विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) 20 मार्च
विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) 20 मार्च
विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) कब मनाया जाता है ?
- प्रतिवर्ष 20 मार्च
विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) का प्रथम बार आयोजन कब हुआ था ?
- 2010
गौरैया कहाँ का राजकीय पक्षी है ?
- वर्ष 2012 में दिल्ली सरकार ने गौरैया को दिल्ली का राजकीय पक्षी घोषित किया.
विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) आयोजन के उद्देश्य
- इस दिवस का आयोजन आम लोगों में गौरैया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है। इसके अलावा शहरी वातावरण में रहने वाले आम पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी इस दिवस को मनाने का एक उद्देश्य है। गौरैया की लगातार कम होती जा रही तादाद के मद्देनज़र वर्ष 2010 में पहली बार यह दिवस मनाया गया था।
गौरैया के बारे में अन्य बातें
- ब्रिटेन की 'रॉयल सोसायटी ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ बर्ड्स' ने भारत से लेकर विश्व के विभिन्न हिस्सों में अनुसंधानकर्त्ताओं द्वारा किये गए अध्ययनों के आधार पर गौरैया को 'रेड लिस्ट' में शामिल किया है।
- गौरैया की संख्या में यह कमी शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में देखी गई है। गौरैया 'पासेराडेई' परिवार की सदस्य है।
- दुनिया भर में गौरैया की 26 प्रजातियाँ हैं, जिसमें से 5 भारत में पाई जाती हैं।
Also Read...
Post a Comment