औषधियों का दुरूपयोग व इसकी रोकथाम |मादक द्रव्य दुरूपयोग क्या है |Drug abuse and its prevention
औषधियों का दुरूपयोग व इसकी रोकथाम
औषधियों का दुरूपयोग व इसकी रोकथाम
- औषधि एक रासायनिक पदार्थ है जोकि हमारे शरीर व मस्तिष्क के कार्य पथ में परिवर्तन करता है। जब फार्मास्यूटिकल निर्मिति प्राकृतिक पदार्थ का उपयोग मुख्यतया किसी व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक कार्य में परिवर्तन के लिये किया जाता है तो उसे औषध (drug) कहते हैं.
मादक द्रव्य दुरूपयोग क्या है
- जब मादक द्रव्य किसी रोग के इलाज में (शारीरिक व मानसिक) में प्रयोग की जाती है। तो उन्हें औषध प्रयोग या उपचरार्थ या चिकित्सार्थ औषध (therapeutic drugs) कहते हैं.
- मादक द्रव्य दुरूपयोग तब होता है जब औषधि बिना चिकित्सकीय आवश्यकता के ली जाती है। विशेषकर जब इसकी मात्रा, शक्ति, बारम्बारता व लेने का तरीका वैयक्तिक, शारीरिक व मानसिक कार्य क्षमता में क्षति का कारण बनाता है।
- खाँसी के शर्बत, दर्दनाशक (pain killer) व प्रशान्तक (tranquillizers) कुछ सामान्य औषधियाँ हैं जिनका बहुधा दुरूपयोग होता है। विशेष रसायनों, जिनका कोई औषधीय लाभ नहीं है। जैसे ग्लू (glue) व विलायकों को सूंघना भी औषधि दुरूपयोग के अन्तर्गत आता है। औषधि दुरूपयोग की सीमा ली जा रही औषधि की गुणवत्ता, बारम्बारता व इसके उपभोग कर निर्भर करती है । औषधि दुरूपयोग के कई गंभीर शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्परिणाम हैं।
मादक द्रव्य के दुरूपयोग ( नशे की लत ) के क्या प्रभाव है?
मादक द्रव्य दुरूपयोग के कई अल्पकालिक व दीर्घकालिक हानिकर प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ते हैं।
मादक द्रव्य दुरूपयोग के अल्पकालिक प्रभाव ( Short-term effects ) :
- ये प्रभाव नशा लेने के तुरन्त बाद या कुछ मिनट बाद दृष्टिगोचर हो जाते हैं। इन प्रभावों के अन्तर्गत तंदुरूस्ती का अनुभव व आनन्ददायक उनींदापन आदि आते हैं ।
मादक द्रव्य दुरूपयोग के दीर्घकालिक प्रभाव (Long-term effect)
- अनवरत एवं अत्यधिक मात्रा में दीर्घकाल तक नशा लेने से शारीरिक व मानसिक क्षति व रूग्णता उत्पन्न हो सकती है। इसके अन्तर्गत शैक्षिक, रोजगार संबंधी, आपसी संबंधों में असफलताएं, आर्थिक क्षति, यौन रोगों के संक्रमण का अधिक भय व मोटर दुर्घटनाएं आती हैं। नशे के आदी व्यक्ति केवल नशे की अगली खुराक के विषय में ही चिन्तन करते हैं। ये इसे पाने के लिये चोरी या हत्या कुछ भी कर सकते हैं।
विषय सूची
Post a Comment