पूर्णविराम का अर्थ एवं उदाहरण | Full Stop Definition in Hindi

पूर्णविराम का अर्थ एवं उदाहरण 

पूर्णविराम का अर्थ एवं उदाहरण | Full Stop Definition in Hindi


 पूर्णविराम का अर्थ

  • पूर्णविराम का अर्थ हैपूरी तरह रुकना या ठहरना। सामान्यतः जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रूप ले लेविचार के तार एकदम टूट जायेंवहाँ पूर्णविराम का प्रयोग होता है।


पूर्णविराम  उदाहरण 

  • यह घोड़ा है। 
  • वह लड़का है। 
  • मैं आदमी हूँ। 
  • तुम जा रहे हो । 

इन वाक्यों में सभी एक-दूसरे से स्वतन्त्र हैं। सबके विचार अपने में पूर्ण हैं। ऐसी स्थिति में प्रत्येक वाक्य के अन्त में पूर्णविराम लगना चाहिए। संक्षेप मेंप्रत्येक वाक्य की समाप्ति पर पूर्णविराम का प्रयोग होता है।


वाक्यांशों के अन्त में पूर्णविराम का प्रयोग  

कभी कभी किसी व्यक्ति या वस्तु का सजीव वर्णन करते समय वाक्यांशों के अन्त में पूर्णविराम का प्रयोग होता है । 

जैसे-

  • गोरा रंग ।
  • गालों पर कश्मीरी सेब की झलक सिर के बाल न अधिक बड़ेन अधिक छोटे ।
  • कानों के पास बालों में कुछ सफेदी ।
  • पानीदार बड़ी-बड़ी आँखें चौड़ा माथा ।

 

यहाँ व्यक्ति की मुखमुद्रा का बड़ा ही सजीव चित्र कुछ चुने हुए शब्दों तथा वाक्यांशों में खींचा गया है। प्रत्येक वाक्यांश अपने में पूर्ण और स्वतन्त्र है। ऐसी स्थिति में पूर्णविराम का प्रयोग उचित ही है।


Hindi Grammar With Details in Hindi

No comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.