मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान तथा अभ्यारण्य | National Parks and Sanctuaries in Madhya Pradesh

 

मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान तथा अभ्यारण्य
National Parks and Sanctuaries in Madhya Pradesh

 

मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान तथा अभ्यारण्य National Parks and Sanctuaries in Madhya Pradesh

  • मध्यप्रदेश के रीवा जिले के ग्राम मुकुन्दपुर में विश्व की पहली टाइगर सफारी की स्थापना की गई है, साथ ही चिड़ियाघर और सह-उपचार केन्द्र भी स्थापित किया गया । 
  • मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 11 राष्ट्रीय उद्यान तथा 31 अभ्यारण्य हैं। इसमें से 1 राष्ट्रीय उद्यान ओंकारेश्वर तथा 5 अभ्यारण्य प्रस्तावित है. 
  • राज्य में दो राष्ट्रीय उद्यान जीवाश्म संरक्षण हेतु स्थापित किये गये हैं ।
  • प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य के अन्तर्गत कुल क्षेत्र 10.99 हजार वर्ग किलोमीटर है, जिसमें से वनक्षेत्र 9.12 हजार वर्ग किमी. हैं ।
  • मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा अभ्यारण्य नौरादेही है। इसका क्षेत्रफल 1194.67 वर्ग किमी. है। यह सागर जिले में आता है । 
  • सबसे छोटा अभ्यारण्य रालामण्डल (इंदौर) अभ्यारण्य है । 
  • सरदारपुर (धार), सैलाना (रतलाम) खरमौर पक्षी के संरक्षण के लिए है। 
  • करेरा (शिवपुरी) तथा घाटीगाँव (ग्वालियर) अभ्यारण्य में लुप्त प्राय सोन चिड़िया का संरक्षण किया गया है । 
  • चंबल (मुरैना), केन (छतरपुर), सोन (शहडोल-सीधी) अभ्यारण्य में घड़ियाल पाए जाते हैं । 
  • पालपुर कुनो (श्योपुर) अभ्यारण्य में गिरी उद्यान (गुजरात) से इस उद्यान में एशियाई शेरों (बब्बर) को स्थानांतरण करने का प्रस्ताव है । 
  • मध्यप्रदेश को 'टाइगर स्टेट' के नाम से जाना जाता  है । 
  • वन्य प्राणी संरक्षण के लिए कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध है । 
  • राज्य के राष्ट्रीय उद्यानों में सर्वाधिक संख्या में पाये जाने वाला जीव चीतल है। 
  • केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पचमढ़ी को देश का दसवाँ तथा मध्यप्रदेश का पहला बायोस्फियर रिजर्व क्षेत्र घोषित किया गया । 
  • प्रदेश के 6 राष्ट्रीय उद्यानों यथा कान्हा-किसली, पेंच, पन्ना, बाँधवगढ़. सतपुड़ा तथा संजय राष्ट्रीय उद्यान में प्रोजेक्ट टाइगर योजना लागू है तथा एक अभ्यारण्य (रातापानी) को भी टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है ।
  • प्रदेश का प्रथम जीवाश्म उद्यान डिण्डोरी में स्थित है, जबकि दूसरा जीवाश्म उद्यान (डायनासौर) धार में स्थापित किया गया है । 
  • प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा-किसली है । सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान जीवाश्म ( फॉसिल ) डिण्डोरी है । 
  • बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान सफेद शेरों के लिए प्रसिद्ध है ।
  • पन्ना स्थित अभ्यारण्य जंगली भैंसा के लिए राष्ट्रीय उद्यान हेतु प्रस्तावित है। 
  • प्रदेश का एकमात्र सर्प उद्यान भोपाल में है । 
  • प्रदेश में प्रोजेक्ट एलीफेंट व प्रोजेक्ट हगल भी चल रहे हैं । 
  • पश्चिम बंगाल के बाद मध्यप्रदेश में सर्वाधिक शेर पाए जाते हैं। 
  • म.प्र. में अभी भी लगभग 40% वन्य प्राणी राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्यों से बाहर हैं । 
  • प्रदेश में दुर्लभ प्रजाति ब्रेडरी का बारहसिंगा प्रदेश के एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान कान्हा-किसली में पाया जाता है। 
  • मध्यप्रदेश के कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान में अमेरिका के नेशनल पार्क सर्विस के सहयोग से पार्क इण्टरप्रिटेशन योजना लागू की गई है । 
  • प्रदेश का बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान सर्वाधिक घनत्व (शेरों की दृष्टि से) वाला उद्यान है । यहाँ पर प्रत्येक 8 किमी. पर एक शेर पाया जाता है, जो देश में सर्वाधिक है । 
  • मध्यप्रदेश के पन्ना में रेप्टाइल पार्क है, जो प्रदेश में एकमात्र है । 
  • मध्यप्रदेश का रीवा जिला प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है जहाँ पर सफेद शेर पाए जाते हैं । 
  • माधव राष्ट्रीय उद्यान में एक पहाड़ी के शिखर पर "जार्ज कैसल" नामक एक भव्य भवन बना हुआ है । 
  • राष्ट्रीय उद्यानों व अभ्यारण्यों की दृष्टि से प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। 
  • मध्यप्रदेश के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में कृष्ण मृगों की संख्या सर्वाधिक है ।
  • मध्यप्रदेश के कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान में 'हालोघाटी' तथा 'बंजरघाटीस्थित है । 
  • मध्यप्रदेश के संजय राष्ट्रीय उद्यान का पुराना नाम डुबरी' है  
  • मध्यप्रदेश के कान्हा-किसली तथा बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान को 'जंगल गलियारा योजना के तहत् जोड़ने का प्रस्ताव है । 
  • मध्यप्रदेश का पेंच राष्ट्रीय उद्यान अब इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता है 
  • विश्व में टाइगर प्रोजेक्ट के जन्मदाता गेनी मेनफोर्ड हैं, जबकि भारत में इसके जन्मदाता कैलाश सांखिल्य है । 
  • भोपाल का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एक अनोखा राष्ट्रीय उद्यान है, जिसे आधुनिक चिड़ियाघर के रूप में भी मान्यता प्राप्त है । 
  • गिद्ध प्रजाति के संरक्षण हेतु प्रोजेक्ट अस्तित्व गाँधी सागर अभ्यारण्य से शुरु किया गया है ।

मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय उद्यान की सूची 
List of National Park In MP


राष्ट्रीय उद्यान

स्थापना वर्ष

क्षेत्रफल (वर्ग किमी.)

जिला

बाँधवगढ 

1968

448.842

उमरिया/कटनी 

फॉसिल

1968

0.270

डिण्डोरी

कान्हा-किसली

1955

939.947

मण्डला/बालाघाट

माधव

1958

375.230

शिवपुरी

पन्ना

1981

542.662

पन्ना/छतरपुर

पेंच

1983

292.857

सिवनी, छिन्दवाड़ा

संजय

1981

466.657

सीधी

सतपुड़ा

1983

528.729

होशंगाबाद

वन विहार

1979

4.452

भोपाल 

ओंकारेश्वर (प्र.)

2004

293.56

खण्डवा

डायनासौर

जीवाश्म उद्यान

2010

89.740 हेक्टेयर

धार


Also Read....







No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.