नागरिक समाज विवेचना की समसामयिक सार्थकता | Contemporary Meaning of Civil Society Discussion
नागरिक समाज विवेचना की समसामयिक सार्थकताContemporary Meaning of Civil Society Discussion
हाल में नागरिक समाज नए उत्साह और अन्तर्दृष्टि के साथ राजनीतिक सिद्धान्त में फिर से उभरा है। सुदिप्त कविराज और सुनील खिलनानी ने नागरिक समाज के बारे में अपनी नई पुस्तक में समसामयिक विचार-विमर्श में तीन सूत्रों का उल्लेख किया है:
सुदिप्त कविराज और सुनील खिलनानी ने नागरिक समाज के बारे में विचार
एक:
- पूर्व सोवियत संघ तथा पूर्वी यूरोप की अब तक की साम्यवादी प्रणालियों ने अपने वैधानिक अधिकार क्षेत्र को और राज्य संस्थाओं के प्रभावी नियंत्रण, जैसे अफसरशाही के नियंत्रण को लगभग क्षेत्रों पर बढ़ा लिया है। उन साम्यवादी व्यवस्था वाले राज्यों के समाप्त हो जाने के बाद राज्य के वैधानिक अधिकार क्षेत्र के बाहर नागरिक समाज की संस्थाओं की प्रगति को प्रोत्साहित करने में आवश्यकता के बारे में तर्क दिया गया।"
दोः
- वामपंथी राजनीतिक विचार की कम से कम प्रवृत्तियाँ नागरिक समाज के विचार को पुनर्जीवित करने के लिए उत्सुक रही हैं सोवियत प्रयोग तथा समाजवाद के विचार के प्रति निरूत्साह के कारण लोकतंत्र के विचार के प्रति निरुत्साह के कारण लोकतंत्र के विचार में कुछ मूलभूत परिवर्तन लाने और नागरिक समाज के विश्लेषण को फिर से शुरु करने की ओर भी ध्यान गया। थैचर रीगन शासनकाल के दौरान नव-कंजरवेटिव प्रतिक्रिया के वर्षों के दौरान कल्याणकारी राज्य की ओर वापस लौटने के विचार ने ब्रिटिश बहुलवादी परम्परा की भावना को ओर आगे बढ़ाया। "पूँजीवादी पर मानवीकरण की स्थिति का मुकाबला करने के लिए नागरिक समाज में गैर राज्य संगठनों की संघात्मक पहल” को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया गया।
तीनः
- पश्चिमी देशों में नए सामाजिक आन्दोलनों (नारीवाद, पर्यावरणवाद) आदि के बारे में वर्तमान चिंतन का नागरिक समाज की विवेचन से कविराज तथा खिलनानी के शब्दों में "संघीय तर्कों तथा विचारों तथा नऐ सामाजिक आन्दोलनों के बीच सुदृढ़ समानता है जो कि श्रेष्ठ श्रमिक वर्ग आन्दोलनों से हितों और रूपों की दृष्टि से बिल्कुल भिन्न हैं, मूल लोकतान्त्रिक आकांक्षाओं के वाहक हैं। "
तीसरी दुनिया के देशों में नागरिक समाज विकास प्रशासन के क्षेत्र में ग़ैर राजकीय क्षेत्रों (गैर सरकारी संगठनों तथा सामुदायिक संगठनों) को लाने के लिए विश्व बैंक जैसी अन्तर्राष्ट्रीय दाता एजेन्सियों का उपभोग करने में लगे हुए हैं। भारत जैसे देशों में भी नागरिक समाज को सामाजिक परिवर्तनों के माध्यम से परम्परागत दलगत राजनीति की भूमिका तथा क्षमता के बारे में निराशा की भावना से निकलकर लोकतंत्र को व्यापक तथा गहरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
नागरिक समाज (सिविल सोयसायटी) विषय सूची-
सिविल सोसाइटी (नागरिक समाज) का अर्थ , प्रकृति और परिभाषा
लोकतंत्र और नागरिक समाज (सिविल सोसायटी)
नागरिक समाज (सिविल सोसायटी) और राज्य
नागरिक समाज (सिविल सोसायटी) अवधारणीकरण- प्रमुख अंशदाता
श्रेष्ठ राजनीतिक अर्थशास्त्री
हेजलः नागरिक समाज (सिविल सोसायटी) और राज्य
नागरिक समाज (सिविल सोसायटी) के बारे में मार्क्स के विचार
नागरिक समाज (सिविल सोसायटी) के बारे में ग्रामस्की के विचार
नागरिक समाज विवेचना की समसामयिक सार्थकता
Post a Comment