न्याय अकादमी भोपाल में स्थापित हो रही है.
- माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला मेघा परमार (सिहोर).
Also Read....
Post a Comment