मच्छर के काटने से खुजली क्यों होती है | मच्छर के काटने से क्या होता है | Mosquito Fact in Hindi
मच्छर के काटने से हमें खुजली क्यों होती है मच्छर के काटने से क्या होता है
मच्छर के काटने से खुजली क्यों होती है , मच्छर के काटने से क्या होता है ?
- अक्सर हम देखते हैं कि मच्छर के काटने के बाद हमें खुजली होने लगती है, दरअसल मच्छर जब हमे काटता है तो हमारी स्किन में छेद हो जाता है जिससे रक्त वाहिका प्रभावित होती है, खून निकलने पर बहुत ही जल्दी इंसान के शरीर में रक्त का थक्का जम जाता है जिससे मच्छर को खून पीने में परेशानी आती , इस समस्या से निजात पाने के लिए मच्छर जब इंसान को काटते हैं तो वे हमारे शरीर में कुछ लार छोड़ते है, इस लार में थक्कारोधी रसायन होता है जिसके कारण रक्त का थक्का बनने में थोड़ा समय लगता है और मच्छर आसानी से हमारे शरीर का खून पीते रहता है।
हिस्टामिन का मच्छर के काटने से क्या संबंध है ? Mosquito Fact in Hindi
- इस रसायन के शरीर में प्रवेश करने पर खुजली होती है और वो जगह लाल हो जाती है। इस रसायन के साइड इफेक्ट से बचने में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता हमारी मदद करती है। इस रोग प्रतिरोधक क्षमता को हिस्टामिन के नाम से जाना जाता है जो एक कंपाउंड रिलीज करती है। यह कंपाउंड शरीर के अंदर मौजूद व्हाइट ब्लड सेल्स को प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचाकर उस प्रोटीन से लड़ने में मदद करता है। हिस्टामिन नाम के इस कंपाउंड की वजह से भी व्यक्ति को खुजली और सूजन महसूस होती है।यही कारण है कि मच्छर के काटने पर हमें खुजली होती है।
- मच्छर के काटने पर शरीर की वो जगह बेहद संवेदनशील हो जाती है और बार-बार खुजली करने से वहाँ की त्वचा पर सूजन या इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है।
मच्छर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- ऐसा माना जाता है कि काटने का कार्य केवल मादा मच्छर ही करती है नर मच्छर नहीं ।
- मादा मच्छर एक वक्त में करीब 300 अंडे देती है।
- मच्छरों को तुलसी के पत्ते, लेवेंडर, गेंदे के फूल और लहसुन की महक पसंद नहीं होती। ऐसी चीजें जिसमें से नींबू जैसी खुशबू आती है इससे मच्छर दूर रहना ही पसंद करते हैं।
Post a Comment