उषा किरण योजना क्या है | USHA Kiran Yojna Details in Hindi
उषा किरण योजना क्या हैUSHA Kiran Yojna Details in Hindi
उषा किरण योजना क्या है ?
- उषा किरण योजना अंतर्गत (घरेलू हिंसा) से पीड़ित महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 नियम 2006 के तहत् यानि ऐसा कार्य या हरकत जो किसी पीड़ित महिला एवं बच्चों (18 वर्ष से कम के बालक एवं बालिका) के स्वास्थ्य, सुरक्षा, जीवन को खतरा/संकट की स्थिति, आर्थिक नुकसान, क्षति जो असहनीय हो तथा जिससे महिला व बच्चे दुखी व अपमानित होते हो।
- इसके तहत् शारीरिक हिंसा, मौखिक व भावनात्मक हिंसा, लैगिक व आर्थिक हिंसा य धमकी देना आदि महिलाओं एवं विपेक्षी परिवारो को कार्यालय मे काउंसलिंग के लिये बुलाया जाता है एवं दोनो परिवारो को समझाइस दी जाती है एवं दोनो परिवारो को घरेलू विवाद और संबंधी समझौता कराया जाता है। यदि उक्त समझाइस देने पर भी समझौता नहीं हो पाता है तो उक्त शिकायतों को डी.आई.आर. भरने एवं न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए संबंधित परियोजना कार्यालय को प्रेषित किया जाता है।
FAQ
उषा किरण योजना किस विभाग से संबन्धित है?
उषा किरण योजना योजना कब से प्रारंभ की गयी थी ?
- उषा किरण योजना मध्य प्रदेश की राज्य प्रवर्तित योजना है जिसे 2007 (2007-04-01) में प्रारम्भ किया गया था ।
उषा किरण योजना का उद्येश्य क्या है
- परिवार में महिलाओं एवं उनके बच्चो के विरुद्ध हिंसा, शारीरिक, यौनिक, मानसिक, भावनात्मक, आर्थिक धमकियां, ज़बरदस्ती या मनमाने तरीक़े से स्वतंत्रता का हनन हो, चाहे वह घर में हो या सार्वजनिक स्थान पर। इन सबसे संरक्षण एवं सहायता के लिये प्रदेश सरकार ने \"उषा किरण योजना” प्रारम्भ की है।
- घरेलु हिंसा के विरुद्ध संरक्षण एवं सहायता प्रदान करना. घरेलु हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 नियम 2006 का क्रियान्वयन करवाना.
उषा किरण योजना आवश्यक शर्ते
- घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं एवं बच्चे। ( 18 साल से कम उम्र के)
- लाभार्थी वर्ग- महिला ,शिशु
- लाभ की श्रेणी-Urban and Rural
उषा किरण योजना आवेदन कहाँ करें?
- परियोजना अधिकारी कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय
मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख योजनाएँ
MP Govt. Major Schemes in Hindi
राज्य लोक सेवा ( MPPSC), संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की परीक्षा पर सफलता पर पुरस्कार योजना
मध्य प्रदेश में ऊर्जा से संबन्धित योजनाएँ
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर योजनाएं
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर योजनाएं
Post a Comment