विश्व की हवाएँ | विश्व की हवाओं के नाम और उनकी जानकारी


विश्व की हवाएँ Vishv Ki Hawayen
विश्व की हवाओं के नाम और उनकी जानकारी

विश्व की हवाएँ Vishv Ki Hawayen विश्व की हवाओं के नाम और उनकी जानकारी

 

 

बाग्यो (Baguio)

  • फिलीपाइन द्वीप समूहों में चलने वाले उष्ण कटिबन्धीय चक्र वातों को बाग्यो कहते हैं.

 

बर्ग पवन (Berg Wind)-

  • दक्षिणी अफ्रीका में शीतकाल में पठारी भाग से समुद्र की ओर प्रवाहित होने वाली कोष्ण व शुष्क पवनों को बर्ग पवन कहते हैं.

 

बर्फानी तूफान (Blizzard) 

  • गतिशील हिम का प्रचण्ड तूफान, जो प्रायः अत्यधिक शीत के साथ आता है, बर्फानी तूफान कहलाता है.

 

बोरा (Bora) 

  • मध्य यूरोप में उत्तर पूर्वी पर्वतों से उत्तरी एड्रियाटिक सागर की ओर प्रचण्ड रूप से प्रवाहित होने वाली अतिशीतल शुष्क पवन को बोरा कहते हैं. यह पवन मध्य यूरोप के उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर में विद्यमान निम्न दाब के क्षेत्र में प्रायः शीतकाल में चलता है.

 

प्रचण्ड पश्चिमी पवन (Brave West Wind)-

  • दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° दक्षिणी अक्षांश से 65° दक्षिणी अक्षांशों के मध्य पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा से तीव्र शक्तिशाली एवं चिरस्थायी प्रवाहित होने वाली पवनें हैं, जो झंझावत का रूप ग्रहण कर लेती हैं. इन पवनों के प्रवाहन के समय आकाश मेघाच्छादित हो जाते हैं और मौसम नम एवं कठोर हो जाता है. जिन अक्षांशों के समीप ये प्रवाहित होते हैं, उन्हें नाविक 'तूफानी चालीसा' कहते हैं.


चिनूक (Chinook)

  • उत्तरी अमरीका के रॉकी पर्वत श्रेणियों के पूर्वी ढाल पर अलबर्टा, पश्चिमी सस्केचवान तथा मोण्टाना राज्यों में ढालों से नीचे की ओर शुष्क व कोष्ण दक्षिणी-पश्चिमी पवनें प्रवाहित होती हैं, बसन्त काल में इनकी गर्मी से तापमान यकायक बढ़ जाता है और हिम पिघलन तेजी से होने लगता है. इन्हीं पवनों को चिनूक कहते हैं.

 

फॉन (Fohn)- 

  • उत्तरी आल्पस की घाटियों में कोष्ण अत्यधिक शुष्क पवन, जो किसी पर्वत श्रेणी को पार करके प्रति पवन ढालों पर नीचे की ओर उतरती है, फॉन कहलाती है.

 

ग्रेगाले (Gregale)

  • दक्षिणी यूरोप में भूमध्यसागरीय क्षेत्र के मध्य भाग में उत्तर पश्चिम अथवा उत्तर-पूर्व दिशा से शीत ऋतु में प्रवाहित होने वाली पवन को ग्रेगाले कहते हैं.

 

हबूब (Haboob)

  • उत्तरी एवं उत्तरी- पूर्वी सूडान में खारतूम के निकट तेज अंधड़ को हबूब कहते हैं. ये हवाएं मई से सितम्बर माह में दोपहर के बाद सायंकाल तक अधिक चलती हैं. इनमें धूल के कारण दृश्यता कम हो जाती है. कभी-कभी तड़ित झंझावात के साथ भारी वर्षा भी होती है.

 

हारमेटन (Harmattan)

  • पश्चिमी अफ्रीका में और मुख्यतः सहारा में गर्म, अतिशुष्क और धूलिमय चलने वाली प्रचण्ड उत्तर-पूर्वी पवनों को हारमेटन कहते हैं. ये पवनें कभी इतनी गर्म एवं शुष्क होती हैं कि वृक्षों के तनों में दरार तक पैदा कर देती है. ये ही पवनें गिनी तट पर नम ऊष्मा स लोगों को आराम देती हैं और स्वास्थ्यप्रद हो जाती हैं। 


जूरन (Jooran) 

  • जूरा पर्वत से जेनेवा झील तक रात्रि में बहने वाली शीतल शुष्क पवन जूरन कहलाती है.

 

लीस्टे (Leste) 

  • मेडिरा और कनारी द्वीपों के निकटवर्ती क्षेत्र में चलने वाली गर्म, शुष्क पवन, जो ग्रीष्मकाल को छोड़कर सभी ऋतुओं में पूर्व से प्रवाहित होती है. इसका उद्भव सहारा में होता है और इसके परिणामस्वरूप पवनें निम्न वायुदाब केन्द्र से पूर्व की ओर चलती हैं.

 

लेवेन्टे (Lavante) 

  •  पश्चिमी भूमध्य सागर, फ्रांस तथा स्पेन के दक्षिणी तटीय भागों में चलने वाली तीव्र पवनें लेवेन्टे कहलाती हैं. ये पवनें नम आर्द्र और वर्षा प्रदान करने वाली हैं, जो सामान्यतया बसन्त ऋतु में चलती हैं.

 

काराबुरन (Karaburan)

  • मध्य एशिया के तारिम बेसिन में चलने वाली तीव्र उष्ण उत्तर-पूर्वी हवाओं को काराबुरन कहते हैं, ये हवाएँ सामान्य तथा तेज होती हैं और धूलि भरे तूफानों को जन्म देती हैं. धूलि से आकाश काला पड़ जाता है. मध्य एशिया के लोयस का मैदान इन्हीं हवाओं द्वारा निक्षेपित धूलि से बना है.

 

कैटाबेटिक पवन (Catabatic) 

  • यह स्थानीय पवन प्रायः विकरित. द्वारा ठण्डी होकर रात्रि के समय पर्वत ढालों से नीचे की ओर बहती है. यह ठण्डी वायु के प्रवाह से भी उत्पन्न होती है, जो हिम टोपों (Ice aps) के ढालों से नीचे चलती है. 

 

थल समीर (Land Breeze) 

  • रात्रि के समय चलने वाली समीर स्थल के विकिरण द्वारा ठण्डी हो जाने के परिणाम स्वरूप कोष्ण सागर की ओर चलती है.


मैस्ट्रो (Maestro)

  • भूमध्यसागरीय क्षेत्र के मध्यवर्ती भाग में चलने वाला उत्तर पश्चिमी पवन, जो किसी अवदाब के पश्चिमी भाग में अधिक तीव्र गति से चलता है.

 

मिस्ट्रल (Mistral)

  • फ्रांस के मध्य मैसिफ के ठण्डे उच्च पठार से भूमध्य सागर की ओर तीव्र गति से चलने वाली ठण्डी शुष्क उत्तरी-पश्चिमी अथवा उत्तरी हवाएँ जो मुख्यतया रोन डेल्टा तथा लायन्स की खाड़ी में चलती हैं. मिस्ट्रल कहलाती हैं. ये ठण्डी हवाएँ मध्यवर्ती यूरोप में उपस्थित शीतकालीन प्रतिचक्रवात से भी, पश्चिमी भूमध्यसागरीय बेसिन पर उत्पन्न निम्न दाब क्षेत्र की ओर निचली रोन घाटी से होकर बहती हैं, इन हवाओं की औसत गति 60 किमी प्रति घण्टा होती है, परन्तु कभी-कभी ये 130 किमी प्रति घण्टा की गति से भी चलती हैं.

 

मानसून (Monsoon)

  • मौसम के अनुसार चलने वाली हवाओं को मानसून कहते हैं. ये हवाएँ छः महीने दक्षिण-पश्चिम से और छ: महीने उत्तर-पूर्व से प्रवाहित होती हैं. दक्षिणी-पश्चिमी मानसूनी हवाएँ उस समय चलती हैं, जबकि मध्य एशिया तथा भारत के उत्तरी-पश्चिमी भाग में अधिक गर्मी होने के कारण निम्न दाब क्षेत्र बन जाता है. उत्तरी-पूर्वी मानसूनी हवाएँ मध्य एशिया तथा भारत के उत्तर-पश्चिम में अधिक शीत होने के कारण उच्च दाब क्षेत्र बन जाने के परिणामस्वरूप चलती हैं.

 

नार्ट (Norte)

  • मध्य अमरीका के संयुक्त राज्य अमरीका में शीत ऋतु में चलने वाली उत्तरी पवनें, जो शीत ऋतु में चलती हैं. इन पवनों से तापमान में 6° से 9° से. तक की गिरावट आ जाती है. इन पवनों से फलों की फसल को काफी नुकसान होता है

 

नार्दर (Norther)

  • सयुक्त राज्य अमरीका के दक्षिण में टैक्सास व खाडी तटीय क्षेत्रों में तण्डी शुष्क तथा प्रचण्ड वेग से चलने वाली पवनें जो 65 से 5 किमी प्रति घण्टा की गति से चलती है इन पवनों वि से 24 घण्टों में तापमान लगभग 20" से तक गिर जाता है इनसे उत्पन्न तडित अझा वात के फलस्वरूप ओले भी गिरते है
  •  ये एक प्रकार की धुवीय पवनें हैं, जो व एक ठण्डी वायु संहति के रूप में उत्तरी अमरीकी महाद्वीप पर होकर बगैर किसी पर्व- दि तीय अवरोध के दक्षिण तक चली आती है

 

नार वेस्टर पवनें (Nor Wester Winds) 

  • न्यूजीलैण्ड के दक्षिणी द्वीप में अ पर्वतों से चलने वाली शुष्क एव गर्म फॉन सदृश पवनें हैं तथा उत्तरी भारत के मैदानी भागों में ग्रीष्म काल में (अप्रैल से जून तक) चलने वाले चडवात हैं. जो कभी-कभी तीव्र तडित झंझावात के रूप में भारी वर्षा करते हैं और ओले गिराते हैं इस ऋतु में बंगाल, असम तथा म्यामार में होने वाली वर्षा अधि काशत इन्हीं पवनों से होती असम के चाय बागानों को इन पर्वतों से विशेष लाभ है।

 

पैम्पेरो (Pampero) 

  • अर्जेन्टीना व उरुग्वे के पैम्पास क्षेत्र में चलने वाली ठण्डी तीव्र ध्रुवीय पवनें, जो सामान्यतया अबदाब (depression) क्षेत्र से दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा से प्रवाहित होती है ये पवने कभी-कभी गर्जन के साथ वर्षा और तड़ित झझा लाती हैं, जिससे पैम्पास क्षेत्र में धूलि उड़ जाती है अत इन्हें पैम्पेरो पवने कहते हैं

 

पापागायो (Papagayo)

  • मैक्सिको के तट पर प्रवाहित होने वाली तीव्र शुष्क और शीतल पवने जो जाड़े में तापमान कम कर देती हैं और मौसम साफ हो जाता है। 

 

भूमण्डलीय पवने (Planetary Winds) 

  • भूमण्डलीय पवनों के अन्तर्गत वायुमण्डल की निचली पर्त में सौर्यताप के अन्तर के कारण (1) विषुवतरेखीय निम्न दाब की पेटी में चलने वाली हल्की पवने अर्थात् डोलड्रम व्यापारिक पवनें, (ii) उत्तरी गोलाई में पछुआ और दक्षिणी गोलार्द्ध में गरजता चालीसा तथा (ii) ध्रुवीय क्षेत्रों में धुवीय पवन इन्हीं के अन्तर्गत सम्मिलित हैं

 

धुवीय पवन (Polar Wind)

  • अत्यधिक ठण्डी तथा मन्द हवाएँ, जो धुवों के उच्च दाब क्षेत्र से शीतोष्ण प्रदेशों (Temperate Regions) की ओर प्रवाहित होती है उत्तरी गोलार्द्ध में ये पवनें सामान्यतः उत्तर-पूर्व दिशा में और दक्षिणी गोलार्द्ध में दक्षिण-पूर्व दिशा में चलती हैं। 


पोनन्त (Ponente)

  • भूमध्यसागरीय क्षेत्र में (विशेषकर कार्सिका तट पर तथा भूमध्यसागरीय फ्रांस में) प्रवाहित होने वाली पश्चिमी पवनें जो सामान्यतः ठण्डी होती है और जिनसे मौसम शुष्क हो जाता है। 

 

सनातन पवन (Prevailing Wind) 

  • किसी निश्चित स्थान अथवा क्षेत्र पर वह पवन जो प्राय एक ही दिशा विशेष से चलती रहती हैं. सनातनी पवन कहलाती है। 

 

पुर्गा (Purga)

  • टुण्ड्रा प्रदेश में अलास्का व साइबेरिया क्षेत्र में प्रचण्ड हिम झझावात या बर्फानी तूफान जो प्राय उत्तर-पश्चिम दिशा से आते हैं पुर्गा कहलाते हैं। 

 

सैमून (Samoon)

  • ईरान में प्रवाहित होने वाली फोहन के प्रकार की उष्ण शुष्क और अवरोही पवन को सैमून कहते हैं। 

 

रेतीला तूफान (Sand Storm)

  • मरुस्थल अथवा अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली आँधी, जिसके कारण प्राय भू-पृष्ठ पर तथा लगभग 15 मीटर ऊपर तक सघन धूलि और रेत कणों के मेघ उडते हैं इसमें उड़ने वाली बालू का अपरदन प्रभाव अत्यधिक होता है। 

 

सीस्तान (Seistan)

  • पूर्वी ईरान के सीस्तान प्रान्त में ग्रीष्मकाल में प्रवाहित होने वाली तीव्र उत्तरी पवन. जो कभी-कभी 110 किमी प्रति घण्टा की चाल से चलती है, को सीस्तान कहते हैं इसे 120 दिन की पवन भी कहा जाता है। 

 Visvh Ki Pramukh Hawayen

सिमून (Simoon)

  • सहारा तथा अरब के मरुस्थलीय भागों में बसन्त और ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली उष्ण, शुष्क, दमघोटू पवन अथवा वातावरण को सिमून कहते हैं इन पवनों के साथ सामान्यतः रेत की घनी संहतियाँ उड़ती हैं जिसके कारण दृश्यता कम या बिल्कुल समाप्त हो जाती है कभी कभी तो इसके मार्ग में पड़ने वाले बालू टिब्बों की आकृतियाँ भी बदल जाती हैं। 

 

सिरोको (Sirocco or Seirocco) 

  • सहारा मरुस्थल से उत्तरी अफ्रीका, सिसली तथा दक्षिणी इटली से गुजरने वाली अत्यधिक आर्द्र या काफी शुष्क एवं उष्ण दक्षिणी या दक्षिणी-पूर्वी पवन को सिरोको कहते हैं. यह भूमध्य सागर से पूर्व दिशा को जाने वाले अवदाबों से पहले चलती हैं तथा मरुस्थल से चलने के कारण प्रारम्भ में वह शुष्क होती हैं और इटली पहुँचते-पहुँचते पर्याप्त नम हो जाती हैं। 

 

दक्षिणी बूस्टर (Southern Burster) 

  • न्यू साउथ वेल्स और आस्ट्रेलिया में प्रवाहित होने वाली प्रचण्ड शुष्क पवन जो यहाँ के तापमान को काफी गिरा देते हैं. इनके अन्तर्गत ध्रुवीय वायुराशियाँ सामान्य तथा गर्म क्षेत्रों में प्रवेश कर जाती हैं। 

 

शामल (Shamal)

  • इराक ईरान और अरब के मरुस्थलीय क्षेत्र में गर्म, शुष्क और रेतीली पवनें जो उत्तर व उत्तर- पश्चिम से चलती हैं ये पवनें जून और जुलाई में निरन्तर चलती हैं इनकी गति 50 किमी प्रति घण्टा होती है इनके द्वारा जुलाई में रेतीले तूफान आते हैं बगदाद में हर वर्ष 5 या इससे अधिक रेतीले तूफान इन्हीं पवनों के द्वारा आ जाते हैं। 

 

तूफान (Storm)

  • वायुमण्डल में उत्पन्न अत्यधिक तीव्र विक्षोभ. जिसका प्रभाव विशेषतः समुद्र पर अधिक पड़ता है यह कई प्रकार का हो सकता है, जैसे-तडित तूफान, वर्षा तूफान, ओलों का तूफान, बालू का तूफान तथा धूलि तूफान। 

 

संचित वात (Stowed Winds)

  • वे पवनें, जो पर्वतों से अवरुद्ध होकर दर्रों तथा उच्च पठारों पर तीव्र वेग से बहती हैं। 

 

सुमात्रा (Sumatra) 

  • मलक्का जल संयोजी क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली रेखीय चंडवात, जो दक्षिण-पश्चिमी मानसून की अवधि ने साधारणतया रात्रि के समय अचानक बहने लगती है और तड़ित तूफानों (Thunder Storms) का रूप धारण कर लेती है। 

 

टालविण्ड (Talwind)

  • वह घाटी पवन जो घाटी में अथवा पर्वत के पार्श्व पर ऊपर की ओर चल रही है।

 

टेम्पोरल्स (Temporales)

  • एक प्रकार की कालिक पवन (मानसून पवन) जो दक्षिण पश्चिम से तीव्र वेग के साथ ग्रीष्मकाल में मध्य अमरीका के प्रशान्त महासागरीय तट पर चलती है। 

 

तड़ित झंझावात (Thunder Storm)

  • वह तूफान जिसके साथ आकाश में बिजली चमकती है, बादल गरजते हैं, भारी वर्षा होती है तथा कभी-कभी ओले पड़ते हैं. यह उस समय आता है, जब भूमि बहुत गर्म हो जाती है और वायु संवहनीय रूप से ऊपर उठती है और अस्थिरता की चरम दशाएँ उत्पन्न हो जाती है तथा आसमान पर कपासी वर्षी मेघ छा जाते हैं। 

 

टॉरनेडो (Tornado)

  • ग्रीष्म काल के प्रारम्भ में एवं बसन्त ऋतु में मिसीसिपी बेसिन में आने वाला प्रचण्ड विनाशकारी वातावर्त (Whirl wind) जो किसी प्रबल निम्न दाब केन्द्र के चतुर्दिक बनता है. इसमें हवाएँ 320 किमी प्रति घण्टा के वेग से चलती हैं और गहरे रंग के कीपाकार मेघ आकाश में छा जाते हैं, जिनसे गरज के साथ वर्षा होती है. इसके साथ निम्न दाब की एक द्रोणी होती है. जिसमें उत्तर से शीत और दक्षिण से कोष्णनम हवाएँ परस्पर मिलती हैं. स्थानीय तापन से हवाएँ तेजी से ऊपर उठने लगती हैं तथा क्षण भंगुर तूफान का रूप धारण कर लेती है, इसका व्यास 100 मीटर या इससे कम होता है इसे न् मैक्सिको की खाड़ी में हरीकेन, चीन, जापान में फिलीपाइन्स में टाइफून और आस्ट्रेलिया के उत्तरी-पश्चिमी भाग में विली-विली कहते हैं। 

 व्यापारिक पवन (Trade Wind)

  • उपोष्ण उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्यरेखीय प्र निम्न दाब क्षेत्र की ओर चलने वाली हवाएँ जो उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तर-पूर्व और दक्षिणी गोलार्द्ध में दक्षिण-पूर्व दिशाओं से चलती हैं इसीलिए इन पवनों को उत्तरी-पूर्वी तथा दक्षिणी-पूर्वी व्यापारिक पवनें कहते हैं


उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात (Tropical Cyclone)-

  • उष्ण कटिबन्धीय प्रदेशों में महासागरों के पश्चिमी भाग में उत्पन्न होने वाला छोटा, परन्तु तीव्र तूफानी दशाओं वाले वायुमण्डलीय निम्न दाब को उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात कहते हैं इसके केन्द्र में एक शान्त (Calm) क्षेत्र पाया जाता है, जिसे तूफान नेत्र (Eye of the storm) कहते हैं इसके मध्य में बहुत ही अल्प दाब होता है और केन्द्र के चतुर्दिक पवनों का एक प्रबल चक्रवाती परिसंचलन पाया जाता है. इसमें पवनों की गति 112-128 किमी प्रति घण्टा रहती है, किन्तु यह गति कभी-कभी 160 किमी प्रति घण्टा तक पहुँच जाती है, जो क्षेत्र तूफान के मार्ग में आते हैं. उनमें 24 घण्टों में 5 इंच तक वर्षा होती है.

 

  • ये तूफान आर्थिक जीवन को भयंकर क्षति पहुँचाते हैं. इन तूफानों के पृथक् पृथक् क्षेत्रों में अलग-अलग नाम हैं. इन्हें पश्चिमी प्रशान्त महासागरीय क्षेत्र में टाइफून, पश्चिमी अटलांटिक महासागरीय क्षेत्र में हरीकेन और आस्ट्रेलिया के उत्तरी-पश्चिमी भाग में विली-विली, हिन्द महासागरीय क्षेत्र में साइक्लोन ( चक्रवात) कहते हैं. इन्हें उष्ण कटिबन्धीय परिभ्रामी तूफान (Tro pical Revolving Storm) भी कहते हैं.

 

टाइफून (Typhoon)

  • पश्चिमी प्रशान्त महासागर के तटीय क्षेत्र और चीन सागर क्षेत्र में आने वाले लघु प्रबल एवं भ्रमिल उष्ण कटिबन्धीय तूफान को टाइफून कहते है.

 

विरासेन (Virazon) 

  • पेरू तथा चिली के पश्चिमी तटों पर चलने वाली समुद्री समीर को विरासेन कहते हैं। 

 

पछुआ या पश्चिमी पवनें (Wester lies)-

  • 35° से 65° उत्तरी व दक्षिणी अक्षांशों के मध्य उपोष्ण उच्च दाब पेटी से शीतोष्ण निम्न दाब कटिबन्ध की ओर चलने वाली पवनें जो उत्तरी गोलार्द्ध में दक्षिणी पश्चिमी दिशा से तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में उत्तर-पश्चिम दिशा से चलती हैं.

 

वातावर्त (Whirl Wind)

  • स्थानीय तापन तथा ऊपर उठने वाली संवहनीय वायु धाराओं के कारण उत्पन्न तीव्र गति से घूमने वाला एक लघु वात स्तम्भ कभी कभी बहुत होता है. इसके मध्य में एक निम्न दाब क्षेत्र पाया जाता है. रेतीले मरुस्थलों में यह धूलित तूफान का रूप धारण कर लेता है.

 

विलिवाव (Williwaw)

  • मैगेलन के जल संयोजी में सतह रूप से चलने वाली प्रचण्ड पश्चिमी पवन को विलिवाव कहते हैं। 

 

विलि-विलि (Willy Willy)

  • आस्ट्रेलिया के उत्तरी-पश्चिमी तट के समीप उत्पन्न होने वाले उष्ण कटिबन्धीय तीव्र तूफानों को विलि-विलि कहा जाता है। 

 

पवन (Wind)

  • धरातल के समानान्तर गतिशील वायु, जिसकी गति एवं दिशा निश्चित नहीं होती, पवन (Wind) कहलाती है।

 

जोन्डा (Zonda)

  • अर्जेन्टीना में कोष्ण शुष्क पवन जो पश्चिम में एण्डीज पर्वत मालाओं से नीचे मैदानों की ओर चलती है इसे शीत फॉन (Winter Foehn) भी कहते हैं.

 

Also Read....








 


Hindi 3 Marker Question With Answer

MPPSC Pe Study Material

MP GK in Hindi


 

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.